पोषाहार गुणवत्तापूर्ण हों तथा पारदर्शिता के साथ हो वितरण : गौतम
OmExpress News / बीकानेर / जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम ने कहा कि स्कूलों में पोषाहार के लिए उपलब्ध होने वाला खाद्यान्न पूर्ण गुणवत्तापूर्ण हों तथा पारदर्शिता के साथ वितरण हो, इसमें किसी भी स्तर पर कोताही नहीं होनी चाहिए। जितना खाद्यान्न स्कूलों के लिए आवंटित होता है वह अधिकारियों और कर्मचारियों की उपस्थिति में तुलवा कर स्कूलों में रखा जाए। Bikaner News 6 September
गौतम शुक्रवार को कलक्टर सभागार में जिला निष्पादन समिति की बैठक में शिक्षा विभाग की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि यह सुनिश्चित कर दिया जाए कि स्कूलों में जो खाद्यान्न सामग्री पहुंचती है, वह स्कूल में आवंटन के लिए जितना वजन निर्धारित है उतनी मात्रा में पहुंचे। क्रय-विक्रय सहकारी समिति द्वारा जब स्कूल में खाद्यान्न पहुंचे, उस समय विभाग का एक अधिकारी तथा स्कूल का एक अध्यापक आवश्यक रूप से उपस्थित रहे और खाद्यान्न का वजन तीनों की उपस्थिति में हो, उसके बाद ही स्कूल में रखा जाए।
उन्होंने कहा कि किसी भी स्थिति में क्रय विक्रय सहकारी समिति के ठेकेदार द्वारा बिना अधिकारियों की उपस्थिति में खाद्यान्न स्कूल में ना रखा जाए। अगर इससे सम्बंधित कोई शिकायत प्राप्त हुई तो संबंधित क्षेत्र ब्लाॅक सीबीईईओ तथा स्कूल के प्रधानाध्यापक के विरूद्व कार्यवाही की जाएगी। Bikaner News 6 September
कुमार पाल गौतम ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि क्रय विक्रय सहकारी समिति श्री डूंगरगढ़ द्वारा वर्ष 2016-17 में पोषाहार वितरण के दौरान अनियमितता की शिकायत के सम्बंध में जांच में पाया गया कि क्रय विक्रय सहकारी समिति के अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा इसमें कोताही कर खाद्य सामग्री स्कूलों में कम आवंटित की गई थी। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को कहा कि श्रीडूंगरगढ़ के इस पूरे प्रकरण की जांच की जाए और अनियमितता करने वाले क्रय विक्रय सहकारी समिति के व्यक्तियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करवाई जाए।
अन्नपूर्णा दूध योजना में गुणवत्ता की जांच
जिला कलक्टर ने कहा कि अन्नपूर्णा दूध योजना के तहत विद्यालय में वितरित किए जाने वाले दूध की प्रतिदिन गुणवत्ता की जांच की जाए। सभी स्कूलों में जांच के लिए लेक्टोमीटर उपलब्ध रहे और दूध का नमूना स्कूल की छुट्टी होने तक सुरक्षित रखा जाए। उन्होंने दूध की जांच के लिए मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी को भी निर्देशित किया कि वह सभी ब्लॉक में कार्यरत ब्लॉक सीएमओ के माध्यम से प्रतिदिन उपखंड मुख्यालय की 4 और ग्रामीण क्षेत्रों की 4 विद्यालयों के सैंपल विभिन्न स्कूलों से प्राप्त कर दूध की गुणवत्ता की जांच करवाएं और जांच रिपोर्ट जिला प्रशासन को उपलब्ध करवाई जाए।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार उच्च गुणवत्ता युक्त दूध बच्चों को मुहैया करवा कर उनके स्वास्थ्य में गुणात्मक सुधार करना चाहती है ऐसे में सरकार की मंशा अनुसार पौष्टिक दूध बच्चों को मिले इसमें कहीं कोताही नहीं होनी चाहिए। Bikaner News 6 September
गौतम में राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद के अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि जिले में विभिन्न विद्यालयों में चल रहे भवन निर्माण तथा अन्य कार्यों में गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा जाए। जहां-जहां कार्य चल रहे हैं वहां कार्यकारी एजेंसी के नाम का एक बोर्ड लगा होना चाहिए तथा जिस योजना में कार्य हो रहा है उसकी संपूर्ण जानकारी, निर्माण कार्य प्रारंभ होने और पूर्ण होने की तिथि भी अंकित की जाए।
उन्होंने कहा कि बालिका शिक्षा योजना में जिले में संचालित विभिन्न कस्तूरबा गांधी विद्यालय व शारदे विद्यालय का समय-समय पर निरीक्षण करें तथा यहां आवासित विद्यार्थियों को घर जैसा माहौल मिले और बेहतर पढ़ाई हो इसका भी ध्यान रखा जाए।
शिक्षकों को दिया जाएगा प्रशिक्षण
