Shubhendu Adhikari

OmExpress News / Kolkata / तृणमूल कांग्रेस के नेता शुभेंदु अधिकारी द्वारा शुक्रवार को पश्चिम बंगाल मंत्रिमंडल से इस्तीफा देने के कुछ ही घंटे बाद भाजपा की राज्य इकाई के अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि उनकी पार्टी के द्वार अधिकारी और कई अन्य नेताओं के लिए खुले हुए हैं। उन्होंने अधिकारी के इस्तीफे को ‘तृणमूल कांग्रेस के अंत’ का सूचक बताते हुए कहा कि पार्टी का ‘अस्तित्व मिट’ जाएगा। (BJP Doors Open for Shubhendu Adhikari)

Syntheis Digital Classes

सत्तारूढ़ पार्टी के कई नेता कामकाज के तरीके से नाराज

घोष ने यहां पत्रकारों से कहा, ‘शुभेंदु अधिकारी का तृणमूल कांग्रेस छोड़ना केवल एक झांकी है। सत्तारूढ़ पार्टी के कई नेता इसके कामकाज के तरीके से नाराज हैं। हमने अपने द्वार खोल रखे हैं।’ पार्टी आलाकमान से नाराजा चल रहे अधिकारी ने शुक्रवार को राज्य के परिवहन मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया।

उन्होंने बृहस्पतिवार को राज्य सरकार द्वारा संचालित हुगली नदी पुल आयोग के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देकर राज्य में 2021 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले उन्हें मनाने के लिये पर्दे के पीछे चल रही टीएमसी की कोशिशों को झटका दिया था।

राज्यपाल ने ट्वीट कर इस्तीफे की दी जानकारी

इससे पहले अधिकारी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को अपना इस्तीफा फैक्स के जरिए भेजा और राज्यपाल जगदीप धनखड को भी ईमेल कर दिया। राज्यपाल ने ट्वीट किया, आज दोपहर 1:05 बजे मंत्री शुभेंदु अधिकारी का इस्तीफा मुझे भेजा गया, जिसमें मुख्यमंत्री को संबोधित किया गया है। मुद्दे को संवैधानिक दृष्टिकोण से हल किया जाएगा।

SP Sales Corporation Surat

गोस्वामी हो सकते हैं भाजपा में शामिल

इस बीच, पार्टी छोड़ने की इच्छा प्रकट कर चुके कूचबिहार से टीएमसी के विधायक मिहिर गोस्वामी शुक्रवार को भाजपा सांसद निशित प्रमाणिक के साथ नई दिल्ली के लिए रवाना हो गए, जिससे उनके अगले कदम को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं। भाजपा की राज्य इकाई के सूत्रों के अनुसार गोस्वामी आज शाम भाजपा में शामिल हो सकते हैं।

वहीं, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा है कि ‘शुभेंदु जी ममता बनर्जी के अहंकार और भ्रष्टाचार से परेशान थे। अगर शुभेंदु जी भाजपा में आते हैं तो उनका स्वागत किया जाएगा। टीएमसी के कई नेता बीजेपी में शामिल होंगे, हम उनमें से कुछ के संपर्क में हैं।’