partnership_summit
partnership_summit
पार्टनरशिप समिट 2015: 45 देशों के एक हजार उधमी लेंगे भाग

जयुपर। राज्य में केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय की ओर से गुरुवार से बिड़ला आॅडिटोरियम में तीन दिवसीय पार्टनरशिप समिट 2015 का आयोजन किया जा रहा है। इसमें दुनिया के 45 देशों के एक हजार से अधिक उद्यमियों के आने की उम्मीद जताई जा रही है। समिति में भारत में निवेश की संभावनाओं, भारत की ओर से उद्यमियों को निवेश पर मुहैया कराई जाने वाली सुविधाओं सहित विश्व परिदृश्य में व्यापार से जुडे आठ मुद्दों को सत्र आयोजित होंगे। उद्घाटन सत्र आज सांय 5 बजे आयोजित होगा। जिसमें मुख्य अतिथि केन्द्रीय उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री निर्मला सीतारमन, केन्द्रीय रेल मंत्री सुरेश प्रभु और मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे होंगी। इसके बाद 16 व 17 जनवरी को दो दिन सत्रों का आयोजन होगा। राजस्थान में निवेश को लुभाएंगे राज्य में एक साथ इतने देशों के उद्यमियों के जमावड़े को लेकर प्रदेश सरकार ने उन्हें राजस्थान में निवेश को लेकर लुभाने की तैयारी की है, ताकि आने वाले उद्यमी प्रदेश में निवेश को आगे आएं। हालांकि इसके लिए आगामी दिनों में रिसर्जेट राजस्थान का आयोजन होने जा रहा है, जिसकी तैयारियां सरकार ने शुरू भी कर दी है। प्रदेश सरकार इस समिट को भी इसी से जोड़कर देख रही है। ताकि निवेशको को रिसर्जेंट राजस्थान में आने के लिए आकर्षित किया जा सके और अभी से उन्हें प्रदेश में निवेश के लिए विचार मंथन शुरू करने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके। इसके चलते समिट में 16 जनवरी को समिट के पहले दिन ही प्रात: साढ़े नौ बजे रिसर्जेंट राजस्थान को लेकर विशेष सत्र आयोजित किया जा रहा है। जिसे रिसर्जेंट राजस्थान :गेनिंग स्पीड नाम दिया गया है। इस सत्र में प्रदेश में निवेश की संभावनाओं, सरकार की ओर से मुहैया सुविधाओं- नीतियों, निवेश पर निवेशक के फायदे इत्यादि के बारे में गहनता से बताया जाएगा। जानकारी के अनुसार सत्र के बाद प्रदेश में निवेश के इच्छुक उद्यमियों से बात करने के लिए यहां उद्योग विभाग व ब्यूरो आॅफ इन्वेस्टमेंट एंड प्रमोशन के आला अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मेक इन इंडिया नाम से चलाए गए अभियान को लेकर भी केन्द्रीय उद्योग मंत्रालय की ओर से इसी दिन सायं साढ़े तीन बजे विशेष सत्र होगा। ये भी आएंगे व्यापार, निवेश और वित्तीय सहयोग से जुड़ी दुनिया की छह सबसे ताकतवर संगठनों के आला पदाधिकारी भी इसमें शामिल होने के लिए आ रहे हैं। इनमें एशिया विकास बैंक के उपाध्यक्ष वेनकाई झांग, बिजनसे इंडस्टी एडवाइजरी कमेठी के चेयरमैन फिल ओ रिल्ली, इकानॉमिक को-आपरेशन एंड डवलपमेंट के डिप्टी सेक्रेटरी जनरल विलियम डेनवर्स, यूएनआईडीओ के डायरेक्टर जनरल ली योंग, वर्ल्ड इन्टेलेक्यूएल प्रोप्रर्टी आॅरगेनाइजेशन के फ्रान्सिस गुरी, वर्ल्ड ट्रेड आरगेनाइजेशन के डायरेक्टर जनरल रॉबर्टो एजीवेदो मुख्य हैं। ये सत्र होंगे 15 को केवल उद्घाटन सत्र होगा। 16 को प्रात: साढ़े नौ बजे से लेकर सायं छह बजे तक पांच सत्र होंगे। इनमें टू डेकेड्स आफ डब्ल्यूटीओ: वाइ इट मैटर्स फॉर डवलपमेंट, रिसर्जेंट राजस्थान: गेनिंग स्पीड़, यूएस एंड इंडिया : को-क्रियेटिंग ए शेयर्ड फ्यूचर, मेगा रीजनल ट्रेडिंग ब्लॉक्स: इंप्लीकेशंस फॉर इमर्जिंग इकोनॉमिज, मेक इन इंडिया: आफरिंग ए न्यू पार्टनरशिप अर्पोच्यूनिटिज टू इंडस्ट्री, रीवाइटलाइजिंग साउथ एशिया इकोनॉमिक को-आॅपरेशन: द आॅप्शन्स इन द मिड्स्ट आफ प्रीवेलिंग कन्सट्रेन्ट्स विषयों के सत्र होंगे। 17 जनवरी को फाइनेंन्सिंग फॉर ग्रोथ एंड डवलपमेंट, ग्रोइंग इम्पोर्टेस आॅफ सर्विस सेक्टर इन मैन्यू फेक्चरिंग वेल्यू चेन्स व ग्लोबल डवलपमेंट एजेंडा बियोन्ड 2015 सत्र आयोजित होंगे। जयपुर। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा कि मकर संक्रांति के अवसर पर राज्य में गुरुवार से सीआईआई के तत्वावधान में तीन दिवसीय पार्टनरशिप समिट शुरू हो रही है। इस आयोजन से प्रदेश में अधिक से अधिक निवेश का माहौल बनेगा और राज्य में खुशहाली बढ़ेगी।