निशुल्क नेत्र जांच शिविर के साथ शहर की पांच विभूतियों का सम्मान
OmExpress News / Bikaner / जनजीवन कल्याण सेवा समिति के 38 वें स्थापना दिवस पर आयोजित वार्षिक समारोह में अध्यक्षीय उद्बोधन देते हुए वरिष्ठ साहित्यकार भवानीशंकर व्यास ‘विनोद’ ने कहा व्यष्टि से समष्टि का भाव है सेवा । सेवा में समर्पण, त्याग व अपनत्व की भावना निहित होती है । दीनदुखियों की सेवा ही मानवता का प्रतीक है जिसमें यह संस्था खरी उतरती है । Bikaner News
मुख्य अतिथि समाजसेवी राजेश चूरा ने कहा कि इस संस्था ने सर्दी, गर्मी और बरसात सभी मौसम में दीनदुखियों की सेवा की है । मैं इस समिति के ऋषिपुरुष स्व. दुलीचन्दजी व्यास को नमन करता हूं उन्होंने 37 वर्ष पहले यह सेवा का कार्य शुरु किया जिसे उनके पुत्र आज तक बिना सरकारी सहायता के निभा रहे हैं । समिति अध्यक्ष एन.डी.रंगा ने जनोपयोगी कार्यों में आमजन के सहयोग का वर्णन करते हुए बताया कि बगैर सरकारी सहायता के यह संस्था समाजसेवा के सभी क्षेत्रों में जैसे पुरुषों, स्त्रियों एवं बालिकाओं के सर्वांगीण विकास (चिकित्सा, स्वरोजगार) हेतु काम कर रही है ।
विशिष्ठ अतिथि कवि-कथाकार राजेन्द्र जोशी ने आमजन हेतु संस्थान की गतिविधियों की प्रसंशा करते हुए कहा कि दानदाताओं के सहयोग से बहुत अच्छा कार्य कर रही है । संस्था महासचिव डॉ.एम.एल.व्यास ने बताया कि आज विशाल नेत्र चिकित्सा शिविर में डॉ.नितिन कल्ला ने अपनी सेवाऎं देते हुए 121 नेत्र रोगियों के आंखों की निशुल्क जांच कर उन्हें दवाएं प्रदान की । मोतियाबिन्द के मरीजों को ऑपरेशन हेतु अलग छांटा गया है जिनका शीघ्र ही संस्थान द्वारा ऑपरेशन करवाया जाएगा । संस्था उपाध्यक्ष डॉ.अजय जोशी संरक्षक नेमचन्द गहलोत ने भी विचार प्रकट किया ।
कार्यक्रम की शुरुआत में अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर स्व.दुलीचन्दजी के चित्र पर पुष्प अर्पित किए । शालू और ज्योति सुथार ने सरस्वती वन्दना ‘हे मां शारदे’ प्रस्तुत की । नगर की विभूतियों अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त चित्रकार महावीर स्वामी, राष्ट्रीय कथक नृत्यांगना डॉ.कल्पना शर्मा, गीतकार लीलाधर सोनी, वरिष्ठ कवि जुगलकिशोर पुरोहित और साफा बन्धाई विशेषज्ञ कृष्णचन्द्र पुरोहित का सम्मान किया गया । इनके अभिनन्दन पत्रों का वाचन कवि-कथाकार राजाराम स्वर्णकार, प्रेमनारायण व्यास, गिरिराज पारीक, डॉ.सुषमा बिस्सा, और रामेश्वर बाडमेरा ने किया । Bikaner News
मंच द्वारा सम्मानितों को माल्यार्पण, प्रशस्ति-पत्र भेंट किए गए । कार्यक्रम में बीकानेर संभाग की पहली राजस्थानी महिला उपन्यासकार आनन्दकौर व्यास, श्री संगीत भारती के निदेशक डॉ.मुरारी शर्मा, वरिष्ठ चित्रकार मुरलीमनोहर माथुर, सखा संगम के चन्द्रशेखर जोशी, नागेश्वर जोशी, ब्रजगोपाल जोशी, डॉ.प्रीति गुप्ता, डॉ.राकेश मणि, एडवोकेट सुमन कंवर, शिक्षाविद भगवानदास पडिहार, खूमराज पंवार, श्यामसुन्दर पांडे, भगतीराम पांडे, सुरेन्द्रकुमार व्यास, डॉ.रितेश व्यास, राजेन्द्रकुमार व्यास, जन्मेजय व्यास, राजेश व्यास, वर्षा व्यास, तरुण व्यास की साक्षी रही । कार्यक्रम का संचालन हास्य-व्यंग्य कवि बाबुलाल छंगाणी ने किया ।
शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस नेताओं ने की शिरकत – Bikaner News