गौतम ने कहा कि आईसीटी योजना के तहत विभिन्न स्कूलों में कंप्यूटर उपलब्ध करवाए हुए हैं इन कंप्यूटर पर बच्चों को नवीनतम तकनीक से रूबरू करवाया जा सके, इसके लिए सभी ब्लॉक के एक-एक अध्यापक को सूचना प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा प्रशिक्षण दिलवाया जाएगा। इसके बाद इन अध्यापकों द्वारा अन्य विद्यालयों के अध्यापकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा, ताकि प्रशिक्षित अध्यापक नई तकनीक की जानकारी विद्यार्थियों को दे सकें । Bikaner News 6 September
नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया की जानकारी दें
गौतम ने कहा कि जवाहर नवोदय विद्यालय गजनेर में विद्यालय के सत्र 2020-21 में कक्षा 6 में प्रवेश हेतु नवोदय विद्यालय द्वारा चयन परीक्षा के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं, ऐसे में सभी स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को निर्देशित किया जाए कि वह अपने विद्यालय में जो पात्र बच्चे वर्तमान में कक्षा 5 में अध्यनरत है उनके आवेदन नवोदय विद्यालय में भरवाने के लिए प्रेरित करें, आवेदन सीधे ऑनलाइन भरे जाते हैं। Bikaner News 6 September
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) ए एच गौरी सहित मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी एवं पदेन जिला परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा अभियान तथा जिले के समस्त जिला शिक्षा अधिकारी व सी बी ई ई ओ सहित जिला निष्पादन समिति के अधिकारी उपस्थित थे।
कांगों ज्वर पर आयोजित होगी सेमीनार
मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष डाॅ लियाकत अली गौरी की अध्यक्षता में शनिवार को सुबह 10.30 बजे मेडिसिन सेमीनार रूम में कांगों ज्वर पर एक कार्यशाला आयोजित होगी। इसमें पीजी छात्र-छात्राएं,नर्सिंग कर्मचारी शामिल होंगे। Bikaner News 6 September
प्रभारी मंत्री 11 सितम्बर को लेंगे समीक्षा बैठक
अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ तथा जन अभियोग निराकरण विभाग तथा जिला प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में 11 सितम्बर को कलेक्ट्रेट सभागार में प्रातः 11 बजे जिले की प्रगति की समीक्षा व इसके बाद 20 सूत्री कार्यक्रम की समीक्षा बैठक आयोजित की जाएगी। Bikaner News 6 September
हर्षोलाव तालाब से अतिक्रमण हटाने के लिए दिया ज्ञापन
अमरेश्वर हर्ष ट्रस्ट मंडल के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम से मुलाकात कर ऐतिहासिक हर्षोलाव तालाब की आगोर से अतिक्रमण हटाने व अन्य विकास कार्य करवाने का ज्ञापन दिया।
ट्रस्ट से जुड़े राजस्थान प्रशासनिक सेवा के (सेवानिवृत) अधिकारी ओ पी हर्ष ने जिला कलक्टर से कहा कि तालाब के कैचमेंट एरिया में कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है , इसके चलते तालाब में पानी की आवक कम हो गई है तथा कैचमेंट एरिया के आसपास बने मकान मालिकों ने अपने सीवरेज के पाइप भी इसमें छोड़ रखे हैं। ट्रस्ट के पदाधिकारियों की ओर से दिए गए ज्ञापन में तालाब के पास बने मंदिर के आसपास रात के समय असामाजिक तत्वों का जमावड़ा रहने के कारण माहौल खराब होता है।
न हो गणेश विसर्जन
ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने अंनत चतुर्दशी के दिन तालाब में गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन न हो इसके लिए पुलिस प्रशासन मुस्तैद रहने की मांग की तथा बताया कि ट्रस्ट भी निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरा भी लगावाएगा।
एसकेआरएयूः कुलपति प्रो. सिंह ने हाईटेक नर्सरी का किया अवलोकन
स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आर. पी. सिंह ने शुक्रवार को विश्वविद्यालय परिसर में स्थापित हाईटेक नर्सरी का अवलोकन किया।
इस अवसर पर प्रो. सिंह ने कहा कि नर्सरी, विश्वविद्यालय की महत्त्वपूर्ण इकाई है। यहां अधिक से अधिक प्रकार के पौधे तैयार किए जाएं। उन्होंने जल उत्पादकता माॅडल को देखा तथा कहा कि किसानों एवं बागवानी का शौक रखने वाले लोगों को इससे रूबरू करवाया जाए। उन्होंने वर्मी कम्पोस्ट इकाई तथा नर्सरी द्वारा तैयार फलदार, फूलदार एवं सजवाटी पौधों का अवलोकन किया। नर्सरी में पौधों के गुण तथा प्रकृति से संबंधित हाॅर्डिंग्स देखे तथा आवश्यकता के अनुरूप इनके नवीनीकरण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पौधे लगाने की विधि तथा इनके रख-रखाव के मार्गदर्शन से संबंधित फोल्डर प्रकाशित कर, इनका वितरण किया जाए।
