बीकानेर। गांधी नगर पत्रकार कॉलोनी तथा स्वर्ण जयंती पत्रकार कॉलोनी में मूलभूत समस्याओं का ज्ञापन जिला कलक्टर व नगर विकास न्यास अध्यक्ष को पत्रकारों ने सौंपा। वरिष्ठ पत्रकार संतोष जैन ने जिला कलक्टर को ज्ञापन देते हुए बताया कि वेटरनरी यूनिवर्सिटी रोड पर गांधी नगर क्षेत्र के निकट नगर विकास न्यास की ओर से विकसित पत्रकार कॉलोनी के नजदीक इंडेन गैस गोदाम है जो फ्लेम गैस एजेंसी से सम्बन्धित है। यह कॉलोनी पूरी तरह आबाद है और साथ ही गांधीनगर, करणीनगर, कैलाशपुरी आदि सघन आबादी वाले क्षेत्र से यह गैस गोदाम सटा हुआ है। जैन ने बताया कि इसके साथ ही पटवार भवन भी है जहां शादी-समारोह होते रहते हैं और ऐसे रिहायशी क्षेत्र में गैस गोदाम की मौजूदगी से हादसे की संभावना प्रबल रहती है। पत्रकार बृजमोहन आचार्य ने बताया कि हाल ही में सोनगिरि कुए क्षेत्र में हुए हादसे के बाद क्षेत्रवासी काफी सहमे हुए हैं। कई बार सिलेण्डरों से लदे ट्रक अनलोडिंग की प्रतीक्षा में रातभर खड़े रहते हैं। ऐसी स्थिति में कोई भी सिलेण्डर कभी भी लीक हो सकता है और बड़ी दुर्घटना घटित हो सकती है। उक्त ज्ञापन लेते हुए जिला कलक्टर ने सम्बन्धित अधिकारी को कार्यवाही करने के निर्देश दिए तथा पत्रकारों से शीघ्र ही समस्या समाधान का आश्वासन दिया। वहीं बीकानेर प्रेस क्लब अध्यक्ष सुरेश बोड़ा ने नगर विकास न्यास अध्यक्ष महावीर रांका को गांधी कॉलोनी क्षेत्र में रोड लाइट तथा स्वर्ण जयंती योजना स्थित पत्रकार कॉलोनी में हाइटेंशन लाइन को हटवाने, गड्ढे भरवाकर सड़कें दुरुस्त करवाने तथा मूलभूत सुविधाओं के सम्बन्ध में ज्ञापन सौंपा। बोड़ा ने न्यास अध्यक्ष रांका को बताया कि स्वर्ण जयंती में प्रारंभ से ही यह समस्या बरकरार है जिसका समाधान अतिशीघ्र करवाया जाए।
मूलभूत सुविधाएं अवश्य मिलेगी
स्वर्ण जयंती योजना स्थित पत्रकार कॉलोनी में पानी, बिजली सड़क गड्ढे भरने हाइटेंशन लाइन आदि की समस्याओं के ज्ञापन पर न्यास अध्यक्ष महावीर रांका ने कहा कि मूलभूत सुविधाएं अवश्य दी जाएगी साथ ही मौकास्थल पर पहुंच कर अन्य समस्याओं का भी निस्तारण किया जाएगा।
पत्रकारों की मांगी सूची
बीकानेर प्रेस क्लब द्वारा भूखंड से वंचित पत्रकारों को प्लॉट दिलाने की मांग पर न्यास अध्यक्ष रांका ने वंचित पत्रकारों की सूची मांगी तथा कमेटी बिठा कर इस पर उचित कदम उठाने की भी बात कही।
यह रहे उपस्थित
ज्ञापन देने वालों में दीपचन्द सांखला, प्रकाश पुगलिया, के.के. गौड़, अपर्णेश गोस्वामी, हनुमान चारण, भवानी जोशी, रमजान मुगल, विक्रम जागरवाल, पवन भोजक, शिव भादाणी, रवि पुगलिया, ओम दैया, सुमित व्यास, मोहम्मद अली, अजीज भुट्टा, मोहन थानवी, जितेन्द्र व्यास, राजेशरतन व्यास, गिरिराज भादाणी, रामरतन मोदी, महेन्द्र मेहरा, अनिल रावत, आर.सी. सिरोही, राजेश छंगाणी, पवन व्यास, नौशाद अली, मनीष सिंघल, विवेक आहुजा, के. कुमार आहुजा, मधुप गोस्वामी तथा नारायण बाबू सहित अनेक पत्रकार उपस्थित रहे।