यश के पिता ने ‘मदद करो, मदद करो- यश दवे न्याय में मदद करो’ के नारे लगाए

OmExpress News / Bikaner / इकलौते बेटे यश दवे की संदिग्ध हत्या की 5 साल 6 माह से जांच नहीं करने वाले जांच अधिकारियों एवं नियंत्रण अधिकारियों के खिलाफ अपराधिक षडय़ंत्र, अपराध छिपाने, अपराधियों को बचाने, गलत अनुसंधान करने, पद का दुरुपयोग करने और न्याय में देरी करने का कृत्य संवैधानिक अधिकारों के हनन की श्रेणी में आता है, पीएमओ से मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिलाया जाए। Bikaner News

शाह को बताया गया कि कांग्रेसराज में धमकी से काम कराए जाते थे और भाजपा सरकार में अधिकारियों को खरीद कर करवाए गए जिसके उदाहरण है अपूर्ण चालान और स्टे घूंसकाण्ड।

3 साल 8 माह से अपूर्ण चालान के खिलाफ धरना दिया जा रहा है परन्तु दुबारा जांच कर पूरक चार्जशीट नहीं की जा रही है। दयानंद पब्लिक स्कूल को स्टे दिलाने में हुए महाघूसकाण्ड की 3 साल 3 माह से जांच नहीं करके मामले को दबाया जा रहा है। Bikaner News

दवे ने अमित शाह को बताया कि यश दवे की हत्या करके भरत चौधरी ने किस नेता को फोन करके धर्मबहन अलका डोली को बचाने का कहा था? स्टे आने तक स्कूल से रिकार्ड नहीं ले जाने के लिए किस कांग्रेसी नेता ने जिशिअ हेमेन्द्र उपाध्याय को घूंस की पेशकश की थी? और 3 साल 3 माह से सरकार को बदनाम करने वाले जोधपुर हाईकोर्ट एएजी पीआर सिंह जोधा को बर्खास्त करने की मांग की गई।

एसकेआरएयूः ‘स्मार्ट इनिशिएटिव विलेज’ से संबंधित बैठक 11 को – Bikaner News

राज्यपाल एवं कुलाधिपति के निर्देशानुसार स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय द्वारा ‘मिशन अंत्योदय’ के तहत गुसाईंसर गांव को ‘स्मार्ट इनिशिएटिव विलेज’ के रूप में विकसित करने के प्रस्तावों के क्रियान्वयन के संबंध में कुलपति प्रो. बी. आर. छीपा की अध्यक्षता में 11 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे कुलपति सचिवालय सभागार में बैठक आयोजित की जाएगी।

निदेशक (प्रसार शिक्षा) डाॅ. एस. के. शर्मा ने बताया कि इस दौरान ग्राम सभा की विशेष बैठक में लिए गए विकास के प्रस्तावों के क्रियान्वयन के संबंध में विचार विमर्श होगा। बैठक में जिला कलक्टर सहित विभिन्न प्रशासनिक विभागों, काजरी, नाबार्ड, बैंक एवं सीआईएएच के अधिकारियों के अलावा गुसाईंसर सरपंच को आमंत्रित किया गया है। Bikaner News

रोटरी डांडिया नाइट्स 13 व 14 को, पोस्टर का लोर्कापण – Bikaner News

रोटरी क्लब बीकानेर मरूधरा द्वारा जनहित के कार्यो मे वृद्धि के उद्देश्य से लक्ष्मी हेरिटेज में नवरात्रि पर पारिवारिक भक्ति-मनोरंजन कार्यक्रम डांडिया नाइट्स का आयोजन करेगा। डांडिया नाइट्स कार्यक्रम के संयोजक रोटे आनन्द आचार्य ने बताया कि बताया कि 13 व 14 अक्टूबर को क्लब मरूधरा द्वारा लक्ष्मी हेरिटेज के विशाल प्रांगण मे नवरात्रा के उपलक्ष मे आराध्य माँ अम्बे की भक्ति हेतु गरबा नृत्य आयोजन डांडिया नाइट्स का आयोजन किया जायेगा।

शुद्ध पारिवारिक भक्ति आयोजन से उपार्जित धनराशि को चिकित्सा क्षेत्र के विभिन्न सेवा कार्यो मे लगाया जायेगा।आयोजन के प्रचार प्रसार की शुरूआत गौ सेवी और एमएम ग्रुप के जगतनारायण कल्ला, क्लब के अध्यक्ष पुनीत हर्ष, सचिव राजेश बावेजा, रोटे रूपिन कल्याणी, रोटे प्रेम जोशी, पंकज पारीक, रोटे. अरविंद व्यास ने कार्यक्रम की जानकारी से जुड़ा बहुरंगीय पोस्टर जारी करते हुए की। Bikaner News

भव्य आयोजन स्थल लक्ष्मी हेरिटेज मे उच्च स्तरिय अत्याधुनिक डी.जे. मे भक्ति की स्वर लहरियां बिखरेगी वहीं 60 चैड़ी स्क्रीन मे डिजीटल स्क्रीनिंग के भी नजारे देखने को मिलेगें। विराट स्टेज के पर जहां प्रशिक्षित डांस ग्रुप नृत्य पेश करेंगें वहीं बड़ी संख्या मे शहर के दांम्पत्य जोड़िया डांडिया की खनक के बीच अपने पैर थिरकायेंगि।

