डांडिया गरबा रास में डूबा बीकानेर शहर, जमकर हुई मस्ती
डांडिया गरबा रास में डूबा बीकानेर शहर, जमकर हुई मस्ती

माहेश्वरी समाज बन्धुओं के लिये ‘‘डाण्डिया मस्ती-2017’’ हुआ आयोजित

बीकानेर । नवरात्रि के पावन पर्व पर विगत 5 वर्षो के भांति इस वर्ष भी बीकानेर जिला महेश्वरी युवा संगठन के तत्वावधान में आयोजित ‘‘डाण्डिया मस्ती-2017’’ का एक दिवसीय आयोजन पूगल रोड़ स्थित माखण भोग में माहेश्वरी समाज बन्धुओं के लिये किया गया। संगठन मंत्री पवन राठी के अनुसार सम्पूर्ण कार्यक्रम का आयोजन संगठन सांस्कृतिक मंत्री भवानी राठी के निर्देशन में गठित टीम सदस्यों द्वारा सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के प्रारम्भ नगर विकास न्यास अध्यक्ष महावीर रांका, माहेश्वरी समाज के प्रदेश अध्यक्ष सोहनलाल गट्टाणी, प्रीति क्लब संरक्षक मगनलाल चांडक, ओम करनाणी, सुशील थिराणी, अशोक बागड़ी, किशन गोपाल सोमाणी, नारायण दास दम्माणी आदि ने भगवान गणेश व माँ दुर्गा के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का विधिवत् श्रीगणेश किया।

[huge_it_slider id=”4″]

कार्यक्रम से जुड़े सक्रिय कार्यकर्त्ता मोहित चांडक व देवानंद सोमाणी ने बताया कि कार्यक्रम में न केवल स्थानीय बल्कि नोखा, नापासर व श्रीडूंगरगढ़ के भी अनेकों माहेश्वरी बन्धू शामिल हुऐ। मिस्टर चांडक के अनुसार सम्पूर्ण कार्यक्रम का सफलतम संचालन संगठन मंत्री पवन राठी व दिल्ली से आये युवा उद्घोषक मुरारी झंवर ने संयुक्त रूप से किया। इस कार्यक्रम में माहेश्वरी समाज के सभी आयु वर्ग के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में प्रवेश निर्धारित निःशुल्क गेट-पास के आधार पर दिया गया।

बेस्ट कपल, बेस्ट ग्रुप सहित अनेक पुरुष्कार हुए वितरित

सांस्कृतिक मंत्री भवानी राठी ने बताया कि इस अवसर पर विभिन्न प्रकार के पुरस्कार वितरित किये गये, जिसमें मुख्य रूप से बेस्ट कपल, बेस्ट किड्स (मेल एवं फिमेल), बेस्ट गु्रप, मिस्टर नवरात्रा, मिस नवरात्रा, बेस्ट ज्वैलरी आदि मुख्य थे। समस्त कार्यक्रम में निर्णायक मण्डल की भूमिका श्रीमती सुहानी शर्मा तथा मनीष गौड़ ने निभाई। इस अवसर पर विशेष सम्मान समारोह भी आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य रूप से माखण-भोग भवन के संचालक श्री द्वारका प्रसाद राठी, संगठन को विशेष सहयोग प्रदान करने वाले देवानंद सोमाणी व दिल्ली से आये युवा उद्घोषक मुरारी झंवर का सम्मान किया गया।
संगठन मंत्री पवन राठी के अनुसार इस अवसर पर माहेश्वरी महिला समिति की ओर से कंचन राठी, सरला लोहिया, विभा बिहाणी, चन्द्रकला कोठारी, विनोद दम्माणी, सुरेश पेड़िवाल, महेश चांडक, गोपी पेड़िवाल, श्रीराम सिंघी, सुरेश दम्माणी, सुनील सारडा तथा किशन लोहिया आदि कई गणमान्य माहेश्वरी बन्धु भी उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में सभी आगन्तुक अतिथियों को संगठन की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। मोहित चांडक ने कार्यक्रम के अंत में सभी आगन्तुकों, सहयोगी संस्थाओं, नयाशहर थाने के सुरक्षाकर्मियों, मीडियाकर्मियों तथा कार्यक्रम में प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वाले सभी लोगों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार व्यक्त किया। इस सम्पूर्ण कार्यक्रम को सफल बनाने में सौरभ पेड़िवाल, शुभम् राठी, गौतम पेड़िवाल, किशन बिन्नाणी, जयश्री मोहता, अंजली चांडक आदि कार्यकर्त्ताओं ने प्रशंसनीय भूमिका निभाई।

शाकद्वीपीय समाज ने लिया डांडिया में बढ़-चढ़कर हिस्सा
शाकद्वीपीय समाज ने लिया डांडिया में बढ़-चढ़कर हिस्सा

शाकद्वीपीय समाज ने लिया डांडिया में बढ़-चढ़कर हिस्सा

राजस्थान शाकद्वीपीय ब्राह्मण विकास समिति व शिवशक्ति परिवार के संयुक्त सौजन्य से कृष्णा सदन में शाकद्वीपीय समाज की महिलाएं, युवतियां, युवक, बच्चों ने गरबा व राजस्थानी पोशाक पहने हाथों में डांडिया लिए सभी ने म्यूजिक चलते ही अपने पैरों की ताल व नृत्य को रोक ना सके। हर चारों और डांडिया रास में डूब गए समाज के लोग। उत्साही भीड़ को देखकर भवन के हर कोने में डांडिया की मस्ती में हर कोई डूबा था, मानों पूरा भवन एक मंच बन गया हो।

समिति के जिलाध्यक्ष शंकर सेवग ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि यूआईटी चेयरमैन महावीर रांका, गोपाल सेवग, नारायण सेवग, मूलचंद, सूर्यप्रकाश, राजेश शर्मा ने मां दुर्गा की महाआरती के बाद मंच में डांडिया खेलकर कार्यक्रम की विधिवत् शुरुआत की। विकास शर्मा के निर्देशन में सांस्कृतिक कार्यक्रम में गु्रप डांस की प्रस्तुतियां हुईं। कार्यक्रम के दौरान ढेरों नकद व पुरस्कारों के अंतर्गत बेस्ट किड्स ईशा व शशांक, बेस्ट हेयर में जागृति व बंटी, बेस्ट ड्रेस नेहा व हेमंत, बेस्ट डांस यामिनी-मधुसूदन, बेस्ट कपल निखिल-पूजा, बेस्ट पर्सनेल्टी कोमल शर्मा, बेस्ट गु्रप रंगीला रास ग्रुप रहा। सभी अतिथियों ने विजेताओं को पुरस्कार दिए। अंत में डांडिया रसिक अवार्ड में शशिकला को 1100 रुपए नकद राशि दी गई। संचालन ऋतू शर्मा ने किया। धन्यवाद शिवरतन सेवग ने किया।