कैमल सफारी पर निकली महिला जांबाजो का बीकानेर पहुंचने पर हुआ स्वागत  
कैमल सफारी पर निकली महिला जांबाजो का बीकानेर पहुंचने पर हुआ स्वागत

बीकानेर ।  मरूस्थलीय क्षेत्र की सरहदो को नापने के लिए बाड़मेर से वाघा बार्डर तक की 1400 किलोमीटर की यात्रा ऊंटों कैमल सफारी पर  करने निकली बीएसएफ की जांबाज महिला अधिकारियो व जवानो के मरूनगरी पहुंचने पर बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल ने मंडल कार्यालय के आगे स्वागत अभिनन्दन किया । व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष नरपत सिंह सेठिया रघुराज सिंह व सचिव कन्हैयालाल बोथरा के सानिध्य मे हुए आयोजन मे व्यापार मंडल के पदाधिकारियो एव कार्यकारिणी सदस्यों ने बीएसएफ की महिला विंग की ऊंटों पर सवार अधिकारियो व जवानो का माल्यार्पण किया एव राजस्थानी शाफा पहनाकर उनका स्वागत सत्कार किया । राष्ट्रीयता की भावना से ओतप्रोत माहोल मे कैमल सफारी पर निकली सरहद की पहरेदारों ने भारत माता की जय वंदे मातरम तथा बीएसएफ जिंदाबाद का जयघोष कर माहोल को ओजस्वी बना दिया । इस मौके पर व्यापार मंडल के कोषाध्यक्ष घनश्याम लखाणी, सहसचिव सुरेंद्र पटवा, गोपीकिशन गहलोत, रवि पुरोहित, संतोकचंद मुसरफ, श्याम सोनी, अनिल माहेश्वरी, कपिल, देवीचंद खत्री, रविंद्र जोशी, पर्वतारोही मगन बिस्सा व सुषमा बिस्सा, वरिष्ठ पत्रकार शिव चरण शर्मा सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे । आईडीबीआई बैंक की शाखा प्रबंधक श्रुति शर्मा ने महिला जांबाजो का स्वागत अभिनन्दन किया ।