बीकानेर । भारत स्काउट व गाइड राष्ट्रीय मुख्यालय के तत्वावधान मे आयोजित डेर्जट ट्रैकिंग शिविर स्काउट गाइड मण्डल प्रप्रशिक्षण केन्द्र देवीकुण्ड सागर में शनिवार को शुभारम्भ हुआ । शिविर के संचालक राष्ट्रीय मुख्यालय के सहायक निदेशक राजकुमार कोशिक ने बताया कि शिविर में 22 राज्यों के 190 रोवर रेंजर सम्मिलित हुए है ।
शिविर के शुभारम्भ के अवसर पर असिसटेन्ट प्रप्रोफेसर सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के डा. परवेज खॉन समेजा ने प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए शुभकामनाए दी।
सहायक राज्य संगठन आयुक्त स्काउट घनश्याम व्यास ने बताया कि रविवार को शिविर का दल डेर्जट ट्रैकिंग के लिए प्रातः 8.30 बजे रवाना होगा जो कि रायसर होता हुआ दोपहर मण्डा कॉलेज पॅहुचेगा तथा रात्रि विश्राम नोरंगदेसर में करेंगा । शिविर सहयोगी के रूप मे सी.ओ.स्काउट झुंझनु एम.असफाक पॅवार,बृजमोहन पुरोहित सचिव घनश्याम स्वामी रोवर लीडर राधेश्याम खारिया सचिव झुंझनु अपनी सेवाए दे रहे । ट्रैकिंग दल का नेतृत्व लीडर टेªनर देवानन्द पुरोहित कर रहे है ।