अमित शाह के आगमन की तैयारियां, सभा स्थल का सुरक्षा एजेंसियों के साथ लिया जायजा
OmExpress News / Bikaner News / भारतीय जनता पार्टी शहर जिलाध्यक्ष डॉ सत्यप्रकाश आचार्य की अध्यक्षता में प्रभारी महेंद्र सिंह सोढ़ी ने आज माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह जी के 4 अक्टूम्बर को बीकानेर आगमन को लेकर शहर मंडल अध्यक्षों, मोर्चा अध्यक्षो, की बैठक वृंदावन होटल में रखी गई। Bikaner News
प्रभारी महेंद्र सिंह सोढ़ी ने अनुसूचित जाति सम्मेलन मेडिकल कॉलेज मैदान में ज्यादा से ज्यादा संख्या में आमजन को सम्मेलन में लाने की बात कही, शक्ति केंद्र संयोजक बैठक में सभी शक्ति केंद्र से ऊपर के पदाधिकारियो को पार्क पैराडाइज भवन में उपस्थित रहना है।
भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह जी 4 अक्टूम्बर को अनुसूचित जाति सम्मेलन को मेडिकल कॉलेज मैदान में संबोधित करेंगे जिसको लेकर आज भाजपा जिला प्रभारी महेंद्र सिंह सोढ़ी,जिलाध्यक्ष सत्यप्रकाश आचार्य,महापौर नारायण चौपड़ा,महामंत्री मोहन सुराणा,दाऊलाल हर्ष,पाबूदान सिंह,प्रवक्ता मनीष सोनी,कोषाध्यक्ष शिवजी अग्रवाल, ने सुरक्षा अधिकारियो के साथ मेडिकल कॉलेज मैदान में लग रहे टेंट का निरीक्षण किया व गाड़िया पार्किंग,आमजन के एंट्री निकासी को लेकर चर्चा हुई। Bikaner News
भरतनाट्म की बाल कलाकारों ने कला से दिया मतदाता जागरूकता का संदेश – Bikaner News
चैन्नई की सुप्रसिद्ध कलाकार तथा तमिलनाडू का कला शिरोमणी सम्मान से सम्मानित भरतनाट्यम की कलाकार सुश्री कृपा व श्रद्धा व्यास ने सोमवार को सूचना केन्द्र के पाठकों से रूबरू हुई तथा भरत नाट्यम नृत्य की संक्षिप्त प्रस्तुति के साथ मतदाता जागरूकता का संदेश दिया वहीं इस प्राचीन कला के बारे में बताया। बालिकाओं को सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के उप निदेशक विकास हर्ष, लेखाकार हेमंत व्यास व वरिष्ठ छायाकार चन्द्र जोशी ने स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया।
विधान सभा चुनाव 2018 में पहली बार मतदान करने को आतुर सुश्री कृपा व्यास ने बताया कि लोकतंत्र में चुनाव महत्वपूर्ण होता है। युवाओं को चुनाव में अधिकाधिक भागीदारी निभानी चाहिए । उन्होंने बताया कि राजस्थान विशेषकर बीकानेर का खान-पान, लोगों की आत्मीयता व सम्मान की भावना उन्हें अच्छी लगी। पांच शताब्दी से अधिक प्राचीन इस शहर में आगामी माह में होने वाले लोकतंत्र के उत्सव ’’चुनाव’’ में युवा सद्भाव शांति, उत्साह के साथ भागीदारी निभाएं। विशेषकर युवतियों व महिलाओं को चुनाव में अपने मताधिकार का उपयोग अवश्य करना चाहिए। Bikaner News
दोनों बालिकाओं ने सूचना केन्द्र की पाठकों से प्रश्नोत्तरी करते हुए बताया कि भरत नाट्यम् दक्षिण भारत की शास्त्रीय नृत्य शैली है। यह भरत मुनि के नाट्य शास्त्र (जो ईसा से 400 वर्ष पूर्व) पर आधारित है। यह अभिनय व नृत्य व भक्तिमय रचना प्रमुख हाती है। नृत्य में भाव, ताल और राग तीनों की प्रस्तुति होती है। नृत्य में भाव भंगिमाओं, पद् व हस्त मुद्राओं, नयनों आदि के माध्यम से विभिन्न रसों को साक्षात् किया जाता है। Bikaner News
इन्हीं बालिकाओं ने रविवार को धरणीधर रंगमंच पर अपने कार्यक्रम की प्रस्तुति दी थी। प्रज्ञालय संस्थान व राजस्थानी युवा लेखक संघ की ओर से आयोजित कार्यक्रम में बालिकाओं व उनकी माता जयश्री उर्फ मंगला का भी सम्मान किया गया। राजस्थानी, हिन्दी, तमिल, फ्रेच, अंग्रेजी भाषाओं की जानकार इन बालिकाओं की प्रस्तुति की अनेक गणमान्य लोगों ने सराहना की तथा आशीर्वाद दिया। Bikaner News
