sapt_shakti
sapt_shakti
सप्त शक्ति कमांड का अभिषेक समारोह, भव्य प्रदर्शन का आयोजन

बीकानेर | सप्त शक्ति कमांड अभिषेक समारोह 2015 के अंतर्गत बीकानेर मिलिट्री स्टेशन में  भव्य प्रदर्शन का आयोजन किया गया। यह आयोजन सेना दिवस के उपलक्ष में किया गया जो 1948 से हर साल 15 जनवरी को मनाया जाता है, इस दिन ले. जनरल बाद में फील्ड मार्शल के. एम. करियप्पा ने भारतीय सेना के प्रथम कमांडर-इन-चीफ का पदभार  सम्भाला था।

इस समारोह के मुख्य अतिथि ले. जनरल पी.एम. हारिज, सेना मेडल, विषिष्ट सेवा मेडल, जनरल-ऑफिसर-कमाडिंग चेतक कोर थे। सम्मान प्राप्तकर्ताओं तथा उनके परिवारों के अतिरिक्त इस समारोह में बीकानेर छावनी के अफसर, जे सी ओ व जवानों के साथ उनके परिवार तथा बी एस एफ के वरिष्ठ अधिकारी और सिविल की प्रतिष्ठित हस्तियां सम्मिलित थीं।

डेढ़ घण्टे लम्बे इस विशाल आयोजन ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध करके रखा। समारोह को देखने के लिए उपस्थित विशाल जन-समूह को आकर्षित करने के लिए ‘कोर ऑफ सिगनल’ की ‘डेयरडेविल’ टीम ने मोटर साइकिल पर साहसिक कारनामें प्रस्तुत किए, 61 कैवलरी के घुड़सवारों ने कुषल घुड़सवारी के करतब पेश किये तथा पैरा-ट्रुपर्स द्वारा निर्बाध हवाई कलाबाजियों का प्रदर्शन किया गया जिससे भीड़़ मन्त्र-मुग्ध हो गई।

समारोह के दौरान आर वी सी मेरठ के आर्मी-डॉग्स ने शानदार ‘‘डॉग-शो’’ का प्रदर्शन किया। अंत में पंजाबी भांगड़ा तथा ब्रास और पाइप बैण्ड डिसप्ले ने यादगार पलों का समां बांधा।