बीकानेर। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर रविवार को टाउन हाल में देश भक्ति व भारतीय संस्कृति से ओतप्रोत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम शहर की 15 निजी व सरकारी स्कूलों के लगभग सवा सौ बालक बालिकाओं ने रंगबिरंगी वेशभूषा व आकर्षक भाव भंगिमाओं के साथ प्रस्तुतियां दी।
कार्यक्रम का आगाज भारतीय आदर्श विद्या मंदिर (माध्यमिक) रघुनाथसर कुआं की ओर से सरस्वती वंदना “वीणा वादिनी” की वंदना के साथ हुआ। इसी स्कूल की छात्राओं ने देशभक्ति की भावना से भरा गीत भारत माता प्रस्तुत किया। इसके बाद सामूहिक नृत्य पेश कर दर्शकों की सराहना लूंटी। युगान्तर इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने देशभक्ति गीत ’’भारत वाले’’, मातृ सेवा सदन ने ’’सलाम इंडिया पर सामूहिक नृत्य की प्रस्तुति देकर दर्शको को झूमने पर मजबूर कर दिया। सेंट श्री खेतेश्वर एज्यूकेशन सोसायटी सैकेण्डरी स्कूल की बालिकाओं ने सामूहिक नृत्य की प्रस्तुति दी। जैन पब्लिक स्कूल की नन्हीं छात्राओं ने ’’वंदे मातरम्’’ गीत पर सामूहिक नृत्य पेश किया। वहीं, बालिका आदर्श विद्या मंदिर (माध्यमिक) विद्यालय की बालिकाओं ने समूह गान और, हेमलता सोनी ने एकल नृत्य से सराहना बटोरी।
करीब डेढ़ घंटें चली सांस्कृतिक सांझ में सेन्ट्रल एकेडमी की छात्राओं ने राजस्थानी नृत्य, ’’सत्यमेव जयते’’ देश भक्ति नृत्य प्रस्तुत किया। सोफिया सीनियर सैकेण्डरी स्कूल की छात्राओं ने देशभक्ति गीत, पंजाबी लोकनृत्य भंगड़ा पेश किया। मातृसेवा सदन के जावेद खान ने एकल , न्यू सैकेण्डरी स्कूल तथा आदर्श हाई स्कूल की बालिकाओं ने सामूहिक नृत्य की प्रस्तुती को दर्शकों की खूब तालियां मिली।
इस सांस्कृतिक संध्या के मुख्य अतिथि अतिरिक्त जिला कलक्टर (नगर) अजय पाराशर थे। पाराशर ने बच्चों को प्रशस्ति पत्रा व पुरस्कार वितरित किए। सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय के सहायक निदेशक विकास हर्ष ने सभी आगन्तुकों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर जिला रसद अधिकारी पार्थ सारथी भी उपस्थित थे|