बीकानेर। बीकानेर से अहमदाबाद के लिए नॉन एसी स्लीपर बस की सेवा का शुभारम्भ सोमवार दोपहर 1.30 बजे नगर विकास न्यास अध्यक्ष महावीर रांका, महापौर नारायण चौपड़ा व बीकानेर रोडवेज डिपो के मुख्य प्रबंधक रवि सोनी ने हरी झंडी दिखाकर किया।
इस अवसर पर रोडवेज अधिकारी व कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए न्यास अध्यक्ष महावीर रांका ने कहा कि सरकार समय-समय पर हर ऐसे संसाधन को विकसित करने में जुटी है जिससे जनता को सुविधा मिलती रहे। रेल व प्राइवेट बसों के साथ-साथ आज बीकानेर में रोडवेज बस सेवा भी अहमदाबाद तक जुड़ गई है जिसका निश्चित ही बीकानेर वासियों को लाभ मिलेगा।
मुख्य प्रबंधक रवि सोनी ने बताया कि बीकानेर से अहमदाबाद तक रोडवेज बस सेवा मिलने से व्यापारियों व आम जन को काफी सुविधा मिलेगी। रोडवेज डिपो यात्रियों के लिए नई-नई सुविधाएं शुरू कर रहा है। हाल ही में बीकानेर से जयपुर के लिए चली स्केनिया मल्टी एक्सल बस को भी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। साथ ही बीकानेर रोडवेज कई नई बसें शुरू कर रहा है जिनका संचालन भी अन्य रूटों पर किया जा रहा है।
मुख्य प्रबंधक सोनी ने बताया कि स्लीपर, म्यूजिक सिस्टम, चार्जर सुविधा तथा रेकलाइन सीट सुविधायुक्त यह बस दोपहर डेढ़ बजे बीकानेर से रवाना होगी और जोधपुर होते हुए अहमदाबाद सुबह करीब 6 बजे पहुंचेगी और वापस शाम को साढ़े पांच बजे अहमदाबाद से रवाना होकर बीकानेर लगभग साढ़े नौ बजे तक पहुंच जाएगी।