बीकानेर सर्व समाज का 5वा प्रतिभा सम्मान समारोह एवं विद्यार्थियो के लिए कैरियर कॉन्सिलिंग पर विशेष व्याख्यान 29 जुलाई को आयोजित करने का निर्णय लिया गया है।कार्यक्रम सयोजक सुनीता गौड़ ने बताया की वर्ष 2017-18 के सत्र की कक्षा 10 व 12 की बोर्ड परीक्षा में 70 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओ को सम्मानित किया जायेगा।इसमें सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले विधार्थियो को शिक्षा रत्न अवार्ड के विशेष पुरुष्कार से सम्मानित किया जायेगा।इसके साथ ही पी. एम. टी,चार्टेड अकाउंटेंट, परीक्षाओ में योग्यता प्राप्त विधार्थियो तथा राज्य और राष्ट्रिय स्तर पर खेल कूद में विजेता खिलाडीयो और राज्य प्रशाशनिक और भारतीय प्रशाशनिक सेवाओ में नियुक्त को भी सम्मानित किया जायेगा और साथ ही कॅरिअर कॉउंसलिंग के लिए कॅरिअर काउंसलर डॉ. चन्द्रशेखर श्रीमाली का विशेष व्याख्यान होगा।
गौड़ ने बताया की जिले में उत्कृष्ट कार्य और सेवा करने वाले स्वयं सेवी संगठनो और समाजिक संस्थाओ को भी सम्मानित किये जाने का निर्णय किया गया है। उन्होंने बताया की अपनी श्रेष्ठा प्रदर्शित करने वाले विद्यार्थियों को अपनी अंक तालिका की स्वय प्रमाणित प्रतिया और अन्य जनो को अपनी योग्यता प्रमाण पत्र की प्रतिया सहित अपनी 2 फ़ोटो प्रतिया 15 जुलाई 2018 तक गोगा गेट बागिनाडा हनुमान मंदिर के पास अरविन्द औषध भण्डार,रानी बाजार गौड़ सभा भवन,जय नारायण व्यास कॉलोनी स्थित अजंता स्टूडियो तथा एमरल्ड कॅरिअर इंस्टीट्यूट, सार्दुल गंज, आकाश इंस्टीट्यूट एवं स्वास्तिक फैंसी स्टोर सेक्टर नंबर 6 मुक्ता प्रसाद में आवेदन लिए जायेंगे।