कोलायत विधायक भंवर सिंह भाटी के राज्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के अवसर पर सोमवार को एडवोकेट गोपाल पुरोहित, होलसेल भंडार के पूर्व चेयरमेन सुरेन्द्र व्यास, संजय आचार्य तथा शिवराज व्यास आदि ने जयपुर पहुंचकर भाटी को बधाई दी। इन कांग्रेस नेताओं ने मंत्रिमंडल में बीकानेर को पर्याप्त प्रतिनिधित्व देने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत तथा उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट का आभार जताया। इन नेताओं ने डाॅ. रघु शर्मा तथा हरीश चैधरी सहित विभिन्न नवमनोनीत मंत्रियों से मुलाकात की।
एन.एस.एस. शिविर का समापन – Bikaner News
ज्ञान विधि पी.जी. महाविद्यालय बीकानेर की एन.एस.एस. के सात दिवसीय विशेष शिविर के समापन समारोह की विधिवत शुरूआत मुख्य अतिथि डाॅ. अन्नत जोशी, विशिष्ट अतिथि डाॅ. पंकज जैन तथा महाविद्यालय प्रबन्ध समिति के सचिव श्री ज्ञान प्रकाश बिश्नोई, महाविद्यालय प्राचार्य डाॅ. बी.एल. बिश्नोई, व्याख्याता डाॅ. सन्तोष बिश्नोई व अन्य अतिथि गणों ने मां सरस्वती की अराधना करके की। Bikaner News
एन.एस.एस. ईकाई द्वारा चलाए जा रहे सात दिवसीय विशेष शिविर के समापन समारोह की अध्यक्षता बी.जे.एस रामपुरिया लाॅ काॅलेज के प्राचार्य डाॅ. अन्नत जोशी व विशिष्ट अतिथि डाॅ. पकंज जैन बी.जे.एस रामपुरिया जैन काॅलेज के प्राचार्य ने की अतिथियों का माल्यार्पण व साफा पहनाकर स्वागत किया गया।
अतिथियों ने अपने उद्बोधन में उपस्थित स्वयंसेवकों को स्वच्छता की आदत को अपने जीवन में सम्मिलित करने के लिए प्रेरित किया तथा साथ ही कहा कि सफलता हमेशा कड़ी मेहनत से पाई जाती है तथा महाविद्यालय के विद्यार्थियों को अपने लक्ष्य निर्धारित करके पूरे मन और मेहनत से प-सजय़ाई करनी चाहिए साथ ही कहा कि मानव जीवन सबसे श्रेष्ठ जीवन है जिसको एक अच्छे और सफल व्यक्ति की तरह जीना चाहिए।
महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. बी.एल. बिश्नोई ने उपस्थित अतिथियों का स्वागत किया तथा स्वयंसेवकों को सम्बोधित करते इस विशेष शिविर में आयोजित किये गये गतिविधियों का निरन्तर रूप ये जारी रखना तथा मानव जीवन में राष्ट्रीय भावना को मन में संजोये रखना है। महाविद्यालय के व्याख्याता डाॅ. सन्तोष बिश्नोई ने कहा कि समाज के आर्थिक, राजनैतिक, व सामाजिक रूप से कमजोर व्यक्तियों को आगे लाकर ही राष्ट्र की उन्नति में राष्ट्रीय सेवा योजना का महत्त्वपूर्ण योगदान है।
महाविद्यालय के व्याख्याता व एन.एस.एस. कार्यक्रम प्रभारी विद्याधर कुमार सैनी ने विगत छः दिवसों में आयोजित कार्यक्रमों की विस्तृत प्रगति रिर्पोट प्रस्तुत की तथा शिविर में भाग लेने वाले प्रतिभागियों की सराहना की तथा कहा कि एक अच्छे विद्यार्थी का प्रथम गुण अनुशासन में रहना है। Bikaner News
वरिष्ठ व्याख्याता डाॅ इकबाल अहमद उस्ता ने उदबोधन में कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को सफलता प्राप्त करने के लिए ईमानदारी से प्रयास करना चाहिए तथा साथ ही कहा कि व्यक्ति अपने कर्मो द्वारा अपने भाग्य को बदल कर जीवन के सर्वोच्च आदर्शो को अपना सकता है। व्याख्याता डाॅ. योगोश पुरोहित, व्याख्याता श्री देवेन्द्र सिंह, श्री राकेश कुमार तथा श्री रतन लाल ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि युवाओं का यह नैतिक दायित्व है कि वे समाज के प्रत्येक नागरिक को उपभोक्ता अधिकारों के प्रति सजग रहने का संदेश दे ताकि उपभोक्ताओं को शोषण से बचाया जा सके।
