Bikaner News 11 August 2019

स.प. मेडिकल कॉलेज का 6 दशकीय समारोह का आगाज़- प्रथम बेच के डॉ. अज़ीज़ अहमद सुलेमानी का अमृत महोत्सव 14 अगस्त को

OmExpress News / Bikaner / स. प. मेडिकल कॉलेज स्थापना के 60 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में स.प. मेडिकल कॉलेज क्लब इंटरनेशनल, इंडियन मेडिकल असोसिएशन, मेडिसन विभाग द्वारा स्वन्त्रता दिवस की पूर्व संध्या 14 अगस्त को मेडिकल कोलेज में वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. अज़ीज़ अहमद सुलेमानी का “अमृत महोत्सव” अभिनंदन किया जाएगा । Bikaner News 11 August 2019

डॉ. सुलेमानी कॉलेज की 60 वर्षीय स्मृतियां साझा करेंगे । डॉ. सुलेमानी कॉलेज के प्रथम बेच के विद्यार्थी, गोल्ड मेडलिस्ट ओर सांस्कृतिक सचिव, प्रोफेसर मेडिसन रहे है । डॉ0 सुलेमानी कॉलेज में प्रथम बेच मीट, तीन दशकीय समारोह, चार दशकीय समारोह के आयोजन सचिव रहे है तथा स.प. मेडिकल कॉलेज क्लब इंटरनेशनल के चेयरमेन के रूप में कॉलेज के विकास में सक्रिय रहे ।

डॉ. सुलेमानी पदमश्री अल्लाह जिलाई बाई मांड गायकी संस्थान के प्रबंध निदेशक, अल्लाह जिलाई बाई मेमोरियल ट्रस्ट के अध्यक्ष के रूप में गत 26 वर्षों से बीकानेर में मांड समारोह का आयोजन कर रहे है । Bikaner News 11 August 2019

कॉलेज की 60 वर्षीय विकास यात्रा से जुड़े डॉ. अज़ीज़ अहमद सुलेमानी राजस्थान मेडिकल टीचर्स असोसिएशन, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, एसोसिएशन ऑफ फिजिशियन ऑफ इंडिया के प्रदेशाध्यक्ष रहे डॉ, सुलेमानी ने पूरी दुनिया मे कार्यरत कॉलेज परिवार के चिकित्सकों से कॉलेज का 6 दशकीय उत्सव में शामिल होने या अपने शहर अपने परिवार में मनाने का आव्हान किया है ।

डाॅ.कल्ला ने दी ईद की मुबारकबाद, इंसानियत की सेवा का दिन है ईद-उल-अजहा

जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं ऊर्जा मंत्री डाॅ.बुलाकी दास कल्ला ने प्रदेश के सभी नागरिकों को ईद-उल-अजहा की मुबाकरबाद दी है। उन्होंने कहा कि रमजान के पवित्र महीने में पड़ने वाली ईद-उल-फितर या मीठी ईद के दो महीने बाद बकरा यह ईद-उल-अजहा आता है। यह त्यौहार आपसी भाईचारे को बढ़ाने का संदेश देता है, साथ ही लोगों को सच्चाई की राह में अपना सबकुछ कुर्बान कर देने की सीख देता है। उन्हांेने कहा कि बकरीद का दिन फर्ज-ए-कुर्बान का दिन होता है।

खुद को भूल कर,अपने सुख-आराम को भूलकर खुद को मानवता,इंसानियत की सेवा में पूरी तरह लगाने का उद्देश्य रहता है। मैं राजस्थान की गंगा-जमुनी संस्कृति को व कौमी एकता को मजबूत करने की दुआ करता हॅूं व अकलियत के भाई-बहनों को ईद की मुबारकबाद देता हॅूं।
डाॅ.कल्ला सोमवार को बीकानेर की नयाशहर थाने के पास स्थित बड़ी ईदगाह पर सुबह 8.30 बजे अकलियत के भाईयों को ईद-उल-अजहा की मुबारकबाद देने पहंुचेंगे।

सोमवार को पहुंचेगी भाजपा आईटी विभाग की मोबाइल मैंबरशिप वैन

संगठन पर्व सदस्यता अभियान के तहत भाजपा प्रदेश आईटी विभाग द्वारा संचालित मोबाइल मैबंरशिप वैन सोमवार को बीकानेर पहुंचेगी। आईटी विभाग के प्रदेश संयोजक अविनाश जोशी ने बताया कि वैन 4 अगस्त को जयपुर से रवाना हुई तथा पिछले आठ दिनों में पांच हजार किलोमीटर से अधिक दूरी तय करते हुए बीकानेर आएगी। जयपुर से रवाना होने के बाद इस रथ ने सातों संभाग मुख्यालयों के अलावा पच्चीस से अधिक जिलों में भाजपा की रीति-नीति और सदस्यता अभियान को प्रचारित किया। यह वैन बाड़मेर से होते हुए बीकानेर पहुंचेगी।

Bikaner News 11 August 2019

बाड़मेर में केन्द्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने इसे झंडी दिखाकर रवाना किया। भाजपा के शहर जिलाध्यक्ष डाॅ. सत्यप्रकाश आचार्य तथा सदस्यता अभियान संयोजक मोहन सुराणा ने बताया कि वैन का लोकार्पण भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री अविनाश राय खन्ना दोपहर 12ः15 बजे गांधी पार्क के पास से करेंगे। इसके बाद यह वैन शहर के विभिन्न क्षेत्रों में अभियान के बारे में जन-जन को बताएगी।

बीकानेर से होते हुए यह वैन सीकर होते हुए पुनः जयपुर जाएगी। उल्लेखनीय है कि भाजपा का सदस्यता अभियान 6 जुलाई को प्रारम्भ हुआ। इस अभियान के तहत बीस प्रतिशत नए सदस्य बनाने का लक्ष्य है। Bikaner News 11 August 2019

उन्नाव की बेटी को न्याय के लिए चलाया हस्ताक्षर अभियान

भारतीय युवा कांग्रेस द्वारा निर्देशित उन्नाव की बेटी को न्याय हेतु हस्ताक्षर अभियान के तहत आज युवा कांग्रेस बीकानेर द्वारा हस्ताक्षर अभियान बीकानेर के ह्रदय स्थल कोटगेट पर चलाया गया इसमे बीकानेर युवाओं और महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया Bikaner News 11 August 2019

इस दौरान तोलाराम सियाग, लोकसभा महासचिव वसीम फ़िरोज़ अब्बासी, शहर अध्यक्ष राहुल जादुसगत, भीखाराम मेघवाल, मो. आदिल गौरी, गोवर्धन मीणा, अभिनव सारण आदि शामिल हुए !