Ravi Shankar Prasad

OmExpress News / नई दिल्ली / राफेल डील को लेकर लंबे समय से चल रहे विवाद पर शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है। सुप्रीम कोर्ट ने राफेल सौदे की जांच के लिए दायर की गई सभी याचिकाओं को खारिज कर दिया। इसके बाद बीजेपी ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर जबरदस्त हमला बोला है। बीजेपी राहुल गांधी पर देश को गुमराह करने का आरोप लगा रही है। Rafael Deal

शुक्रवार शाम को केंद्रीय विधि मंत्री रविशंकर प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेस कर जबरदस्त हमला बोला। रविशंकर ने कहा कि, पिछले 1.5 साल से राहुल गांधी राफेल को लेकर देश के सामने झूठ परोस रहें थे और आज सुप्रीम कोर्ट के निर्णय ने राहुल गांधी के झूठ को बेनकाब कर दिया है। Rafael Deal

राहुल गांधी कर रहें आचरण की सभी हदें पार – Rafael Deal

रविशंकर प्रसाद ने कहा कि, पिछले 1.5 साल से राहुल गांधी राफेल को लेकर देश के सामने झूठ परोस रहें थे और आज सुप्रीम कोर्ट के निर्णय ने राहुल गांधी के झूठ को बेनकाब कर दिया है। राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री पर अपमानजनक टिप्पणी की है। जिनकी ईमानदारी सभी जानते है। सुप्रीम कोर्ट के फैसले (राफले सौदे पर) से राहुल गांधी का झूठ उजागर हुआ है। हम उम्मीद करते थे कि वह निर्णय स्वीकार करें। अब राहुल गांधी कोर्ट की भी निंदा कर रहे हैं। क्या वह और कांग्रेस सुप्रीम कोर्ट से उपर हैं?

रविशंकर प्रसाद ने कहा कि, अपने अहंकार और विरासत के प्रति अपने दंभ के चलते आज राहुल गांधी सुप्रीम कोर्ट के निर्णय पर टिप्पणी करके जिम्मेदार आचरण की सभी हदें पार कर रहें है। सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी के मित्रों द्वारा राफेल के सम्बन्ध में दिए गए तर्कों को हर मानक पर गलत पाया है। Rafael Deal

रविशंकर प्रसाद ने कहा कि, राहुल गांधी हमसे कई सवाल पूछते हैं। आज, हम उनसे एक सवाल पूछना चाहते हैं। 2006 और 2011 के बीच जब डेसॉल्ट ने न्यूनतम निविदा दी थी, तो आपने सौदे (राफेल) को अंतिम रूप क्यों नहीं दिया? वो क्या बात थी जिसने आपको रोक कर रखा हुआ था। राफले सौदे पर राहुल गांधी की टिप्पणियों को पाकिस्तान द्वारा सराहा जा रहा है। चूंकि चीन और पाकिस्तान ने अपनी वायु सेना को मजबूत किया है, और वे हमारी ताकत के बारे में भी जानना चाहते हैं।