राजकीय महाविद्यालय की शुरूआत होगी इसी सत्र, प्रधान जयवीरसिंह करेगें आर्थिक मदद
भाजपा कोलायत के महामंत्री एवं मीडिया प्रभारी डूंगरसिंह तेहनदेसर ने जानकारी देते हुए बताया कि कोलायत का राजकीय महाविद्यालय जिसको की पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी ने मुख्यमंत्री वसुन्धराराजे से अनुरोध कर प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी करते हुए राजकीय महाविद्यालय की घोषणा बीकानेर गौरव यात्रा के दौरान करवायी थी, को इसी सत्र से शुरू करने का मानस राजस्थान सरकार ने बनाया है। Bikaner News
कोलायत प्रधान जयवीरसिंह भाटी के अनुसार कोलायत के युवाओं को उच्च शिक्षा की महती आवश्यकताओं को देखते हुए राजकीय महाविद्यालय को इसी सत्र में शुरू किया जावेगा। महाविद्यालय में प्रथम वर्ष में 80 विद्यार्थियों का प्रवेश लिया जा सकता है और महाविद्यालय में हिन्दी साहित्य, इतिहास, लोक प्रशासन एवं भूगोल आदि विषयों का अध्ययन करवाया जावेगा।
डूंगरसिंह तेहनदेसर ने बताया कि जिन विद्यार्थियों के पास महाविद्यालय शुल्क भरने हेतु राशि नहीं है वे राशि भरने में अस्मर्थ है उनका शुल्क प्रधान जयवीरसिंह भाटी एवं समाजसेवी भाजपा नेता भूपसिंह भाटी के द्वारा भरा जावेगा।
राजकीय महाविद्यालय को इसी सत्र में शुरू करने पर भाजपा जिला मंत्री अजीतसिंह भाटी, करणाराम खारी, ओमप्रकाश गेदर, भाजयुमो अध्यक्ष नेमुसिंह ईन्दा, चतरसिंह राजपुरोहित, सुमेरसिंह नान्दड़ा, नरेश गर्ग, बलदेव गहलोत, पिकेंश माली, संजय पुरोहित, जेठुसिंह डुंगरास, गौवर्धन सैन, नरेन्द्र सैन, छेलूसिंह रावलोत, रविन्द्रसिंह खिन्दासर, समुन्द्रसिंह गोगड़ियावाला, श्रवण उपाध्याय सहित कोलायत के समस्त युवाओं ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी एवं मुख्यमंत्री वसुन्धराराजे जी का आभार व्यक्त किया है। Bikaner News
चिकित्सा शिविर में मरीजों की हुई जांच – Bikaner News
मुरलीधर व्यास कॉलोनी स्थित पैराडाइज डायग्नोस्टिक सेंटर पर शिविर के तीसरे दिन सोमवार को कई मरीज लाभान्वित हुए। सेंटर के संचालक यदुकुमार श्रीमाली ने बताया कि आज शिविर के तीसरे दिन डॉ. सागरमल शर्मा और डॉ. केदार शर्मा ने करीब 65 मरीजों की जांच कर स्वास्थय परामर्श दिया। शिविर में लिपिक प्रोफाइल, डायबिटिज, थायराइड, किडनी प्रोफाइल, विटामिन बी 12, विटामिन डी, टेस्टसटेरॉन की जांच की गई।
शिविर थॉयरोकेयर संस्थान द्वारा 5 अक्टूबर तक चलेगा। श्रीमाली ने बताया कि भैंरूबग्स आचार्य, शोयब, आदित्य, प्रवीण, राहुल, रोहित, लोकेश, गणेश और सनी आचार्य ने अपना सहयोग दिया।
निश्चित समय सीमा में गुणवत्ता के साथ पूर्ण हो विकास कार्य : मेघवाल
केन्द्रीय जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण एवं संसदीय कार्य राज्य मंत्राी अर्जुनराम मेघवाल ने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ सभी पात्रा व्यक्तियों को मिले तथा विभिन्न योजनाओं में होने वाले विकास कार्य निश्चित समय सीमा में पूर्ण हो जाए यह सम्बंधित अधिकारी सुनिश्चित कर लें, साथ ही अगर किसी विकास कार्य अथवा लाभार्थी को दिए जाने वाले व्यक्तिगत लाभ के लिए बजट की आवश्यकता हो तो बताया जाए ताकि भारत सरकार से विभिन्न योजना मदों में धनराशि प्राप्त कर पात्रा व्यक्तियों को लाभ पहुंचाया जा सके। Bikaner News
