पूर्व राष्ट्रपति और महान वैज्ञानिक कलाम को श्रृद्धांजलि अर्पित
बीकानेर । भारत के पूर्व राष्ट्रपति और महान वैज्ञानिक श्री ए.पी.जी अब्दुल कलाम साहब की पुण्यतिथि पर मदरसा सुलेमानिया में एक विचार गोष्ठी का आयोजन करके उन्हें खिराजे अकीदत/श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।
बच्चों से लगाव रखने वाले कलाम साहब की पुण्यतिथि पर यु.आई. टी. अध्यक्ष महावीर रांका ने मदरसे के बच्चों के लिए बड़ा वाटर कूलर लगाने की घोषणा की। इस अवसर पर पत्रकारों ने भी डॉ. कलाम को श्रृद्धा सुमन अर्पित किये।
इस अवसर पर मुख्यव्क़्ता डॉ.गौरव बिस्सा ने कलाम साहब के जीवन पर प्रकाश डाला । उन्होंने कहा की कलाम साहब एक महान पुरुष थे और उन्होंने अपना जीवन देश की भलाई के लिए हमेसा कार्य किया।उन्होंने मदरसा के बच्चो से कहा की आप भी कलाम साहब के बताये मार्ग पर चले।क्यों की कलाम साहब को बच्चो से बेहद लगाव था।उन्होंने कलाम साहब के बचपन से लेकर राष्ट्रपति तक के जीवन पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर बीजेपी जिला अध्यक्ष सत्यप्रकाश आचार्य ,यु आई टी अध्यक्ष महावीर रांका,नगर निगम महापौर नारायण चोपड़ा,मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मुमताज अली भाटी,पूर्व बीजेपी जिला अध्यक्ष विजय आचार्य ,बीजेपी महामंत्री मोहन सुराणा,पाबुदान सिंह ने भी अपने विचार रखकर कलाम साहब को श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर बीजेपी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओ ने अपनी और से कलाम साहब् को श्रद्धांजलि अर्पित की।
मंच का सचालन मोहम्मद रमजान अब्बासी ने किया और धन्यवाद सलीम जोइया ने दिया।