एसकेआरएयू खेल मैदान में ‘इंटर हाउस गेम्स एंड स्पोट्र्स टूर्नामेंट’ प्रारम्भ

OmExpress News / Bikaner / कृषि महाविद्यालय के पांच दिवसीय ‘इंटर हाउस गेम्स एंड स्पोट्र्स टूर्नामेंट’ का शुभारम्भ सोमवार को स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के खेल मैदान में हुआ।उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि एसकेआरएयू के कुलपति प्रो. बी. आर. छीपा थे। उन्होंने कहा कि खेलों में अनुशासन एवं खेल भावना सर्वोपरि है। हार-जीत सिक्के के दो पहलू हैं। इनसे डरे बिना प्रत्येक युवा को आगे बढ़ना चाहिए। Bikaner News

उन्होंने कहा कि ऐसी स्पर्धाओं से प्रतिभाओं को मौका मिलेगा तथा ये खिलाड़ी भविष्य में विश्वविद्यालय का नाम देश-विदेश में रोशन करेंगे। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि निदेशक (छात्र कल्याण) डाॅ. वीर सिंह थे। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय द्वारा खेलों के विकास में संसाधनों की कमी नहीं आने दी जाएगी।

कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता डाॅ. आईपी सिंह ने बताया कि टूर्नामेंट में प्रथम वर्ष से लेकर पीएचइडी के तक के लगभग पांच सौ विद्यार्थियों को छह ‘हाउस’ में बांटा गया है। इनके बीच पांच दिनों तक फुटबाॅल, वाॅलीबाॅल, बास्केटबाॅल, कबड्डी, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, शतरंज तथा एथलेटिक्स की विभिन्न स्पर्धाएं होंगी। इससे पहले सभी टीमों ने अपने ध्वज के साथ ‘मार्च पास्ट’ किया। छात्रसंघ अध्यक्ष रवि जांदू ने स्वागत उद्बोधन दिया। छात्रा रुचिका चैधरी ने खिलाड़ियों को खेल नियमों की पालना करने की शपथ दिलाई।

 

 

प्रतियोगिता प्रभारी डाॅ. नरेन्द्र पारीक ने बताया कि एकेडमिक कलैण्डर में निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार यह प्रतिस्पर्धाएं करवाई जा रही हैं। इस दौरान सांस्कृतिक एवं साहित्यिक गतिविधियों का आयोजन भी होगा। उन्होंने बताया कि सोमवार को टेबलटेनिस की छात्रा वर्ग की प्रतियोगिता में ‘रेड हाउस’ तथा छात्र वर्ग में ‘ब्ल्यू हाउस’ टीम विजेता रही। Bikaner News

पांच दिवसीय एक्यूप्रेशर शिविर मंगलवार से – Bikaner News

स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के अतिथि गृह में एक्यूप्रेशन अनुसंधान केन्द्र, जोधपुर के तत्वावधान् में पांच दिवसीय एक्यूप्रेशर शिविर मंगलवार से प्रारम्भ होगा। विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण निदेशक डाॅ. वीर सिंह ने बताया कि शिविर प्रतिदिन प्रातः 8 से 12 तथा सायं 4 से 7 बजे तक आयोजित होगा। उन्होंने बताया कि इसके लिए विश्वविद्यालय के समस्त अधिष्ठाता, निदेशक, अधिकारी, कर्मचारी तथा विद्यार्थी आमंत्रित किए गए हैं। Bikaner News

दुग्गड़ का राहुल गांधी की सभा के लिए जनसम्पर्क

बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र से कौशल दुग्गड़ कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के स्वागत के लिए जनसम्पर्क कर रहे हैं। कांग्रेस पार्टी की संकल्प रैली को लेकर 10 अक्टूबर को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी बीकानेर आ रहे हैं। दुग्गड़ ने बताया कि राहुल गांधी का होटल ढोला मारू के आगे दोपहर 1 बजे स्वागत किया जाएगा और इसके बाद दोपहर 1.30 बजे मेडिकल कॉलेज ग्राउंड में राहुल गांधी संकल्प रैली को सम्बोधित करेंगे। युवा एवं मिलनसार व्यक्तित्व कौशल दुग्गड़ ने आमजन से इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का आह्वान किया है। Bikaner News