मेघवाल सोमवार को जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति ’दिशा’ की बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि योजनाओं से जुड़े अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि पैसे के अभाव में कोई भी विकास कार्य रूके नहीं। उन्होंने बताया कि इंदिरा गांधी नहर परियोजना में सीपेज का कार्य नई तकनीक के माध्यम से किया जाएगा, इस तकनीक के माध्यम से पंजाब,हरियाणा व राजस्थान में नहर में जहां-जहां सीपेज है, पानी के बहाव के साथ ही इस कार्य को पूर्ण किया जाएगा।
इस तकनीक के प्रयोग से पानी को बंद करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी, जिससे किसानों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा तथा सीपेज समस्या के समाधान से पानी की मात्रा बढ़ेगी व किसानों को पूरा पानी मिल सकेगा। इससे किसानों की आर्थिक स्थिति में गुणात्मक सुधार आएगा।
केन्द्रीय राज्य मंत्राी ने कहा कि जल स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम के तहत कानासर, रोड़ा व जालवाली में बनने वाली पेयजल योजना को नवम्बर तक पूर्ण कर ले। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक निर्माण विभाग को प्रधानमंत्राी ग्राम सड़क योजना में प्रत्येक ब्लॉक में 28 किलोमीटर सड़क अपग्रेडशन का कार्य दिया गया है इसे शीघ्र पूर्ण किया जाए, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में यातायात सुचारू रूप से गतिमान हो सके। Bikaner News
उन्होंने विद्युत वितरण निगम के अभियंताओं को दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना सहित विभिन्न योजनाओं में लम्बित विद्युत कनेक्शन समय पर देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विशेषकर इन योजनाओं में जारी होने वाले निःशुल्क कनेक्शन भी नवम्बर माह तक दे दिए जाएं।
मेघवाल ने कहा कि सामाजिक सुरक्षा की विभिन्न पेंशन योजनाओं में चयनित व्यक्तियों को समय पर पेंशन मिले, यह सुनिश्चित किया जाए। नगर निगम कचरे के निस्तारण के लिए जिला मुख्यालय पर पावर प्लांट की स्थापना करने के लिए प्रस्ताव बना कर भिजवाएं ताकि कचरे निस्तारण के सम्बंध स्थायी व्यवस्था की जा सके। जिला मुख्यालय पर ही अमृत योजना के तहत 28 करोड़ रूपए का बजट दिलवाने के लिए राज्य सरकार के स्तर पर प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने प्रधानमंत्राी आवास योजना के तहत 2022 तक आर्थिक दृष्टि से कमजोर वर्ग के पात्रा परिवारों को लाभ दिया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
मंगलवार 2 अक्टूबर को होगा श्रमदान
जिला कलक्टर डॉ एन के गुप्ता ने दिशा की बैठक में बताया कि शहर को स्वच्छ बनाने की दिशा में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत शहर को आठ सर्किल में विभाजित कर विभिन्न विभागों को वार्डवार पूर्ण सफाई करवाने का दायित्व सौंपा गया है। कार्य के प्रभावी मॉनिटरिंग के लिए जोन व वार्ड प्रभारी नियुक्त किए गए हैं। इस कार्य में कचरे वाले स्थानों की पहचान के सर्वे के बाद अब कचरा संग्रहित कर निस्तारित करने का कार्य किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि इस कार्य में विभिन्न विभागों के साथ-साथ स्वयं सेवी संस्थाओं की सहायता ली जा रही है। इस क्रम में मंगलवार को गांधी जयंती के दिन शहर के सभी स्कूलों, सरकारी कार्योंलयों, कार्योलयों परिसर, सार्वजनिक स्थलों आदि की सफाई के लिए प्रातः 7.30 से 9.30 बजे तक विशेष श्रमदान कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