समापन समारोह में सांस्कृति कार्यक्रमों की प्रस्तुतियाँ पेश की गई जिनमें गायन, नृत्य, अन्त्याक्षरी, कविता पाठ आदि प्रस्तुतियाँ पेश की गई। इसके साथ-साथ महाविद्यालय परिसर स्वचछता अभियान चलाकर सफाई की तथा पेड़ पौधों की सार सम्भाल की। कार्यक्रम के अन्त में महाविद्यालय प्रबंधक समित के सचिव श्री ज्ञान प्रकाश बिश्नोई ने सभी स्वयंसेवको इस विशेष सात दिवसीय शिविर के समापन अवसर पर धन्यवाद ज्ञापित करते हुऐ पिछले 6 दिनों में किये गये कायक्रमों पर प्रकाश डाला तथा महाविद्यालय परिवार द्वारा उपस्थित मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि महोदय को स्मृति चिन्ह भेंट किये।
एसबीआई बैंक की तानाशाही से व्यापारियों में फैला रोष
बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया आंचलिक कार्यालय, बीकानेर के महाप्रबंधक को पत्र भिजवाकर बताया कि बींछवाल औधोगिक स्थित बैंक में संघ के सदस्य बेगराज नागपाल ने अपनी पीएनबी शाखा का चेक अपनी बेटी के खाते एसबीआई बैंक में दिया जिसको बिना किसी कारण ही चेक को डिस ऑनर कर दिया और एसबीआई के खाते से 177 रूपये की कटौती कर दी गयी और वजह जानने पर नेटवर्क प्रोब्लम का बहाना बना लिया गया |
एसा बिना किसी उचित कारण के खाताधारक के खाते से रूपये काट लेना बैंक की तानाशाही रवैये को दर्शाता है जो व्यापारी वर्ग बर्दाश्त नहीं करेगा | अध्यक्ष ने व्यापारियों से मिली सूचना के आधार पर बताया कि पूर्व में भी इसी शाखा द्वारा कई व्यापारी / उद्यमियों के खातों से बिना किसी उचित कारण के कटोती की गयी थी और बैंक के इस रवैये से व्यापारी / उद्यमी वर्ग में काफी रोष व्याप्त है |
मीना को प्रबंधन में शोध पर डाॅक्टरेट की उपाधि
स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के कृषि व्यवसाय प्रबंधन संस्थान में सहायक प्रोफेसर सत्यवीर सिंह मीना को प्रबंधन में शोध करने पर डाॅक्टरेट की उपाधि प्रदान की गई है। मीना को यह उपाधि रविवार को उदयपुर में मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के 26वें दीक्षांत समारोह में प्रदान की गई।
मीना ने प्रबंधन विषय के प्रोफेसर डाॅ. हनुमान प्रसाद के निर्देशन में ‘राजस्थान में जनजातीय उपयोजना क्षेत्र में स्वयं सहायता समूहों का एक मूल्यांकन अध्ययन’ विषय पर शोध किया। डाॅ. मीना के शोध पत्र कई राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुके हैं। वे जापान के टोक्यो में एग्री बिजनेस एंड एग्री इको टूरिज्य विषय पर 20 दिवसीय प्रशिक्षण ले चुके हैं। Bikaner News
अमर कीर्ति शिखर सम्मान शंकरलाल हर्ष को
प्रेरणा प्रतिष्ठान, आचार्यों का चौक, बीकानेर द्वारा 25 दिसम्बर, मंगलवार प्रात: 11.00 बजे आचार्यों की घाटी के नीचे, अजीत फाउन्डेशन में शतरंज के राष्ट्रीय खिलाडी, अंतरराष्ट्रीय निर्णायक, कर सलाहकार शंकरलाल हर्ष को “अमर कीर्ति शिखर सम्मान” अर्पित किया जाएगा । संस्था अध्यक्ष प्रेमनारायण व्यास ने बताया कि यह अवार्ड पुलिस सेवा से जुडे स्व. अमरदत्त व्यास की पावन स्मृति को अक्ष्क्षुन बनाए रखने हेतु उनके जन्म शताब्दी वर्ष 2005 से प्रारम्भ किया गया था ।
