bikaner sar samachar

पूनरासर में 2 लाख की लागत से बनेगा शौचालय

OmExpress News / बीकानेर / जिला कलक्टर कुमारपाल गौतम में मंगलवार श्रीडूंगरगढ़ उपखंड क्षेत्र के गांव पूनासर के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान चिकित्सक और मेल नर्स दोनों ही अनुपस्थित मिले। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए कि दोनों कार्मिकों के विरूद्ध कार्यवाही के लिए निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभागों को पत्र लिखा जावे। Bikaner News 6 August 2019

गौतम वहां भर्ती प्रसूता से उपचार के बारे में जानकारी ली और पूछा कि उसे बाहर से दवाईयां तो नहीं खरीदनी पड़ रही है। उन्होंने अस्पताल में मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना,राजश्री योजना आदि के बारे में भी मौजूद स्टाॅफ से जानकारी ली।

ये थे अनुपस्थित-जिला कलक्टर जब प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचे तो उन्होंने उपस्थिति पंजिका की जांच की तो एनआरएचएम में लगा एक कार्मिक ही उपस्थित मिला। जबकि चिकित्सक डाॅ.सुनील बिशनोई और मेल नर्स सुरेन्द्र कस्वां अनुपस्थित थे। जानकारी लेने पर यह तथ्य सामने आया कि मंगलवार दोपहर ही एक प्रस्तुता भर्ती हुई है। ऐसे में डाक्टर और नर्स का ना होना अनुशासनहीनता को दर्शता है।  Bikaner News 6 August 2019

thar star enterprises

मंदिर में लगाई धोक-जिला कलक्टर ने पूनरासर में भगवान हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की और धोक लगाई। उन्होंने मंदिर के पुजारी ने मंदिर के इतिहास के बारे में जानकारी ली। उन्होंने इस दौरान कहा कि पूनरासर में मुख्य मंदिर के पास आमजन की सुविधा के लिए शौचालय का निर्माण करवाया जायेगा। इसका निर्माण बुधवार से शुरू कर दिया जायेगा।

शौचालय पर 2 लाख रूपये खर्च किए जायेंगे। उन्होंने कहा कि पूनरासर हनुमान मेला के दौरान दर्शनार्थियों की सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा जायेगा। मेले में यातायात,पार्किग और सुरक्षा की माकूल व्यवस्था की जायेगी। साथ ही मेले के दौरान चल शौचालय के दो वाहन की व्यवस्था की जायेगी।

स्वाधीनता दिवस के संबंध में बैठक बुधवार को

स्वाधीनता दिवस के मुख्य समारोह में प्रस्तुत होने वाले कार्यक्रमों के संबंध में बुधवार को सुबह 11 बजे कलेक्ट्रट स्थित कार्यालय सहायक निदेशक लोक सेवाऐं के कमरा न0 84 में बैठक आयोजित की जायेगी। बैठक में संबंधित सभी सदस्य व अधिकारी उपस्थित रहेंगे।Bikaner News 6 August 2019

जिन शासन जयवंता, चैरासी गच्छों में प्रथम है, गच्छ खरतर गुणवंता

जैन श्वेताम्बर खरतरगच्छ संघ के गच्छाधिपति आचार्यश्री जिन मणिप्रभ सूरिश्वरजी म.सा. की आज्ञानुवर्ती प्रवर्तिनी वरिष्ठ साध्वीश्री शशि प्रभा म.सा. के सान्निध्य में मंगलवार को खरतरगच्छ संघ का स्थापना दिवस जप, तप, ध्यान, देव व गुरु वंदना के साथ मनाया गया। खरतरगच्छ दिवस पर 11 अगस्त को महावीर भवन में सुबह नौ बजे रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा।

बागड़ी मोहल्ले की ढढ््ढा कोटड़ी में शशि प्रभा जी.म.स. की ओर से राष्ट्रगीत की तर्ज पर रचित खरतरगच्छ स्तुति वंदना गीत ’’जन गण मन अधिनायक जय हो, जिन शासन जयवंता, चैरासी गच्छों में प्रथम है, गच्छ खरतर गुणवंता, सूरि जिनेश्वर हुए संस्थापक, अभयदेव सुखकंदा’’ को साध्वीश्री श्रमणी प्रज्ञा व संवेग प्रज्ञा के नेतृृत्व में सभी उपस्थित श्रावक-श्राविकाओं ने एक साथ गाया । देव, गुरु व धर्म के जयकारे लगाए।

साध्वीश्री श्रमणी प्रज्ञा ने प्रवचन में कहा कि बेहतर जीवन के लिए भी एक योग्यता, अनुशासन, नियम व कायदा निर्धारित होना चाहिए। सांसारिक कार्यों में हर जगह, हर कार्य-व्यवहार में योग्यता व विशिष्टता चाहिए। लेकिन धार्मिक क्रियाओं, जीवन में बेहतर बनाने के लिए कोई योग्यता नहीं रखते। यहां तक मंदिर भी दर्शन, पूजा व भक्ति में भी किसी नियम व योग्यता का पालन नहीं करते। इस कारण दर्शन, पूजा व भक्ति का फल वास्तविक रूप से लाभ नहीं मिलता। जिन शासन, जिन वाणी मिली है इसका उपयोग कैसे करना है, इसके लिए योग्यता जरूरी है।

