OmExpress News / Jaipur / राजस्थान में सौ से अधिक विधायकों के साथ विक्ट्री साइन दिखाने के बाद रणदीप सुरजेवाला का एक बड़ा बयान सामने आया है. मुख्यमंत्री आवास पर विधायकों की बैठक में उन्होंने कहा कि जो लोग मीटिंग में नहीं आए उनको आपके बीच आकर बैठना होगा. दिल्ली में बैठे लोग गुमराह कर रहे हैं. राजस्थान की 8 करोड़ जनता एक-दूसरे से बंधी हुई है. (Cabinet Reshuffle and Expansion)
जनीतिक नियुक्तियां भी अगले 30 दिनों में
निर्दलीय और बाकी विधायकों को सत्ता में भागीदारी की आवश्यकता है. ऐसे में उनको सरकार में भागीदारी मिलेगी. साथ ही पार्टी में मंत्रिमंडल विस्तार की आवश्यकता है. अगले 30 दिन में मंत्रिमंडल फेरबदल और विस्तार होगा. इसके साथ ही राजनीतिक नियुक्तियां भी अगले 30 दिनों में की जाएगी. वहीं कांग्रेस समर्थकों ने दावा किया है कि दो और निर्दलीय विधायक वापस कुनबे में लौट सकते हैं.
वापस लौट सकते हैं ओपी हुड़ला और सुरेश टांक
ओपी हुड़ला और सुरेश टांक वापस लौट सकते हैं. कल देर रात प्रताप सिंह खाचरियावास के फोन से सीएम गहलोत ने इन विधायकों से बात की है. मुख्यमंत्री ने कहा कि छोटे मोटे गिले-शिकवे दूर हो जाएंगे, आप आईए. मुख्यमंत्री के आग्रह के बाद दोनों गंभीरता से विचार कर रहे हैं. ऐसे में ये दोनों विधायक कभी भी जयपुर लौट सकते हैं. उधर, सचिन पायलट समर्थकों ने भी दावा किया कि पायलट ने भी दोनों विधायकों से बात की है.