बीकानेर । केन्द्र सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर विकास पर्व के तहत केन्द्रीय ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्राी बीरेन्द्र सिंह एवं लोकसभा सदस्य अनुराग ठाकुर, पूर्व मंत्राी देवी सिंह भाटी ने शुक्रवार को एस.बी.बी.जे.,आरसेटी की वार्षिक कार्यवृत्त रिपोर्ट 2015-16 का विमोचन किया तथा केन्द्र सरकार की जनहितार्थ योजनाओं के सफल क्रियान्वयन के लिए कार्यरत अधिकारियांें व संस्था के सदस्यों से चर्चा की।
पंचायत राज मंत्राी ने ग्रामीण विकास मंत्रालय के संस्थान एस.बी.बी.जे.ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के निदेशक सत्यनारायण सोलंकी सहित आर.सेटी के सफल उद्यमियों से वार्ता की। उन्होंने प्रशिक्षण की गुणवत्ता, उपयोगिता और बैंक साख आदि के बारे में प्रश्न पूछे तथा लाभार्थियों को केन्द्र सरकार की जन कल्याणकारी नीतियों व गतिविधियों का लाभ आम लोगों को दिलाने में सक्रिय भागीदारी निभाने का सुझाव दिया। प्रशिक्षणार्थी सूर्य प्रकाश गोदारा ने शहद उत्पादन की प्राकृतिक प्रक्रिया के बारे में बताया। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बी.एल.मेहरड़ा ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
केन्द्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री बीरेन्द्र सिंह ने कहा कि पिछले दो वर्षों में देश विकास के पथ पर अग्रसर हुआ है। आज विकास की दृष्टिकोण से भारत, दुनिया के दूसरे देशों के बराबर खड़ा है।
श्री बीरेन्द्र सिंह सर्किट हाउस में पत्रकारों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि देश की 70 प्रतिशत आबादी गांवों में रहती है। इसे ध्यान में रखते हुए केन्द्रीय बजट में गांवों के लिए अनेक प्रावधान किए गए हंै। गांवों की दिशा और दशा बदले, इसके लिए ग्रामीण विकास, पेयजल और स्वच्छता के लिए एक लाख 2 हजार करोड़ रुपए का बजट स्वीकृत किया गया है। उन्होंने कहा कि आज भारत 7.9 प्रतिशत जी.डी.पी. के साथ खड़ा दुनिया का इकलौता देश है। पिछले दो वर्षों में देश की अर्थ व्यवस्था में ऐसी शित पैदा की है कि चीन जैसा देश जी.डी.पी. के दृष्टिकोण से पिछड़ गया है। उन्होंने कहा कि अगले पांच वर्षों में ग्रामीणों की आमदनी दुगनी करने की दिशा में सरकार कार्य कर रही है। ऐसा होने पर देश की जी.डी.पी.में आमूलचूल वृद्घि हो जाएगी। उन्होंने बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा राजस्थान सरकार को पेयजल के लिए 435 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हंै।
उतराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि पिछले दो वर्ष राष्ट्र के नव निर्माण में महत्वपूर्ण साबित हुए हैं। देश में कृषि, ग्रामीण विकास और रक्षा सहित अनेक क्षेत्रों में नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं। पिछले दो वर्षों में ग्रामीणों के हित में अनेक निर्णय लिये गए हंै।
सांसद अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि केन्द्र सरकार के वर्तमान कार्यकाल के दो वर्ष पूर्ण होने पर 26 मई से 15 जून 2016 तक विकास पर्व मनाया जा रहा है। इस दौरान देश के विभिन्न क्षेत्रों में सरकार की योजनाओं, कार्यक्रमों और उपलिधयों की जानकारी दी जा रही है। इस अवसर पर जल संसाधन मंत्री तथा जिला प्रभारी मंत्री डॉ.रामप्रताप, संसदीय सचिव डॉ.विश्वनाथ मेघवाल, झुंझुनूं सांसद संतोष अहलावत, बीकानेर विधायक (पश्चिम) डॉ.गोपाल जोशी, श्रीडूंगरगढ़ विधायक किशनाराम नाई, महापौर नारायण चौपड़ा तथा डॉ.सत्यप्रकाशआचार्य आदि मौजूद थे।