26oct-pepa-1

बीकानेर। प्राईवेट एज्यूकेशनल इंस्टीट्यूट्स प्रोसपैरिटी एलायंस (पैपा) का स्नेह मिलन समारोह एवं अकाउंट संबंधित कार्यशाला रानी बाजार औद्योगिक क्षेत्र स्थित होटल पाणिग्रहण में आयोजित हुए।

पैपा के प्रदेश समन्वयक गिरिराज खैरीवाल ने बताया कि इस कार्यशाला में निजी शिक्षण संस्थाओं में अकाउंट मैनेजमेंट ईएसआई/पीएफ/कैश बुक इत्यादि अकाउंट संबंधित प्रशिक्षण चार्टर्ड अकाउंटेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुधीश शर्मा एवं अकाउंट विशेषज्ञ मुकेश शर्मा इत्यादि द्वारा प्रदान किया गया।

उपस्थित संभागियों की जिज्ञासाओं का समाधान भी विशेषज्ञों ने सुझाया। खैरीवाल ने बताया कि महापौर नारायण चौपड़ा, संयुक्त निदेशक, माध्यमिक शिक्षा विजयशंकर आचार्य, संयुक्त निदेशक (कार्मिक) नूतनबाला कपिला, कार्यवाहक जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक शिक्षा) सुनील बोडा, सहायक निदेशक, पंजीयक परीक्षाएं, रामकुमार आचार्य, सहायक निदेशक (शैक्षिक) प्रारंभिक शिक्षा, च्यानणमल भार्गव के आतिथ्य में इस अवसर पर माध्यमिक शिक्षा के संयुक्त निदेशक (प्रशिक्षण) एवं शिक्षाविद् ओम प्रकाश सारस्वत एवं पत्रकार व लेखक हरीश बी. शर्मा का सेवाभिनंदन शॉल, श्रीफल, साफा, रजत कलम, डायरी, माला, अभिनंदन लेख और पैपा किट भेंट कर किया गया। साहित्यकार संजय आचार्य और नगेंद्रनारायण किराडू द्वारा लिखित एवं गिरिराज खैरीवाल द्वारा संपादित अभिनंदन लेखों का वाचन मो फारूक और मनीष यादव द्वारा किया गया। कन्हैयालाल सेवग ने शंखनाद किया।

मेघराज नागल के नेतृत्व में शैलेंद्र चौहान, उदयवीर एवं कुमारी किंजल अग्रवाल इत्यादि गायक कलाकारों ने विभिन्न नए पुराने गीतों की प्रस्तुतियां दी। किशोरसिंह राजपुरोहित के प्रभाव पूर्ण मंच संयोजन में आयोजित हुए इस कार्यक्रम में वरुण स्वामी, प्रहलाद साध, रौनक मारू, आलोक साध, कन्हैयालाल सेवग, होटल पाणिग्रहण के आदित्य स्वामी, शिवचरण जोशी, सभी गायक कलाकारों और सभी अतिथियों का स्वागत और आभार माला, पैपा किट और आभार प्रतीक भेंट कर घनश्याम साध, रमेश बालेचा, डा. अभयसिंह टाक, अशोक उपाध्याय, तरविंदर सिंह कपूर, नंदकिशोर कच्छावा, हनुमान गहलोत, बालकिशन सोलंकी, सुंदरलाल रामावत, चंपालाल प्रजापत, कृष्ण स्वामी, ओमदान चारण, शिवचरण जोशी, विपिन पोपली, दिलीप परिहार, रतनवीर यादव, परमवीर सिंह, मेहरबान सिंह खालसा, राकेश पंवार, प्रभुदयाल गहलोत, गिरिश गहलोत, मनीष यादव, अमिताभ हर्ष, मनोज बिहाणी संगीता टाक, लक्ष्मण आचार्य मांगीलाल चौधरी, प्रवीण मेनराय, रमेश सैनी, गोपाल पंवार, महेश गुप्ता, प्रेम गहलोत, जयगणेश कच्छावा, अर्चना सक्सेना, संतोष व्यास, ताराचंद किलानिया, अनुज सुरोलिया, हरिनारायण स्वामी, भगतसिंह, राकेश सुंडा इत्यादि द्वारा किया गया। आरएसवी के निदेशक सुभाष स्वामी ने आभार प्रकट किया।