मुक्तिनाथ महादेव मंदिर प्राण – प्रतिष्ठा समारोह प्रारंभ

ब्रह्म बगीचा प्रन्यास बीकानेर के तत्वावधान में मुक्तिनाथ महादेव मंदिर प्राण – प्रतिष्ठा समारोह के तीन दिवसीय कार्यक्रम मंगलवार को विद्वान पंडित जुगलकिशोर ओझा “पुजारी बाबा “के आचार्यत्व में प्रारंभ हुए। Bikaner News

प्रन्यास के अध्यक्ष तोलाराम पेडिवाल ने बताया कि प्रातः प्रायश्चित कर्म ,जल यात्रा ,मण्डप प्रवेश ,गणेश पूजन, आचार्य आदि वर्ण,पून्यावाचन,कर्मकुटी,मूर्तियों का ध्यानादिवास ,वेदी स्थापन, मंत्रो द्वारा अग्निस्थापन, प्रायश्चित आहुति एवं मूर्तियों का जलाधिवास की क्रियाओं द्वारा प्राण प्रतिष्ठा का कार्य प्रारंभ किया गया ।

प्रन्यास के उपाध्यक्ष अरविंद मिढ्ढा एवं राजेश चूरा ने बताया कि पूर्ण आरती में शिवबाड़ी के अधिष्ठाता संवित सोमगिरि महाराजा, महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर भागीरथ सिंह बिजारनियाँ , पूर्व सभापति चतुर्भुज व्यास , बार कोसिंल के सदस्य एडवोकेट कुलदीप शर्मा, भाजपा के महामंत्री मोहन सुराणा, पार्षद शिवकुमार रंगा मुख्य अतिथि के रूप में प्राण- प्रतिष्ठा समारोह में उपस्थित हुए। Bikaner News

समारोह में आरती उपरांत सोमगिरि जी महाराज ने कहा कि ईश्वर की आराधना से पूर्व ईश्वर को समझने की जरूरत है उन्होंने कहा कि मनुष्य को भी जानना चाहिए। सोमगिरि जी ने कहा भगवान शिव से प्रेरणा लेकर पक्ति के अन्तिम व्यक्ति के आँसू पोंछ कर उसके चेहरे पर मुस्कान के लिए सेवा, समर्पण और संकल्प के साथ कार्य करने की आवश्यकता है।

सम्पूर्ण कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट हीरालाल हर्ष एवं राजेन्द्र जोशी ने बताया कि बुधवार को सुबह 09:15 बजे से आह्वादित कार्यक्रम प्रारंभ होंगे तथा शाम 04:30 बजे मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी , बीकानेर पश्चिम के विधायक डॉ गोपाल जोशी, वरिष्ठ साहित्यकार मधु आचार्य “आशावादी ” नगर विकास न्यास के चेयरमैन महावीर रांका एवं पूर्व संरपच रामकिशन आचार्य होंगे।

कुलपति प्रोफेसर भागीरथ सिंह बिजारनियाँ ने कहा कि भगवान शिव के समग्र परिवार में देव – दानव सभी सम्मिलित थे इसका आशय है कि उनकी दष्टि में सात्विक एवं परा शक्तियों में कोई भेद नहीं था। भगवान शिव के विवाह के अवसर पर यह सभी सम्मिलित थे।
चतुर्भुज व्यास एवं कुलदीप शर्मा ने कहा कि वर्तमान संदर्भ में भगवान शिव अध्यात्मिक आस्था के साथ सामाजिक समरसता, सदभाव और एकता के प्रेरणा पूंज है।

राजस्थान समाचार पत्र कान्फ्रेंस के महामंत्री आर.के.जैन , मोहन सुराणा एवं शिवकुमार रंगा ने कहा कि भगवान शिव का तत्व लोक कल्याण है। दूसरों के दु:ख,तकलीफ और कष्टों को दूर करने और कल्याण की भावना रखने वाला व्यक्ति ही सच्चा शिव भक्त होता है।
पुजारी बाबा एवं माणक चंद हर्ष ने कहा कि समुन्दर मंथन के समय निकले विष का देवताओं के हित में पान करने की वजह से ही भगवान शिव नीलकंठ कह लाएं।

कार्यक्रम में साहित्यकार- पत्रकार मधु आचार्य “आशावादी ” , किसन आजाद, बुलाकी शर्मा, नगेन्द्र किराड़ू, हरीश बी शर्मा, अशोक कुमार सोलंकी, नटवरलाल खत्री, सुखदेव राठी,जनमजेय व्यास, सुभाष जोशी, मंगलचंद रंगा , विजय जोशी,मुरली मनोहर पुरोहित,।बिन्दु प्रसाद रंगा, शक्ति रतन रंगा , रामेश्वर मेघवाल, मोहन लाल आचार्य, मदनमोहन व्यास, पूर्ण चन्द्र राखेचा, राजेन्द्र कुमार नागपाल, ऋषि अग्रवाल मांगीलाल भद्रवाल, किशोर पुरोहित सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।