अब तक यह पुरस्कार सेवानिवृत अपर पुलिस अधीक्षक लालचन्द जोशी, वरिष्ठ रंगकर्मी पी.सुन्दर, वरिष्ठ साहित्यकार श्रीलाल नथमल जोशी, कृषि विशेषज्ञ नरेन्द्र किराडू, समाजसेवी शंकरलाल हर्ष, व्यंग्यकार बुलाकी शर्मा, रंगकर्मी, निदेशक सुधेश व्यास, कृषि विशेषज्ञ एवं प्रशासनिक अधिकारी सुरेन्द्रप्रसाद पुरोहित, शिक्षाविद बी.डी.जोशी, हास्य-व्यंग्य कवि गौरीशंकर मधुकर, योग ध्यान विशेषज्ञ संजीवकुमार कश्यप, कवि- कथाकार राजाराम स्वर्णकार, मैनेजमेंट गुरू डॉ.गौरव बिस्सा को अर्पित किया जा चुका है ।
कार्यक्रम में शहर जिला कॉंग्रेस के पूर्व अध्यक्ष जनार्दन कल्ला, वरिष्ठ साहित्यकार लक्ष्मीनारायण रंगा, शहर भाजपा अध्यक्ष सत्यप्रकाश आचार्य, साहित्यकार एडवोकेट भंवरलाल व्यास अतिथि होंगे ।
डॉ.कल्ला, शर्मा व भाटी को दी जयपुर में दी बधाई
जनसंपर्क विभाग के पूर्व उपनिदेशक किशन आजाद, शहर कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एडवोकेट हीरालाल हर्ष, पूर्व पार्षद हजारी देवडा, रवि पारीक गणेश छींपा व दानाराम आदि ने सोमवार को जयपुर पहुंचकर राज्य सरकार के नये मंत्रियों को बधाई दी। Bikaner News
शहर कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष हर्ष ने बताया कि बीकानेर पश्चिम के विधायक डॉ. बुलाकीदास कल्ला व विधायक रघु शर्मा के केबिनेट मंत्री बनने तथा कोलायत के विधायक भंवर सिंह भाटी के राज्य मंत्री बनने पर तीनों मंत्रियों को उनके निवास स्थान पर जाकर बधाई दी व पुष्प गुच्छ भेंट किए। सभी ने विश्वास जताया कि नई सरकार में सभी मंत्री प्रदेश के विकास को बढायेंगे तथा राजस्थान का बेहतर विकास करेंगे।
रंगीला स्मृति शतरंज प्रतियोगिता का शुभारम्भ मंगलवार को
खेल लेखक एवं समीक्षक स्वर्गीय झंवर लाल व्यास ‘रंगीला’ की स्मृति में तेरहवीं जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता मंगलवार (25 दिसम्बर) को प्रातः 10 बजे प्रारम्भ होगी। रंगीला फाउण्डेशन के तत्वावधान् में नत्थूसर गेट के बाहर स्थित नालंदा सीनियर सैकण्डरी स्कूल में आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जर्नादन कल्ला होंगे तथा अध्यक्षता राजस्थान शतरंज संघ के एस. एल. हर्ष करेंगे।
आयोजन प्रभारी एडवोकेट जुगल किशोर व्यास ने बताया कि प्रतियोगिता के लिए विभिन्न वर्गों में सौ से अधिक आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। विजेताओं को 3 जनवरी को रंगीला की पुण्यतिथि के अवसर पर पुरस्कृत किया जाएगा। Bikaner News
कल्ला के मंत्री बनने पर जमकर आतिशबाजी, बांटी मिठाइयां
आज माननीय मुख्यमंत्री द्वारा अपने मन्त्रिमन्डल के गठन में बीकानेर पश्चिम के विधायक डॉ. बी.डी. कल्ला को मंत्री बनाने एवं शपथ लेने के बाद पचीसिया परिवार के सभी सदस्यों एवं महिलाओं द्वारा गोगागेट सर्किल पर जमकर आतिशबाजी की गयी एवं मिठाइयां बांटी गयी | पचीसिया परिवार के द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने ख़ुशी जाहिर करते हुए बताया कि पिछले 10 सालों से रुके हुए बीकानेर के विकास को नये आयाम मिलेंगे |
इस अवसर पर द्वारकाप्रसाद पचीसिया, वंश, सोमदत सिंघी, सतीश मैनी, राजेश स्वामी, शान्ति देवी, मंजू देवी, सीमा देवी, विध्या, मोनिका, मधु, पाबूराम नायक, अश्विनी पचीसिया, शुभम लड्ढा, पवन पचीसिया, सहीराम, चोरुलाल नायक, जयदीप सिंह जावा, मनीष पुरोहित, ऋषिराज रामावत, राजू डागा, रमेश राठी सहित काफी संख्या में मोहल्लेवासी उपस्थित हुए |
