OmExpress News / नई दिल्ली / हरियाणा में कांग्रेस के सबसे बड़े नेता और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने आर्टिकल 370 को लेकर अपनी ही पार्टी को जमकर लताड़ लगाई है। उन्होंने हरियाणा के रोहतक में आयोजित अपने महा परिवर्तन रैली में कहा है कि सरकार अगर कुछ अच्छा करती है तो वे उसका समर्थन करेंगे। उन्होंने पार्टी की ओर से कश्मीर मसले पर अपनाई गई रणनीति पर दो टूक कहा कि उनकी पार्टी अपनी राह से भटक चुकी है। Hooda on Article 370
हरियाणा के पूर्व सीएम और कांग्रेस के कद्दावर नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने पार्टी से अलग होने का साफ संकेत देते हुए कहा है कि उनकी पार्टी पहले वाली पार्टी नहीं रही। उन्होंने कहा कि वे खुद को अतीत से मुक्त करते हैं। हुड्डा ने कहा कि, “जब सरकार कुछ अच्छा करती है तो मैं उनका समर्थन करता हूं। मेरे बहुत सारे सहयोगियों ने आर्टिकल 370 हटाए जाने का विरोध किया है, मेरी पार्टी रास्ता भटक चुकी है…..यह वह कांग्रेस नहीं है जो हुआ करती थी। जब देशभक्ति और आत्म सम्मान की बात आती है….तो मैं किसी से भी समझौता नहीं करता हूं।” Hooda on Article 370
जिंदा हैं तो जिंदा दिखना जरूरी है : हुड्डा
हुड्डा ने कहा कि उनके परिवार की चार पीढ़ियां कांग्रेस से जुड़ी रही है। लेकिन, अब वह कांग्रेस रही नहीं। हुड्डा ने कहा कि, “मेरा जन्म एक देशभक्त परिवार में हुआ है, जो विरोध (आर्टिकल 370 हटाने का) कर रहे हैं….उन्हें मैं बताना चाहता हूं कि उसूलों पर जहां आंच आए, वहां टकराना जरूरी है, जो जिंदा है तो जिंदा दिखना जरूरी है।”
हुड्डा ने खूब किए चुनावी वादे
इस मौके पर हुड्डा ने जमकर चुनावी घोषणाएं भी कीं। हरियाणा के पूर्व सीएम ने कहा कि, “अगर हम सरकार बनाते हैं तो हम आंध्र प्रदेश की तरह एक कानून लाएंगे, जिससे हरियाणा के लोगों को नौकरियों में 75% आरक्षण दिया जा सकेगा।” यही नहीं उन्होंने दावा कि उनकी सरकार बनी तो सबसे पहले अपराधियों का सफाया किया जाएगा।
उन्होंने किसानों की कर्जमाफी का भी वादा किया। उन्होंने आंगनबाड़ी, आशा वर्करों का भत्ता बढ़ाने का भी वादा किया। उन्होंने पंजाब की तरह कर्मचारियों को वेतनमान देने, पुरानी पेंशन लागू करने का भी भरोसा दिया। इसके साथ ही सातवां वेतन आयोग पूर्ण रूप से लागू करने की भी बात कही है।
बीजेपी से बनाई दूरी
इस रैली में कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा ने साफ संकेत दिए कि उनकी नीतियां हरियाणा में बीजेपी सरकार भी खिलाफ ही रहने वाली हैं। महा परिवर्तन रैली में उन्होंने कहा, “हम प्रेम, वृद्धि और विकास के रास्ते को अपनाते हैं और बीजेपी ने पिछले 5 साल में दंगा, बेरोजगारी और असहिष्णुता का रास्ता दिखाया है। आज हमारे पास मौका है कि हरियाणा की राजनीति को ऐसी दिशा में लेकर चलें जिससे हरियाणा के विकास में मदद मिले। “