भारत के वीर सपूत अमर शहीद श्री भगतसिहं, राजगुरू व सुखदेव के शहीद दिवस पर आज सादुल कॉलोनी स्थित कार्यालय में श्रद्धान्जली दी गई। प्रदेश कॉंग्रेस कमेटी कच्ची बस्ती प्रको-ुनवजयठ प्रदेश महासचिव डा.पी. के.सरीन ने कहा कि इन वीर सपूतों की बदौलत भारत ने अंग्रेजी हुकूमत की जड़ें हिला दीं थीं।

इनके उद्घो-ुनवजया से भारत के युवाओं में एक ऐसी का्रंति का जन्म हुआ जिसने अंग्रेजों को भारत से बाहर का रास्ता दिखाया। शहर कॉंग्रेस कमेटी प्रवक्ता नितिन वत्सस व जिला कॉंग्रेस कमेटी कच्ची बस्ती प्रको-ुनवजयठ जिलाध्यक्ष नारायण जैन ने कहा कि स्वतन्त्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देकर जो बलिदान दिया उसके लिए देष सदैव उनका कृतज्ञ रहेगा। आई.टी. सेल प्रदेश सदस्य चित्रेश गहलोत व बीकानेर आई.टी. सेल सहसंयोजक राहुल जादुसंगत ने बताया कि भारत भूमि वीर शहीदों की भूमि है और इन वीरों ने पूरे विष्व में अपनी कार्यालय बीकानेर-ंउचय सरीन लेबोरेटरी, सादुल कॉलोनी, बीकानेर वीरता का डंका बजवाया है।

मातृभूमि की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले इन अमर शहीदों को हम सब देशवासी नमन करते हैं। श्रद्धान्जली सभा में उपभोक्ता कॉंग्रेस जिलाध्यक्ष नीरज शर्मा, ब्लॉक महिला अध्यक्ष अमरजीत कौर, शहर कॉंग्रेस कमेटी सचिव सोहन राव, एस.सी. प्रको-ुनवजयठ सचिव रोहित पण्डित, रहमत अली, खुशाल पण्डित, सोनू बारासा, आशादेवी स्वामी, हरिकिशन चौरसिया आदि समेत अनेक कॉंग्रेसशन उपस्थित थे।