बैठक में जिला कलक्टर डॉ एन के गुप्ता ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि मिड डे मील के तहत सभी स्कूलों में छह दिन गुणवत्ता युक्त दूध मिलता रहे, इसके लिए जिला शिक्षा अधिकारी नियमित जांच करवाएं। जिला कलक्टर ने भारत संचार निगम लिमिटेड को निर्देश दिए कि जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में मोबाइल कनेक्टिविटी बेहतर तरीके से हो , इसके लिए तकनीकी रूप से जो भी कार्य हो वे पूर्ण किये जाए, जिससे आगामी विधानसभा चुनाव में इन क्षेत्रों में मोबाइल कनेक्टिविटी की सुविधा का पूर्ण उपयोग किया जा सके।
शहीद स्मारक के लिए वेबकोर्स देगा 15 लाख रूपए
मंत्राी ने बताया कि शहीद कैप्टन चंद्र चौधरी की शहादत के सम्मान में सार्वजनिक स्थल पर लड़ाकू विमान स्थापित किया जाएगा। वेबकोर्स इस कार्य के लिए सीएसआर के तहत 15 लाख रूपए की सहायता देगी। स्मारक स्थल पर रखने के लिए लड़ाकू विमान पहुंच गया है। किसी शहीद की स्मृति में स्मारक स्थल पर लड़ाकू विमान रखे जाने का देश में यह पहला है। Bikaner News
किया गया शैतान सिंह का सम्मान
मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्राी से बात करने वाले पूगल निवासी शैतान सिंह का दिशा की बैठक में केन्द्रीय राज्य मंत्राी अर्जुनराम मेघवाल, जिला कलक्टर डॉ एन के गुप्ता व मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अजीत सिंह ने सम्मान किया। शैतान सिंह स्मार्ट कैन, विशेष योग्यजन पेंशन योजना के तहत लाभ ले रहे हैं। मन की बात कार्यक्रम में शैतान सिंह ने रविवार को स्वच्छता अभियान के तहत बनाए गए शौचालयों के लिए प्रधानमंत्राी को धन्यवाद दिया था। उनका कहना है कि इस कार्य से उनके जैसे निःशक्त जनों को विशेष लाभ हुआ है।
बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अजीत सिंह राजावत, उपनिदेशक आईसीडीएस रचना भाटिया, पीडब्ल्यूडी अधीक्षण अभियंता बंसत कुमार आचार्य, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक उमाशंकर किराडू़ सहित विभिन्न अधिकारी उपस्थित थे। Bikaner News
वन्य जीव सप्ताह प्रारम्भ, विभिन्न गतिविधियों का होगा आयोजन
64 वां वन्य प्राणी सप्ताह सोमवार को प्रारम्भ हुआ। सम्वित शिक्षण संस्थान सीनियर सैकण्डरी विद्यालय में आयोजित शुभारम्भ अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व आईएफएस डी आर सहारण ने विद्यार्थियों को वन्य जीवों से होने वाले लाभों से अवगत कराया तथा वन्यजीवों के संरक्षण में योगदान के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महाराजा गंगासिह विश्वविद्यालय के प्रोफेसर अनिल छंगाणी ने बच्चों को अपने जीवन में वन्य प्राणियों के प्रति सहानुभूति एवं उनका संरक्षण करने के संदर्भ में कई जानकारियां दी। इस अवसर पर चित्राकला प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें सम्वित शिक्षण संस्थान, मातृ सेवासदन, डीएवी, माध्यमिक विद्यालय, गीता चिल्ड्रन सैकण्डरी स्कूल सहित विभिन्न विद्यालयों के 96 प्रतिभागियों ने वन्य पशु पक्षियों एवं पर्यावरण से संबंधित चित्रा बनाए। Bikaner News
