बीकानेर के अयूब अली उस्ता को राजस्थान हस्तशिल्प रत्न पुरस्कार मिला
बीकानेर के अयूब अली उस्ता राजस्थान हस्तशिल्प रत्न पुरस्कार से सम्मानित

बीकानेर । उद्योग एवं कारपोरेट सामाजिक दायित्व (सीएसआर) जयपुर द्वारा बीकानेर के कलाकार अयूब अली उस्ता को राजस्थान हस्तशिल्प रत्न पुरस्कार प्रदान किया गया । उस्ता को यह पुरस्कार जयपुर में राजस्थान एम एस एम ई दिवस पर होटल क्लार्क्स आमेर में उद्योग मंत्री राजपालसिंह शेखावत के कर कमलों प्रदान किया गया  । पुरस्कार स्वरूप उस्ता को एक लाख रूपये का चैक, शॉल, प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड प्रदान किये गये । सम्मान समारोह में बीकानेर के कलाकार मोहसिन रजा उस्ता, मोहम्मद इस्माईल उस्ता, जुल्फिकार अली उस्ता, अशरफ अली उस्ता साक्षी बने ।

बीकानेर में प्रसन्नता का माहौल

बीकानेर के कलाकार अयूब अली उस्ता को राजस्थान हस्तशिल्प रत्न पुरस्कार  मिलने पर शब्दरंग साहित्य एवं कला संस्थान के संरक्षक वरिष्ठ चित्रकार मुरली मनोहर के. माथुर ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि अयूब अली उस्ता ने राष्ट्रीय स्तर पर बीकानेर को गौरान्वित किया है । संस्थान के संयोजक अषफाक कादरी, सचिव राजाराम स्वर्णकार, वरिष्ठ रंगकर्मी बी. एल. नवीन, वरिष्ठ  संगीतज्ञ डा. मुरारी शर्मा, छायाकार ओम मिश्रा, कवि बाबूलाल छंगाणी ने उस्ता के सम्मान के लिए बधाई दी ।