जब से राहुल गांधी के बीकानेर आने के कार्यक्रम की घोषणा हुई है तब से दुग्गड़ लगातार उनकी सभा के लिए दिन-रात लोगों से जनसम्पर्क कर रहे हैं। दुग्गड़ रिडमलसर, पवनपुरी एवं जय नारायण व्यास कॉलोनी सहित कई इलाकों में आमजन से सघन सम्पर्क कर राहुल गांधी की सभा में पहुंचने के लिए आग्रह कर रहे हैं। दुग्गड़ कांग्रेस के फिर से सत्ता में पूर्ण बहुमत के साथ वापसी के प्रति उत्साहित है और आमजन से राहुल गांधी एवं कांग्रेस के हाथ को मजबूत करने के लिए कह रहे हैं।

मानसिक रोगों के प्रति बढ़ाएं जागरूकता – Bikaner News

 

एन आर असवाल चैरिटेबल संस्था की ओर से सोमवार को वरदान हॉस्पीटल एवं रिसर्च सेंटर में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई। प्रेस कॉन्फ्रेंस में मानसिक रोगों, कारण, लक्ष्णों, उपचार आदि की जानकारी दी गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपनिदेशक सूचना एवं जनसम्पर्क विकास हर्ष ने कहा कि मनोरोगों के प्रति समाज में दुराग्रह अधिक है। इनके प्रति चेतना और समय पर इनका उपचार सबसे महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि वर्तमान डिजिटल युग में मानव का जीवन और एकाकी हो गया है। इस कारण यह समस्या बढ़ रही है। Bikaner News

कॉन्फ्रेंस में मनोरोग विशेषज्ञ डॉ सिद्धार्थ असवाल ने कहा कि वर्तमान जीवन शैली में मानव ने प्रगति की ओर कई कदम बढ़ा लिये है। परन्तु कई वस्तुओं एवं परिस्थितियों के प्रति व्यक्ति के दृष्टिकोण एवं अभिवृति में सकारात्मक परिवर्तन आना अभी शेष है। मनोरोग का इतिहास मानव सभ्यता की तरह ही प्राचीन है समय-समय पर प्रचलित धारणाओं के अनुरूप मनोरोग के विषय में व्यक्ति की समझ विपरिर्तित होती गई। कभी मनोरोग को देवी-देवताओं का प्रकोप समझा गया तो कभी मनोरोग को झाड़-फूंक व काला-जादू समझा गया।

उन्होंने बताया कि मनोरोग चिकित्सालय में परामर्ष के लिए आने वाले व्यक्ति को दूसरों से पूर्णतया भिन्न व्यक्ति के रूप में देखा जाता है। समाज में मानसिक रोगों के प्रति पूर्वाग्रह व दुराग्रह व्याप्त है जिनके कारण लोग मानसिक रोग को छुपाने का प्रयास करते है जिसके कारण युवाओं को अपने जीवनकाल में तनाव, अवसाद, सिजोफ्रेनिया एवं आत्महत्या जैसे गंभीर दुश्परिणाम भुगतने पडते है। इसी को मध्यनजर रखते हुवें विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इस वर्ष अपनी थीम “बदलते परिवेश में युवाओं का मानसिक स्वास्थ्य” रखा है। Bikaner News

भारत जैसा देश जिसका भविष्य युवाओं पर निर्भर करता है। 34 प्रतिशत से ज्यादा जहॉ युवा निवास करते है और यही युवा वर्ग को अपने जीवनकाल में सबसे ज्यादा परिवर्तन का सामना करना पडता है। पढाई के लिये स्कूल एवं कॉलेज के लिये एक शहर से दूसरे शहर जाना, नौकरी के लिये घर छोडकर बाहर जाना, शादी जैसी अहम जिम्मेदारी को निभाना, युवावर्ग सबसे ज्यादा नशा, ड्रग्स, वाटसअप, युटयूब एडिक्शन, असुरक्षित यौन संबंध, डेजरर्स ड्राइविंग आदि परिस्थितियां सामने आती है।

 

विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार मानसिक स्वास्थ्य किसी व्यक्ति का वह स्वस्थ्य मन की क्षमता जिसमें वह व्यक्ति अपने जीवन में आने वाली कठिनाई का आराम से सामना कर सके तथा समाधान कर अपने परिवार, समाज व देश के लिये कुछ सकारात्मक(प्रोडक्टिव) सहयोग दे सके। समाज में व्याप्त मानसिक रोगो की स्टीगमा के कारण लोग अपने रोग को छुपाते है। Bikaner News