कार्यक्रम में उप वन संरक्षक आसूंसिंह शेखावत, उपवन संरक्षक स्टेज- द्वितीय रामनिवास कुमावत, वेटेनरी विश्वविद्यालय बीकानेर के डॉ. ऋषि पारीक विशिष्ट अतिथि एवं उपवन संरक्षक, वन्यजीव, बीकानेर कार्यालय के पर्यवेक्षक जन्तुआलय सुरेशचंद्र माथुर, क्षेत्राीय वन अधिकारी पंकज कुमार शर्मा व सेवानिवृति क्षेत्राीय वन अधिकारी भंवरसिंह राठौड़ व बाबूलाल चौधरी, वनपाल मनोहर शर्मा, कमलसिंह राजपुरोहित, देवकिशन टाक, उमेश पंवार, अंजू सहित विभिन्न कार्मिक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन किरण शर्मा ने किया। संस्था प्रधान अभयसिंह टाक ने सभी का आभार व्यक्त किया।
इंगानप- रबी फसल के लिए चक्रीय कार्यक्रम जारी
इंदिरा गांधी नहर परियोजना की नहरों के लिए फसल रबी 2018-19 के लिए अनिवार्य आवश्यकता, समूहों का विवरण एवं चक्रीय कार्यक्रम जारी किया गया है।
परियोजना के अतिरिक्त आयुक्त क्षेत्राीय विकास ने बताया कि 26 दिसम्बर सायं 6 बजे से 13 मार्च 2019 प्रातः 6 बजे तक नहरों को 3 में से 1 समूहों में चलाने हेतु कार्यक्रम जारी किया गया है। Bikaner News
ग्रुपों का वरीयता समूह 26 दिसम्बर सायं 6 बजे से 4 जनवरी 2019 प्रातः 6 बजे तक क, ख, ग, 4 जनवरी 2019 प्रातः 6 बजे से 12 जनवरी सायं 6 बजे तक ख, ग, क , 12 जनवरी सायं 6 बजे से 21 जनवरी प्रातः 6 बजे तक ग, क, ख, 21 जनवरी प्रातः 6 बजे से 29 जनवरी सायं 6 बजे तक क, ख, ग, 29 जनवरी सायं 6 बजे से 7 फरवरी प्रातः 6 बजे तक ख, ग, क रहेगा। इसी प्रकार 7 फरवरी प्रातः 6 बजे से 15 फरवरी सायं 6 बजे ग, क, ख ,15 फरवरी सायं 6 बजे से 24 फरवरी प्रातः 6 बजे तक क, ख, ग, 24 फरवरी प्रातः 6 बजे से 4 मार्च सायं 6 बजे तक ख, ग, क, 4 मार्च सायं 6 बजे से 13 मार्च सायं 6 बजे तक समूहों का वरीयता समूह ग, क, ख रहेगा।
समाज कल्याण सप्ताह प्रारम्भ, 7 अक्टूबर तक होंगी विभिन्न गतिविधियां
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जन्म शताब्दी पर सोमवार से 7 अक्टूबर तक समाज कल्याण सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है।सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक एल डी पंवार ने बताया कि समाज कल्याण सप्ताह आयोजन का मुख्य उददेश्य अनुसूचित जातियों, जनजातियो,अन्य पिछडा वर्ग, अल्पसंख्यक, विशेष योग्यजन, महिलाओं एवं बच्चो के कल्याण के लिए संचालित योजनाओं के माध्यम से लाभान्वित करने के साथ साथ सामाजिक बुराइयों एवं कुरितियो के विरुद्ध जनचेतना जाग्रत करना प्राथमिकता रहेगी। Bikaner News
इस दौरान की जाने वाली गतिविधियों में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, महिला एवं बाल विकास ,चिकित्सा विभाग,बाल कल्याण समिति,शिक्षा, उघोग एवं श्रम विभाग, स्थानीय स्वयंसेवी संस्थाओ, दानदाताओं आदि की सहभागिता रहेगी।
इस क्रम में सोमवार को अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस मनाया गया। सप्ताह के तहत मंगलवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधीजी की जयंती, गांधी पार्क में मनाई जायेगी। इस अवसर पर अनुसूचित जाति के व्यक्तियों की समस्याओं एवं अस्पृश्यता निवारण पर विचार गोष्ठी व स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत साफ-सफाई का आयोजन किया जाएगा। 3 अक्टूबर को अपराधी सुधार दिवस के रुप में मनाया जायेगा।
