British PM Covid-19 Positive

OmExpress News / New Delhi /  इंग्लैंड के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन भी कोरोना वायरस के संक्रमण से बच नहीं पाए हैं। शुक्रवार को आई जांच रिपोर्ट में पता चला है कि बोरिस जॉनसन कोरोना पॉजिटिव हैं। इससे पहले ब्रिटिश राजघराने में भी कोरोना वायरस का संक्रमण पहुंच चुका है। ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस के कोरोना संक्रमित होने पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनका हौसलाअफजाई किया है। British PM Covid-19 Positive

पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘डियर प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन, आप एक फाइटर हैं और इस चुनौती को भी आप पार करेंगे। मैं आपके और पूरे ब्रिटेन के स्वस्थ्य होने की कामना करता हूं।’

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जानसन ने शुक्रवार को कहा कि हल्के लक्षणों के बाद उनका कोरोना वायरस टेस्ट पाजिटिव आया है और अब उन्होंने डाक्टरों की सलाह के अनुसार 10 डाउनिंग स्ट्रीट में खुद को पृथक कर लिया है। सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए एक वीडियो संदेश में ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने कहा है कि वह इस घातक वायरस के खिलाफ सरकार के संघर्ष में ब्रिटिश सरकार का नेतृत्व करते रहेंगे। देश में कोरोना 578 लोगों की जान ले चुका है।

उन्होंने ट्वीटर पर लिखा, ‘पिछले 24 घंटे में मुझे हल्के लक्षण उभरे और टेस्ट पॉजिटिव आया है।’ जानसन ने लिखा, ‘अब मैं खुद को पृथक कर रहा हूं । लेकिन ऐसे समय में जब हम कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे हैं मैं वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सरकार का नेतृत्व करता रहूंगा।।’

Dr LC Baid Children Hospital

डाउनिंग स्ट्रीट के प्रवक्ता ने बताया कि गुरूवार को हल्के लक्षण उभरने के बाद प्रधानमंत्री का इंग्लैंड की मुख्य चिकित्सक प्रोफेसर क्रिस व्हीटी की सलाह पर कोरोना वायरस का टेस्ट कराया गया। British PM Covid-19 Positive

नेशनल हेल्थ सर्विस स्टाफ : एनएचएस : ने 10 डाउनिंग स्ट्रीट पर जानसन का टेस्ट किया और परिणाम पॉजिटिव आया। प्रवक्ता ने बताया, ‘सलाह के अनुसार, प्रधानमंत्री डाउनिंग स्ट्रीट में पृथक रह रहे हैं । कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में वह सरकार का नेतृत्व करते रहेंगे।’ ब्रिटेन में अब तक 12,000 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं और 578 लोगों की मौत हो चुकी है। British PM Covid-19 Positive