आधे से ज्यादा मानसिक रोग 14 वर्ष की उम्र में ही शुरू हो जाते है लेकिन ज्यादातर का ना डायग्नोस हो पाता ना ही उनका ईलाज होता है। 15 से 29 वर्ष के युवाओं में आत्महत्या मत्यू का दुसरा बडा कारण हैं। वर्तमान मे भारत देश के युवा एक गंभीर मानसिक समस्या से जुझ रहे है जिसमें लगभग 56 मिलियन लोग अवसाद एवं 38 मिलियन लोग तनाव से ग्रसित है। डब्लूएचओ के अनुसार प्रतिघंटे एक विद्यार्थी मानसिक तनाव के कारण आत्महत्या करता है। प्रत्येक चार में से एक व्यक्ति मानसिक रोग से ग्रसित है।

आज के युग में युवाओं मे बढते हुए नशे का प्रचलन एक गंभीर समस्या का रूप धारण कर चुका है। भारत जैसे देश में जहां एक 100 करोड़ से ज्यादा लोग निवास करते हैं उनमें से 6 करोड़ लोग शराब एवं तम्बाकू, 80 लाख लोग भांग का सेवन, 20 लाख अफीम, 6 लाख लोग नशे की दवाईयों का सेवन करते हैं। छोटी काशी कहे जाने वाले बीकानेर जैसे धार्मिक भावनाओं वाले शहर में हर 100 में से 10-12 युवा नशे के आदि हो चुके हैं जिनमें से 95 प्रतिशत पुरुष व 5 प्रतिशत महिलाएं हैं, पिछले 15 वर्षो में 21 वर्ष से कम आयु के बच्चे एवं युवाओं में नशे की प्रवृति 2 प्रतिशत से 14 प्रतिश्त बढ गई है । यह संख्या दिन-प्रतिदिन बढती जा रही है बढती हुई नशे की प्रवृति सामाजिक समस्या बनती जा रही है।

उन्होंने बताया कि मानसिक रोगो के कारणों में मस्तिष्क में रासायनिक क्रियायें एवं न्यूरोट्रांसमीटर का उथल-पुथल होना, जीवन में भावनात्मक उथल-पुथल एवं तनाव, आनुवाषिंकी , जन्म से पहले कुपोषण या वायरल संक्रमण या जन्म के समय जटिलताएं आदि है। उन्होंने बताया कि मानसिक रोगो के लक्षणों में सरदर्द, घबराहट, बैचेनी, अनिद्रा, चिडचिडापन, एकांत में चुपचाप बैठे रहना, अपने आप हसंना या रोने लग जाना , अचानक गुस्सा करना , दूसरो पर एक शक करना, कानो में आवाजें आना, बिना बात तोड़-फोड़ करना, बैठे-बैठे हसंना, किसी वस्तु या व्यक्ति के होने का आभास होना आदि है। Bikaner News

असवाल ने बताया कि मानसिक रोगों का उपचार में एन्टी साइकोटिक दवाईयां, ई.सी.टी., साईको-थैरेपी, मेडीटेशन(योगा) का प्रयोग किया जाता है। मनोरोगियों की देखभाल पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है।मनोरोगियों से अमानवीय व्यवहार जैसे- पीटना, जंजीरों से बॉधें रखना आदि नहीं करना चाहिए । उन्हें स्नेहपूर्ण समझाकर उनकी उतेजना कम करें । आत्महत्या की प्रकृति वाले मनोरोगी को अकेला ना छोड़े । साथ ही मनोरोग किसी प्रकार के जादू-टोनों, प्रेतात्मा या देवी-देवताओं का अभिषाप या पिछले जीवन के दुष्कर्मो का परिणाम या छुआछूत का रोग नहीं है ।

मनोरोग एक चिकित्सकीय बीमारी है । इसका वैज्ञानिक ईलाज संभव है। अतः अपने नजदीकी मनोचिकित्सक से संपर्क करें तथा तुरंत उपचार करायें, मनोरोगी के उपचार हेतु आपके मनोचिकित्सक के साथ सहयोग करें तथा अपने रोगी का उत्साह बढ़ाये तथा नियमित रूप से दवाईयॉ दें, अपने मनोचिकित्सक को बिना पूछे दवाईया बंद ना करें। उपचार के बारे में कोई शंका है तो अपने मनोचिकित्सक से संपर्क करें । Bikaner News

