बीकानेर। गोशाला निर्माण में देरी को लेकर नगर निगम कार्यालय में दिया जा रहा धरना कलक्टर से मिले आश्वासन के बाद खत्म कर दिया गया है। अब भामाशाहों के सहयोग से गोशाला का निर्माण करवाया जाएगा। जानकारी के मुताबिक नगर निगम प्रशासन को दिए अल्टीमेटम खत्म होने के बाद कांग्रेस नेता गोपाल गहलोत आज सुबह निगम कार्यालय के आगे धरने पर बैठ गए थे। उनके साथ कांग्रेस के शहर जिला अध्यक्ष यशपाल गहलोत, नगर निगम में प्रतिपक्ष नेता जावेद पडि़हार, अइानन्द सिंह सोढ़ा सहित कांग्रेस के कई नेता भी अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे थे। कुछ देर कलक्टर डॉ. एनके गुप्ता और निगम आयुक्त प्रदीप गवांडे सहित कई प्रशासनिक अधिकारियों के साथ धरनार्थियों की वार्ता हुई। जिसमें कलक्टर की ओर से गोशाला का निर्माण भामाशाहों के सहयोग से जल्द करवाने पर सहमति दी गई। सहमति मिलने के बाद कांग्रेस नेता गोपाल गहलोत ने धरना खत्म कर दिया।

गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले कांग्रेस पीसीसी सदस्य गोपाल गहलोत ने निगम आयुक्त को ज्ञापन के जरिए यह सुझाव दिया था कि निगम चाहे तो उसकी योजना के मुताबिक गोशाला का निर्माण भामाशाहों से सहयोग लेकर करवा दिया जाएगा। क्योंकि गोशाला निर्माण में देरी होने का खमियाजा शहरवासियों को भुगतना पड़ रहा है। उस दौरान निगम आयुक्त ने इस सुझाव पर अमल करके लिखित में आदेश जारी किया था लेकिन कई दिनों बाद भी जब निगम ने इस बारे में आदेश जारी नहीं किए तो गोपाल गहलोत ने आज अनिश्चितकालीन धरना लगाया था।(PB)