करणीमाता मन्दिर, इन्दिरा गांधी नहर, भुजिया-पापड-रसगुल्ला का प्रदर्शन होगा
बीकानेर । भारत स्काउट गाईड, नई दिल्ली के तत्वावधान में आगामी 28 दिसम्बर से 4 जनवरी तक राष्ट्रीय जम्बूरी का आयोजन बैंगलोर में किया जा रहा है । जम्बूरी में राजस्थान राज्य दल में बीकानेर संभाग का 246 सदस्यीय दल शामिल होगा । राजस्थान कैम्प का ”कलात्मक मुख्य प्रवेश द्वार” बीकानेर में तैयार किया गया है ।
मण्डल सचिव देवानन्द पुरोहित ने बताया कि राष्ट्रीय जम्बूरी में राजस्थान का 1600 सदस्यीय दल शामिल होगा जो 24 दिसम्बर को विषेष ट्रेन से बैंगलोर रवाना होगा । इससे पूर्व जयपुर में राष्ट्रीय जम्बूरी पूर्वाभ्यास षिविर का आयोजन किया जायेगा, जिसमें राज्य भर के स्काउट गाईड रोवर रेंजर शामिल होगें ।
सहायक राज्य संगठन आयुक्त घनष्याम व्यास ने बताया कि राष्ट्रीय जम्बूरी में राजस्थान का कलात्मक मुख्य प्रवेष द्वार स्टेट गेट बनाने का दायित्व बीकानेर मंडल को दिया गया । बीकानेर मंडल प्रषिक्षण केन्द्र, रिडमलसर पुरोहितान में वरिष्ठ स्काउटर मांगीलाल सुथार, छगनलाल धामू, सी.ओ. जसवन्त सिंह राजपुरोहित, चित्रकार श्रीवल्लभ पुरोहित, रोवर राजेष कस्वा, मनीष, महेन्द्र ने मिलकर 20 दिन में यह विषाल गेट तैयार किया है जिसे राजस्थान दल के षिविर में स्थापित किया जायेगा । व्यास ने बताया कि बांसों, रस्सियों से बने 45 फीट लम्बे तथा 25 फीट उंचे इस त्रिपोलिया द्वार पर राजस्थान राज्य में स्काउटिंग की उपलब्धियां, प्रदेश की कला संस्कृति, गणगौर, ढोला मारू, कालबेलिया नृत्य दर्शाए गये है । जम्बूरी में बीकानेर दल का नेतृत्व मण्डल सचिव देवानन्द पुरोहित करेंगें ।
पुरोहित ने बताया कि जम्बूरी में बीकानेर दल द्वारा करणीमाताजी का मंदिर, इन्दिरा गांधी नहर का सजीव प्रदर्षन किया जायेगा । जम्बूरी के तहत राजस्थान दिवस में देश विदेश के अतिथियों को बीकानेर के पापड, भुजिया, रसगुल्ला के जायके से रूबरू करवाया जायेगा ।