कार्यक्रम मे रोटेरियन मनीष सोनी, एसबीआई बैंक, टीवीएस – ज्यूपिटर, आचार्य श्री नानेश नेत्र चिकित्सालय के साथ साथ भोज एडवर्टाइजिंग, भारत इवेंट्स, डी.जे.तोमर, टेलेकाॅपियर्स – स्क्रीनिंग, वाइब्रेशन डांस एकेडमी अपना तकनीकी सहयोग देंगें।Bikaner News

बिग एफएम 92.7 की रेडियो पार्टनरशिप मे आयोजित इस कार्यक्रम में माॅडर्न मीडिया, गोदरेज सिक्योरिटी सोल्यूशन, जेबीएफ डेकोर, रूपजी की ओर से सर्वश्रेष्ठ युगल, सर्वश्रेष्ठ डांसर, सर्वश्रेष्ठ वेशभूषा तथा क्यूटेस्ट कीड के पुरस्कार के साथ भाग्यशालि विजेताओं को कार्यक्रम मे विभिन्न उपहार भी दियें जायेगें।

रोटरी डांडिया आयोजन के लिये रोटे मनोज सोलंकी, रोटे लक्ष्मीनाराण सुथार, रोटे अभिषेक दवे, रोटे मनीष कालरा, रोटे राहुल माहेश्वरी, रोटे अर्पित गुप्ता, आनंद गांधी, सुरेश पारीक, नवीन सोलंकी तैयारियां पूर्ण कर रहे है।

’’बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’’थीम पर कवि सम्मेलन 11 अक्टूबर को

 

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अजीत सिंह ने कहा है कि 11 अक्टूबर को रवीन्द्र रंगमंच पर शाम पांच बजे ’’बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’’ अभियान के तहत एक शाम बेटियो के नाम थीम पर कवि सम्मेलन आयोजित किया जायेगा। कवि सम्मेलन में बीकानेर एवं बाहर से आमंत्रित नामी कवि व शायर काव्यपाठ करेंगे।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी शुक्रवार को जिला कलक्टर कार्यालय परिसर के सूचना विज्ञान विभाग के कॉन्फ्रेंस हॉल में कवि सम्मेलन की तैयारियों के संबंध में आयोजित बैठक में बोल रहे थे। Bikaner News

उन्होंने कहा कि बालिकाओं व युवतियों को कवि सम्मेलन में लाने के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग व अन्य संबंधित विभाग वाहन आदि की पुख्ता व्यवस्था की जाए। इस कवि सम्मेलन के लिए अधिकाधिक बालिकाओं व महिलाओं, इस आंदोलन से जुड़ी सामाजिक एवं स्वयं सेवी संस्थाओं को जोड़ा जाए। Bikaner News

उन्होंने कहा कि ’’बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’’ राष्ट्र व राज्य का महत्वपूर्ण अभियान है। कवि सम्मेलन के माध्यम से इस अभियान से अधिकाधिक लोग जुड़े तथा सरकार की भावना के अनुसार बालिकाओं को शिक्षित व संस्कारित बनाने, उन्हें आगे बढ़ाने में सक्रियता दिखाएं। बैठक में महिला एवं बाल विकास विभाग की उप निदेशक रचना भाटिया, वर्द्धमान विश्व विद्यालय के क्षेत्रीय केन्द्र के निदेशक व साहित्य अकादमी सदस्य अन्नाराम शर्मा आदि ने रचनात्मक सुझाव दिए।

उप निरीक्षक पुलिस परीक्षा 7 अक्टूबर को

अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) ए.एच.गौरी ने कहा कि 7 अक्टूबर को विभिन्न शिक्षण संस्थाओं में होने वाली राजस्थान लोक सेवा आयोग की उप निरीक्षक पुलिस परीक्षा के दौरान शिक्षा विभाग के अधिकारी व शिक्षण संस्थाओं के पदाधिकारी पूर्ण सजगता के साथ शांति एवं व्यवस्था को बनाए रखें। गौरी शुक्रवार को कलेक्टेªट सभाकक्ष में परीक्षा की तैयारियों के संबंध में आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि परीक्षा के दौरान शिक्षण संस्थाओं में अभ्यर्थियों की बैठने, उनके पेयजल आदि की पुख्ता व्यवस्था की जाए तथा दिव्यांग अभ्यर्थी को किसी तरह की कठिनाई नहीं हो इसका ध्यान रखे। उन्होंने कहा कि परीक्षा के दौरान नकल व अन्य अवांछनीय गतिविधियों को रोकने के लिए स्कूल, कॉलेज स्टॉफ पूर्ण सचेष्टता से कार्य करें। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी उमा शंकर किराडू सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी, विभिन्न स्कूलों के प्राचार्य मौजूद थे।Bikaner News

निःशुल्क एक्यूप्रेशन चिकित्सा शिविर

प्रीति क्लब, रोटरी क्लब मिडटाउन एवं माहेश्वरी सदन के संयुक्त तत्वावधान में कोठारी अस्पताल मार्ग पर चल 14 दिवसीय निःशुल्क एक्यूप्रेशन चिकित्सा शिविर में अपरान्ह तीन बजे से शाम छह बजे तक शनिवार को लगेगा। प्रीति क्लब के सचिव नारायण दम्माणी ने बताया कि कोलकाता के एक्यूप्रेशर चिकित्सक डॉ.ललित सोमानी रोगियों की चिकित्सा के साथ प्रशिक्षण भी देंगे। Bikaner News