भू-सदृश्यता एवं राजस्व सृजन निदेशालय के निदेशक प्रो. सुभाष चंद्र ने बताया कि नर्सरी द्वारा इस बार लगभग सवा लाख पौधे तैयार किए गए। इनके विक्रय से अब तक साढे दस लाख रुपये राजस्व अर्जित हुआ है। बागवानी सलाहकर प्रो. इंद्रमोहन वर्मा ने नर्सरी की विभिन्न गतिविधियों के बारे में बताया।
गेस्ट हाउस की व्यवस्थाएं देखी
कुलपति प्रो. आर. पी. सिंह ने विश्वविद्यालय एक्रीडिएशन टीम के प्रस्तावित दौरे के मद्देनजर तैयारियों की श्रृंखला में भीमसेन चौधरी किसान घर सहित तीनों अतिथि गृहों का अवलोकन किया। यहां नाॅम्र्स के अनुसार सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने तथा साफ-सफाई पर विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए।
संस्कृतिकर्मी डॉ0 अजय जोशी एवं शिक्षाविद भगवानदास पड़िहार का सम्मान
सखा संगम द्वारा शिक्षाविद भगवानदास पड़िहार एवं जैन पी0 जी0 कॉलेज के पूर्व प्रोफेसर डॉ0 अजय जोशी का सम्मान किया गया ।
रामपुरिया कॉलेज के पीछे आयोजित सम्मान समारोह ने संस्था के संस्थापक चन्द्रशेखर जोशी ने कहा कि बीकानेर में मा0 भगवानदास पड़िहार ने शिक्षा के क्षेत्र में प्राथमिक ऒर मिडिल स्तर पर गणित विषय मे हज़ारो विद्यार्थियों को संस्कारित किया जिसके बल पर वे जीवन मे कामयाब हुए ।
उन्होंने कहा कि डॉ0 अजय जोशी ने सेकंडरी ओर उच्च स्तर पर छात्रों को आगे बढ़ाया । उन्होंने कहा कि डॉ0 जोशी साहित्य संस्कृति और पत्रकारिता के क्षेत्र में सेवाएं अर्पित कर रहे है । संस्था अध्यक्ष एन डी रंगा ने कहा कि शिक्षाविद भगवानदास पड़िहार औऱ डॉ. अजय जोशी ने बीकानेर का गौरव बढ़ाया । कार्यक्रम में कवि कथाकार राजाराम स्वर्णकार, लेखक अशफ़ाक़ क़ादरी, समाजसेवी खूमराज पंवार, गिरिराज पारीक नागेश्वर जोशी ने सम्मानितजनो की सेवाओं को प्रेरणादायक बताया ।
उच्च शिक्षा राज्यमंत्री भाटी रविवार को कोलायत में
उच्च शिक्षा, राजस्व, उपनिवेशन एवं कृषि सिंचित क्षेत्रीय विकास राज्य मंत्री भंवरसिंह भाटी रविवार 08 सितम्बर को दोपहर 4 बजे कोलायत पंहुचेंगे। वे यहाँ स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेने के पश्चात उसी दिन शाम 6.00 बजे जयपुर हेतु प्रस्थान करेंगे। Bikaner News 6 September
केन्द्रीय भारी उद्योग राज्यमंत्री मेघवाल रविवार को बीकानेर में
केन्द्रीय भारी उद्योग, सार्वजनिक उपक्रम एवं संसदीय-कार्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल रविवार 08 सितम्बर को रेलमार्ग से सुबह 7 बजे बीकानेर पंहुचेंगे। वे यहाँ स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेने के पश्चात उसी दिन दोपहर 2.50 बजे हवाई मार्ग से दिल्ली हेतु प्रस्थान करेंगे।
चित्रकला, भाषण और निबंध की होगी प्रतियोगिताएं
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयन्ती उपलक्ष्य में शिक्षा विभाग द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेगी। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी राजकुमार शर्मा ने बताया कि 07 सितम्बर को निबंध, चित्रकला व भाषण प्रतियोगिता विद्यालय स्तर पर आयोजित होगी। विद्यालय स्तर पर आयोजित तीनों प्रतियोगिताओं में प्रत्येक से 03 विद्यार्थियों का चयन कर,उन्हें ब्लाॅक स्र पर आयोजित प्रतियोगिता में भेजे जायेंगे।
उन्होंने बताया कि ब्लाॅक स्तर उक्त प्रतियोगिता 9 सितम्बर को आयोजित होगी तथा इनमें चयनित 3-3 विद्यार्थियों को जिला स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल करवाया जायेगा। उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर ये प्रतियोगिताएं 11 व 12 सितम्बर को आयोजित होगी। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिताओं का विषय गांधी दर्शन, स्वालम्बन, स्वच्छता राष्ट्रीयता, राष्ट्रहित, सत्य,अहिंसा इत्यादि विषयों का चयन किया जा सकता है।