पूजन कार्य करवाने हेतु सपत्निक सर्वश्री के.एल.सोनगरा, बृजगोपाल जोशी, चन्द्र शेखर जोशी, सुरेश मोदी एवं राधे श्याम आचार्य बैठें हैं।
पुजारी बाबा के आचार्यत्व में सर्वश्री पं शंकरलाल ओझा, नारायण दास ओझा, गिरिजा शंकर, बटुक प्रसाद, भवानी प्रसाद , शिवशंकर, उमेश छंगाणी , गणेश,कमल ,विमल एवं राघवेन्द्र ओझा ने पंडितों के रूप में कर्मकांड करवायें।

डूंगर कॉलेज में छात्र संघ चुनाव की तैयारी प्रारम्भ- Bikaner News

संभाग के सबसे अधिक विद्यार्थी मतदाताओं वाले डूंगर महाविद्यालय में 31 अगस्त को होने वाले छात्रा संघ के चुनाव की तैयारी प्रारम्भ कर दी गयी हैं।  प्राचार्य डॉ. सतीश कौशिक ने बताया कि चुनाव के लिए विभिन्न समितियों का गठन किया गया है। वरिष्ठतम संकाय सदस्य डॉ. शिशिर शर्मा को मुख्य निर्वाचन अधिकारी तथा डॉ. शालिनी मूलचन्दानी को अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं एवं डॉ. आर.एस.वर्मा को उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया है।

चुनाव के सफल संचालन के लिए 16 सदस्यीय डॉ.मीरा श्रीवास्तव के संयोजन में चुनाव संचालन संमिति का गठन किया गया है ।
प्राचार्य ने बताया कि छात्रासंघ संविधान तथा लिंगदोह समिति की सिफारिशों की व्याख्या, सुझाव एवं शंका निवारण समिति के लिए डॉ. आर.के.पुरोहित को प्रभारी अधिकारी बनाया गया है।

मुख्य निर्वाचन कार्यालय कक्ष संख्या 39 में रहेगा। डॉ. कौशिक ने बताया कि सफल चुनाव संचालन के लिए चुनाव व्यय एवं वित्तीय जवाबदेही समिति, अनुशासन समिति, परिचय पत्रा वितरण, वीडियोग्राफी, मतदाता सूची निर्माण एवं प्रकाशन समिति एवं मतपत्रा प्रकाशन समिति सहित अन्य समितियों का गठन किया गया है।

विश्व नागरिक दिवस पर शहर के पुरोधाओं का हुआ रोटरी सम्मान

रोटरी क्लब बीकानेर मरूधरा द्वारा सिस्टर निवेदिता कन्या महाविद्यालय मे शहर के 9 पुरोधाओं को विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस पर सम्मानित व छात्राओं से संवाद आयोजित किया गया। Bikaner News

कार्यक्रम के संयोजक रोटेरियन आनन्द आचार्य ने बताया कि इतिहासवेत्ता जानकी नारायण श्रीमालि, जनसंघ के रिखब दास बोड़ा, वरिष्ठ अधिवक्ता कुलदीप शर्मा, सुधेश गुप्ता भुदानी श्रीमती संतोष जोशी, चिकित्सा सेवाकर्मी सुन्दरलाल सेवग, समाज सेवी छगनलाल सुथार, दानदात श्रीमती मीरा देवी, वैज्ञानिक सुरेन्द्र प्रताप पुरोहित पीडीजी अरूण प्रकाश गुप्ता, क्लब अध्यक्ष पुनीत हर्ष, प्राचार्य महाविद्यालय डाॅ रितेश व्यास, क्लब सचिव राजेश बावेजा रोटेरियन मनोज गुप्ता, अमित व्यास ने शाॅल, श्रीफल तथा स्मृति चिन्ह देकर अभिनन्दन किया।

सम्मान समारोह मे उपस्थित रोटेरियन्स, काॅलेज के व्याख्याताओं के साथ साथ छात्राओं को सम्बोधित करते हुए सभी सम्मानित पुरोधाओं ने अपने विचार रखे। जानकी नारायण श्रीमालि, रिखब दस बोड़ा, एसपी पुरोहित व अधिवक्ता कुलदीप शर्मा के साथ संतोष जोशी ने कहा कि कर्म, सेवा, मानवता तथा दूसरों की भलाई करना ही जीवन के सबसे महत्वपूण पल होते है। सेवाकर्मी सुन्दरलाल सेवग, समाज सेवी छगनलाल सुथार, श्रीमती मीरा देवी ने परिवार के महत्व से जुड़े अपने जीवन किस्से बताये। Bikaner News

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पीडीजी अरूण प्रकाश गुप्ता ने विश्व के मुकाबले भारत मे वरिष्ठ नागरिको के लिये निर्धारित विशेष दिवस को बड़े रोचक अन्दाज मे बताते हुए कहा कि विश्व अन्य देशों के मुकाबले आज भी हमारे घरों मे बुजूर्ग की छत्रछाया रहती है तथा इनके सान्निध्य मे लगभग सभी समस्याओ का हल छुपा है।
कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय संचालिका डाॅ श्यामा पुरोहित ने किया। समारोह मे रोटे रूपिन कल्याणी, कैलाश कुमावत, पंकज पारीक, शकील अहमद, सुरेश पारीक, गोपाल अग्रवाल ने सहयोग किया।