bikaner sar samachar

अहंकारी भाजपा सरकार का अंत, राज्य में लोकप्रिय सरकार का होगा गठन : गौड़

OmExpress News / Bikaner / शहर जिला महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष सुनीता गौड़ ने विधानसभा चुनाव 2018 के नतीजों के बाद एक बयान जारी कर कहा की राजस्थान की जनता जनार्दन ने कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत प्रदान कर पार्टी की रीति नीतियों में विश्वास व्यक्त किया है। अहंकारी भाजपा सरकार का अंत होकर अब गरीब, मजदूर, किसान और युवा शक्ति की लोकप्रिय सरकार का गठन हो सकेगा। लोगो को महंगाई से राहत और बेरोजगारों को रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। कांग्रेस राज में शुरू की गई लोक कल्याणकारी योजनाओ को भी पूरी शिद्दत के साथ लागू किया जा सकेगा। Bikaner News

राज्य की जनता, खास तौर पर महिलाओं और युवाओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर एक लोकप्रिय जनसरकार के गठन पर अपनी मौहर लगाई है। राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने से राज्य में रुके हुए विकास कार्यो को नए आयाम मिलेंगे। Bikaner News

 

यह सरकार लोगो के आशाओं पर खरा उतर कर आम जन को राहत पहुचायेगी। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की दूरदर्शिता और सचिन पायलट की लगन और कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं की मेहनत की जीत हुई है। बीकानेर के अनुभवी राजनेता डॉ बी.डी कल्ला, कोलायत से भंवर सिंह भाटी, खाजूवाला से गोविंग राम मेघवाल की शानदार जीत से क्षेत्र में विकास के रुके हुए कार्यों को गति के साथ कुशल नेतृत्व मिलेगा।

सारस्वत ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया – Bikaner News

श्री डूँगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी ताराचन्द सारस्वत ने भादाणी कटला स्थिति अपने कार्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा की हार जीत होती रहती है लोकतंत्र में चुनाव महत्वपूर्ण होते हैं और मतदाता अपना निर्णय देते हैं जो सबको स्वीकार्य होता है। चुनाव जीतना या हारना एक स्वाभाविक प्रक्रिया है।जो मतदाताओं के हाथ में होती है । Bikaner News

कुछ लोग चुनाव जीतकर भी घर बैठ जाते हैं और हम लोग चुनाव हार कर भी जनता से सम्पर्क बनाए रखते हैं , जनता के बीच ही रहते हैं हम संगठित होकर कार्य करते थे और आगे भी करते रहेंगे इस दौरान भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता के साथ हजारों संख्याओं में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।यह जानकारी मीडिया प्रभारी प्रहलाद जोशी ने दी ।

तैस्सितोरी की जयंती के अवसर पर राजस्थानी काव्य गोष्ठी आयोजित – Bikaner News

शादूल राजस्थानी रिसर्च इन्स्टीट्यूट, बीकानेर के तत्वावधान में इटली मूल के राजस्थानी भाषा विद्वान डॉ एल पी तैस्सितोरी की जयंती के अवसर पर तीन दिवसीय कार्यक्रम की पहली कडी में आज 12 दिसम्बर को वरिष्ठ नागरिक समिति के संयुक्त तत्वावधान में राजस्थानी काव्य गोष्ठी कवि-कथाकार राजाराम स्वर्णकार के संयोजन में वरिष्ठ नागरिक समिति, अम्बेडकर सर्किल, बीकानेर लेबोरेट्री में सुबह 10.30 बजे से वरिष्ठ साहित्यकार सम्पादक, संचालक भवानीशंकर व्यास ‘विनोद’ की अध्यक्षता में आयोजित की गई है । Bikaner News

 

संस्था के मानद सचिव डॉ मुरारी शर्मा ने बताया कि 13 दिसम्बर को दोपहर 1:15 बजे म्यूजियम परिसर में स्थित तैस्सितोरी की मूर्ति पर पुष्पांजली एवं उनके व्यक्तित्व – कृतित्व पर बातचीत की जाएगी । डॉ शर्मा ने बताया कि 14 दिसम्बर को सुबह वरिष्ठ नागरिक समिति, बीकानेर लेबोरेट्री, अम्बेडकर सर्किल पर 10:30 बजे तैस्सितोरी अवार्ड प्रतिष्ठित शिक्षाविद और महाराजा गंगासिंह विश्वैध्यालय के कुलपति प्रो.भागीरथसिंह बिजारणिया को अर्पित किया जाएगा ।

डॉ शर्मा ने बताया कि तीन दिवसीय कार्यक्रम के मुख्य समन्वयक कवि-कथाकार राजेन्द्र जोशी को बनाया गया है ।