केन्द्रीय कारागृह में कैदियो की समस्याआंे व परिवीक्षा अधिनियम पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। 4 अक्टूबर बाल दिवस के रुप मंे मनाया जाएगा। कमजोर एवं कच्ची बस्तियों के बच्चो की चिकित्सा विभाग की सहायता से रोग निरोधक टीके एवं स्वास्थ्य परीक्षण किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि 5 अक्टूबर महिला एवं विकास कल्याण दिवस के रुप में मनाया जायेगा। 6 अक्टूबर जनचेतना दिवस के रुप में मनाया जाऐगा। Bikaner News
इसके माध्यम से समाज में व्याप्त कुरितियों के विरुद्ध जनचेतना जाग्रत करने का प्रयास रहेगा। 7 अक्टूबर को विशेष योग्यजन कल्याण दिवस के रुप में मनाया जायेगा एवं समाज कल्याण सप्ताह का समापन होगा।
कौशल विकास पर इंडक्शन प्रोग्राम आयोजित
राजकीय डूंगर महाविद्यालय में सोमवार को ’कौशल विकास एवं कौशलपरक पाठ्यक्रमों की उपादेयता’ विषय पर इग्नू क्षेत्राीय कार्यालय, जोधपुर व इग्नू अध्ययन केन्द्र राजकीय डूंगर महाविद्यालय, बीकानेर के संयुक्त तत्त्वावधान में विद्यार्थियों के लिये इंडक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि मैत्रायी त्रिपाठी, नेशनल कॉर्डिनेटर, नेशनल स्किल डेवलपमेंट ऑफ इंडिया, नई दिल्ली ने स्किल की उपयोगिता बताते हुए कहा कि भविष्य में रोजगार के क्षेत्रा में स्किलपरक पाठ्यक्रमों के साथ डिग्रियों की उपयोगिता बढ़ेगी। इसी दृष्टि से सरकार के द्वारा कौशल विकास विभाग का गठन किया गया। सरकार के द्वारा चलाये जाने वाली कौशलपरक योजनाओं की जानकारी भी दी। Bikaner News
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता इग्नू, क्षेत्राीय केन्द्र, जोधपुर के सहायक निदेशक डॉ मुख्त्यार अली ने विद्यार्थियों को पाठ्यक्रमों में प्रवेश के उपरान्त विद्यार्थियों के द्वारा संपादित की जाने वाली प्रक्रिया यथा इग्नु की परीक्षा, सत्राीय कार्य, कांउसलिंग जैसी गतिविधियों की जानकारी दी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सहायक निदेशक कॉलेज शिक्षा, बीकानेर डॉ. दिग्विजय सिंह ने विद्यार्थियों को डिग्री के साथ-साथ कौशल विकास करने की सलाह दी।
अध्ययन केन्द्र के कॉर्डिनेटर डॉ. उज्ज्वल गोस्वामी ने कहा कि विश्व परिदृश्य में चल रहे बदलावों को ध्यान में रखते हुए कौशलपरक पाठ्यक्रमों की बहुत महत्ता बढ जाती है, स्किल के द्वारा ही विद्यार्थी भविष्य में न केवल रोजगार प्राप्त कर सकता है, बल्कि रोजगार देने योग्य भी बन सकता है। इसी को ध्यान में रखते में विद्यार्थियों के लिये उपयोगी पाठ्यक्रमों का ही संचालन महाविद्यालय में किया जा रहा है। Bikaner News
कार्यक्रम के अन्त में प्राचार्य, डॉ. सतीश कौशिक ने बताया कि विद्यार्थियों का जागरूक रहकर ही महाविद्यालय में चलने वाली सुविधाओं का उपयोग करते हुए उन्नति के लिये अग्रसर होना चाहिये। सरकार के द्वारा चलायी जाने वाली विभिन्न योजनाओं की जानकारी उपलब्ध करवाई। कार्यक्रम में अतिथियों को स्मृति चिह्न प्रदान कर अभिवादन एवं स्वागत किया।
कार्यक्रम में इग्नू में प्रवेशित महाविद्यालय के नियमित विद्यार्थी एवं महाविद्यालय के अनेक संकाय सदस्य एवं विभिन्न पाठ्यक्रमों के काउंसलर डॉ0 बी.एल. शर्मा, डॉ. देवेश खण्डेलवाल, डॉ. सुमित्रा चारण, डा. मृदुला भटनागर, डॉ. अनु कुमार शर्मा, सुरेन्द्र मेघ एवं मनीष महर्षि आदि उपस्थित रहे एवं इग्नू के पाठ्यक्रमों की जानकारी प्राप्त की । Bikaner News