जिला निर्वाचन अधिकारी की स्वीकृति से ही मिलेगा अवकाश

जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ एन के गुप्ता ने विधानसभा आम चुनाव 2018 के मद््देनजर समस्त विभागाध्यक्षों को पूर्वानुमति के बिना कार्मिकों का अवकाश स्वीकृत नहीं करने के निर्देश दिए हैं। डॉ गुप्ता ने बताया कि दो दिन तक का आकस्मिक अवकाश कार्यालयाध्यक्ष अपने स्तर पर स्वीकृत कर सकते हैं बशर्ते कि कार्मिक की किसी भी प्रकार की चुनाव ड्यूटी न हो। उन्होंने बताया कि किसी भी कर्मचारी द्वारा अवकाश का प्रार्थना पत्रा सीधे जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में प्रस्तुत नहीं किया जाएगा। Bikaner News

कार्मिक के उपार्जित या चिकित्सा अवकाश का प्रार्थना पत्रा पूर्ण विवरण एवं कार्यालयाध्यक्ष की टिप्पणी सहित भेजा जाए। ऐसे आवेदन पत्रा नियंत्राण कक्ष प्रभारी या सहायक प्रभारी को उपलब्ध करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन दोपहर दो बजे तक प्राप्त आवेदन पत्रों का निस्तारण सायं 6 बजे तक तथा इसके पश्चात प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों का निस्तारण आगामी कार्य दिवस में 11 बजे तक सम्बंधित विभाग को सूचित किया जाएगा।

पालना नहीं होने पर होगी सख्त कार्यवाही

डॉ गुप्ता ने बताया कि चुनाव प्रक्रिया को सुचारू रूप से सम्पादित करने के लिए कार्मिकों की अवश्यकता के मद््देनजर ये निर्देश दिए गए हैं। बिना अनुमति के अवकाश लेने वाले कार्मिकों के विरूद्ध राजकीय सेवा नियमों के तहत सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। Bikaner News

सुनिश्चित करें आदर्श आचार संहिता की अनुपालना : डॉ गुप्ता

जिला कलक्टर डॉ एन के गुप्ता ने कहा कि सभी विभाग विभिन्न कार्यों को करते हुए आदर्श आचार संहिता की अनुपालना सुनिश्चित करवाएं। डॉ गुप्ता ने सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में पानी, बिजली, स्वास्थ्य सहित अन्य विभागों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में कहा कि विभाग इस बात का विशेष ध्यान रखें कि आदर्श आचार संहिता के लागू होने से पूर्व प्रारम्भ हो चुके कार्यों को करते हुए गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए तथा कार्य निर्धारित समय सीमा में पूर्ण हो। उन्होंने कहा कि इस दौरान ऑपरेशन व मेंटेनस के कार्यों में किसी प्रकार की लापरवाही न हो।

जिला कलक्टर ने कहा कि सभी विभाग अपने यहां नए कार्य शुरू करने व कार्यों के वर्क ऑर्डर जारी करने से पूर्व निर्वाचन आयोग से अनुमति लें। साथ ही विभाग अपने यहां चल रहे कार्यों के नाम, स्थान व लागत के साथ पूर्ण सूची निर्वाचन विभाग को उपलब्ध करवाएं। उन्होंने कहा कि विभिन्न योजनाओं के तहत जो कार्य प्रारम्भ किए जा चुके हैं वे जारी रहें, लेकिन इस दौरान कोई नया कार्य शुरू नहीं किया जाए। जिन कार्यों की टेंडर प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी हो, उन्हें प्रारम्भ करने से पूर्व भी अनुमति ली जाए। विभिन्न विभागों के वाहनों पर विभागीय उपलब्धियां न लगी हांे। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। Bikaner News

डूंगर कॉलेज में कम्प्यूटर प्रशिक्षण कार्यशाला प्रारम्भ – Bikaner News

राजकीय डूंगर महाविद्यालय में सोमवार को कम्प्यूटर इन्टरनेट प्रशिक्षण कार्यशाला का उद्घाटन हुआ। कार्यशाला का उद्घाटन बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. एच.डी.चारण ने किया। कुलपति डॉ. चारण में ने कहा कि कम्प्यूटर एवं इन्टरनेट को सीखने में उम्र की सीमा आड़े नहीं आनी चाहिए। समाज के हर वर्ग को इनका उपयोग करना चाहिये। उन्होंने डूंगर कॉलेज एवं बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय के मध्य हुए एमओयू की महत्ता स्पष्ट करते हुए इस प्रकार के प्रशिक्षण की उपादेयता से अवगत करवाया।