योग्यता व विधिपूर्व की गई धार्मिक क्रिया पाप नाशक, धर्म रक्षक होती है। श्रावक-श्रविकाओं को चाहिए कि वे जैन आगमों के अनुसार धर्म, इतिहास, दिनचर्या, आचार व धर्म क्रिया का पालन करते हुए धार्मिक-आध्यात्मिक अनुष्ठान करें।

उन्होंने कहा कि सांसारिक कार्यों में हम टिप टाॅप रहना चाहते है, लेकिन धार्मिक कार्यों में पूर्ण योग्यता का उपयोग नहीं करते। योग्यता को समझने, उसको बढ़ाने का प्रयास भी नहीं करते। हमें चाहिए कि जीवन को बेहतर बनाने, धार्मिक क्रिया को सही तरीके से करने के लिए स्वाध्याय, गुरुभगवंतों के सत्संगों, ज्ञान शिविरों में भागीदारी निभाकर सचेष्ट रहकर करें।

Laxminath Papad Bikaner

शादी समारोह में बीकानेर आई महिला के बैग से गहने पार

शादी समारोह में शामिल होने के लिए महिला के साथ चोरी की वारदात होना सामने आया है। इस संबंध में महिला के पति ने जेएनवीसी पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है। चुरू जिले के अग्रसेन नगर के रहने वाले विकास तंवर पुत्र ओमप्रकाश दर्जी ने मामला दर्ज करवाते हुए बताया कि उसकी पत्नी बीकानेर के तिलकनगर में रिश्तेदारों की शादी में आई हुई थी। शादी के बाद पत्नी वापिस घर आई और अपना बैग संभाला तो होश उड़ गए, बैग में से सोने-चांदी के आभूषण गायब थे। पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच एएसआई बनवारीलाल को सौंपी है।

युवक-युवती के शव मिलने से सनसनी फैली… ओम एक्सप्रेस न्यूज़, बीकानेर। कोलायत-बज्जू थाना क्षेत्र के देवड़ा की ढाणी के पास कोलायत लिफ्ट हैड नम्बर-8 में दो शव मिलने से सनसनी फैल गई। शव मिलने की सूचना पर बज्जू पुलिस मौके पर पहुंची और नहर में तैर रहे दोनों शवों को बाहर निकलवाया। शव युवक-युवती के है।

मिली जानकारी के अनुसार दोनों मामा-भुआ के भाई-बहन है तथा दोनों की शिनाख्त रिड़मलसर खारिया निवासी सवाई सिंह तथा 860आरडी निवासी कांता कंवर पुत्री जेठू सिंह छीला के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि युवती की शादी दो माह पूर्व ही हुई थी। पुलिस के अनुसार प्रथमदृष्टया सुसाइड है। फिलहाल दोनों शवों को बज्जू मोर्चरी में रखवाया है और जांच शुरू की है।

ऐतिहासिक फैसला ऐतिहासिक दिन : सारस्वत

जम्मू कश्मीर में धारा 370 व 35A को हटाने पर भाजपा किसान मोर्चा बीकानेर शहर ने सादुलसिंह सर्किल पर पटाखे फोड़े ओर भाजपा कार्यकर्ताओं ने मिठाई खिलाकर इस फैसले पर जश्न मनाया ओर देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी व गृहमंत्री श्री अमित शाह जी का आभार व्यक्त किया।

भाजपा किसान मोर्चा शहर जिलामंत्री रजनीकांत सारस्वत ने कहा कि इस फैसले से भारत देश मे एक राष्ट्र एक विधान लागू होगा और कश्मीर विकास की ओर आगे बढ़ेगा।

कश्मीर में शांति अमन स्थापित होगा। कश्मीरी पंडितों को वापस अपना हक मिलेगा। इस निर्णय से कश्मीर में देश की रक्षा के लिये अपनी जान की बाजी लगाने वाले भारत के वीर जवानों को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित होगी।

synthesis institute

जश्न मनाने वालो में किसान मोर्चा वरिष्ट जिला उपाध्यक्ष गोपाल चौधरी , मण्डल सहयोजक रामकिशन शर्मा,धनश्याम, चिंटू, ओम ,राहुल मोदी देवेंद्र सिंह, शिव ,यश गहलोत आदि।

दो ट्रको की भिंड़त एक मौत

रिड़मलसर के पास जोधपुर बाइपास पर दोपहर तीन बजे दो ट्रकों की आपस में भिड़ंत हो गई। इस भिडंत तीन लोग गंभीर रूप से घायल होने बताए जा रहे है, जहां एक की पीबीएम ट्रोमा सेंटर में मौत हो गई। जेएनवीसी पुलिस थाना से मिली जानकारी के अनुसार जोधपुर बाइपास पर स्थित मोदी डेयरी से आधा किलोमीटर पूर्व की तरह जोधपुर बाइपास पर यह दुर्घटना हुई, जहां जोधपुर की गाड़ी केलों से भरी हुई थी जो कि पठान कोठ जा रही थी और दूसरी गाड़ी कूचसू नोखा की है। दोनों की आपस में जबरदस्त भिड़ंत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार इस दुर्घटना में कूचसू गांव निवासी रामनिवास की दौराने इलाज मृत्यु हो गई।