बीकानेर की छात्राओं ने जीता यूसीमास अबेकस चैंपियन का खिताब
यूसीमास अबेकस की 13वीं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन 22 दिसम्बर 2018 को जयपुर में हुआ इस प्रतियोगिता की विभिन्न कैटगरी में बीकानेर के मुरलीधर व्यास काॅलोनी स्थिित सेन्टर से 32 छात्र-ंउचयछात्राओं ने भाग लिया जिसमें 2 छात्राओं अन्नया आचार्य एंव प्रतिभा ठोलिया ने चैंपियन की ट्राॅफी और साइकिल जीती जबकि 10 अन्य छात्र-ंउचयछात्राओं भावेन्द्र विश्नोई, नित्यश्री करनाणी, केशव व्यास, कोमल आचार्य, शिवम ठाकरु, जीत पुरोहित, भाविका कुलरिया, प्रथम ठोलिया, मेघना आचार्य, कुणाल व्यास ने रनर अप ट्राॅफी जीती। इसके अलावा 16 अन्य प्रतिभागियों नेे मैरिट की ट्राॅफी भी जीती।
सभी प्रतिभागियो को 23 दिसम्बर को जयपुर में हुए भव्य समारोह में ट्राॅफी प्रदान की गई। समारोह के बाद सभी छात्र-ंउचयछात्राएं बीकानेर पश्चिम विघायक डाॅ. बुलाकी दास कल्ला से उनके निजी आवास पर मिले जहां डाॅ. कल्ला ने सभी बच्चों को बीकानेर शहर का नाम रोशन करने पर बधाई दी।
इसी क्रम में सेन्टर की संचालिका श्रीमति विजयलक्ष्मी आचार्य ने बताया कि इस प्रतियोगिता में पूरे राजस्थान के अबकेस सेन्टर से करीब 5000 बच्चों ने भाग लिया, जिसमें मात्र 8 मिनट के समय में बच्चों को गणित के 200 सवालों का जबाब देना था। प्रतिभागियों की सफलता पर सेन्टर के अन्य छात्र-ंउचय छात्राओं एवं स्टाॅफ ने उन्हें बधाई दी।
स्व. श्री शान्ति कुमार व्यास को श्रद्धांजली अर्पित – Bikaner News
बीकानेर राष्ट्रिय उपभोक्ता दिवस के अवसर पर सोमवार को उपभोक्ता संरक्षण समिति द्वारा मुरलीधर व्यास नगर स्थित राजीव गांधी उपभोक्ता भवन में उपभोक्ता अधिकार पर जागरूपता विषय पर संगोठि आयोजित कि गयी ।
किस अवसर समिति अध्यक्ष राकेश जोशी ने कहा की प्रत्येक व्यक्ति किसी न किसी रूप में एक है ऐसे में हमें अपने अधिकारो के प्रति जागरूप होना जरूरी है। उन्होने कहा कि सरकार द्वारा उपभोक्ता के लिए अनेक कानून तथा नियम बनाए गये है। प्रत्येक व्यक्ति को इसकी जानकारी हो सरकार के साथ अनेक संस्थाए भी समय समय पर जागरूपता के अभियान चलाती है। उन्होने कहा कि वैश्विकरण के दौर में कोई भी उपभोक्ता के ठगे जाने की सम्भावना बढ़ गयी है। हमे इसके प्रति सचेत रहना होगा ।
समिति महासचिव हरीश व्यास ने कहा कि आज उपभोक्ता अधिकारों के प्रति जागरूपता अधिक आवश्यक हो गयी हैं। समिति इसके लिए सदेव परियासरत रही है। इस अवसर पर उपभोक्ता अधिकारो के लिए आजीवन संघर्ष करने वाले स्व. शान्ति लाल व्यास का श्रद्धांजलि अर्पित कि गयी । शिवलाल स्वामी ने उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला तथा कहा कि उपभोक्ता संरक्षण कि दिशा मे अनेको प्रयासो को सदेव याद रखा जाएगा । इस अवसर पर वन्दे मातरम् समिति के अध्यक्ष गिरिराज जोशी को सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम में गोपाल किराडू, श्रेयाष बैद, विनोद किराडू, शिवानी पुरोहित, सुषमा आचार्य सहित विभिन्न वक्ताओं ने उपभोक्ता दिवस तथा उपभोक्ता संरक्षण कानूनो के सम्बंध में विचार रखे।