कार्यशाला में संभाग के चार जिलों के 400 छात्रा एवं 75 संकाय सदस्यों को प्रशिक्षित किया जाएगा। इस प्रशिक्षण में विद्यार्थियों को चार दिन तथा संकाय सदस्यों को पांच दिन का प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्राचार्य ने बताया कि राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षण अभियान के तहत प्राप्त राशि से महाविद्यालय में 25 कम्पयूटर्स से सुसज्जित प्रयोगशाला का इस प्रकार के प्रशिक्षण हेतु समुचित उपयोग किया जा रहा है। Bikaner News

उन्होंने तकनीकी विश्वविद्यालय से संबंद्ध महाविद्यालयों में उपलब्ध अत्याधुनिक उपकरणों तथा सीरेमिक लैब आदि को विभिन्न महाविद्यालयों के संकाय सदस्यों एवं विद्यार्थियों के समुचित उपयोग हेतु उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर खाजूवाला प्राचार्य डॉ. एन.के.व्यास, लूणकरनसर प्राचार्य डॉ. नरेन्द्र नाथ, डूंगर कॉलेज के डॉ. देवेश सहारण, डॉ. स्मिता शर्मा, डॉ. मीरा श्रीवास्तव, डॉ. राजेन्द्र पुरोहित सहित बड़ी संख्या में संकाय सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. बी.एल.शर्मा ने किया तथा डॉ. रविन्द्र मंगल ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

शारदीय नवरात्रा 10 से, पैदल यात्रियों का प्रस्थान आज

शक्ति पूजनोत्सव का नौ दिवसीय नवरात्रा बुधवार को शुरू होने से एक दिन पूर्व ही मंगलवार को देशनोक के करणीमाता मंदिर मोरखाणा के सुसवाणी माता मंदिर बीकानेर के नागणेचेजी मंदिर विजय सिंह भवन वैष्णोदेवी मंदिर सहित विभिन्न स्थानों के करणी माता विभिन्न नाम व सभी देवियों के मंदिर में रंग रोगन कर सजावट की गई है। देशनोक करणीमाता मंदिर व नागणेचेजी मंदिर की पास प्रसाद, पुष्पमाला व खान पान की वस्तुओं की अनेक अस्थाई दुकाने लग गई है। Bikaner News

बीकानेर शहर के विभिन्न मोहल्लों से बडी संख्या में नर-नारी मंगलवार को देशनोक करणी माता मंदिर और खुड़द स्थित इन्द्र बाइसा के मंदिर में दर्शन करने के लिए पैदल रवाना होंगे। पैदल यात्री हाथ में लाल रंग की त्रिशुल अंकित ध्वजा लिए हुए देवी का जयकारा लगाते हुए चल रहे थे। पद यात्रियों के लिए भीनासर] उदयरामसर व पलाना में स्वयं सेवी संस्थाओं की ओर से पेयजल] विश्राम चाय नाश्ता की निशुल्क सेवा शिविर लगाएं जाएंगे।

शारदीय नवरात्रा में ही बंगाली समाज की ओर से छठ से दुर्गा

पूजनोंत्सव मनाया जाएगा। रानीबाजार के बंगाली मंदिर] बीछवाल] करणीनगर औद्योगिक क्षेत्र साथ साथ शहर के मोहता चौक] तेलीवाड़ा] रताणी व्यासों का चौक सहित विभिन्न स्थानों पर दुर्गा पूजा उत्सव की तैयारियां परवान पर है। इन स्थानों के लिए बंगाल के पुश्तैनी कारीगरों ने महिषासुरमर्दनी देवी की आकर्षक प्रतिमाएं बनाई है। नवरात्रा के दौरान देवी मंदिरों व घरों में दुर्गा सप्तशती पाठ राम हनुमान व अन्य देव मंदिरों में नौ दिवसीय रामचरित मानस पाठ तथा नत्थुसर गेट के बाहर अखंड कीर्तन का आयोजन होगा। Bikaner News

नवरात्रा के दौरान देवी के नौ स्वरूपों यथा शैलजा पुत्री, ब्रह्मचारिणी, चंद्रघंटेति, कुष्माडा, स्कन्दमाता, कात्यायनी, कालरात्रेति, महागौरी, सिद्धिदात्री के नियमित रूप से पूजा अर्चना करेंगे। पूजन के लिए कई श्रद्धालुओं ने पंडितों को बुक कर लिया है वहीं अनेक श्रद्धालु स्वयं घर में दुर्गा सप्तशती का पाठ व पूजन करेंगे। घरों में देवी के प्रतीक के रूप में त्रिशुल का अंकन कर, नारियल, अक्षत भरे कलश आदि से घट स्थापना की जाएगी।