Corona Virus

OmExpress News / Bikaner / जिला टेंट व्यवसायी वेलफेयर समिति बीकानेर ने जिला प्रशासन को एक लिखित पत्र भेज कर शहर में कोरोना महामारी के कारण बीकानेर प्रशासन द्वारा लगाए गए लॉकडाउन पर फिर से विचार करने की मांग की है। (District Tent Association Bikaner)

समिति के अध्यक्ष पूनमचंद कच्छावा ने बताया कि कुछ महीने पहले भी कोरोना महांमारी कारण लगाये गये लॉकडाऊन कारण लोगों के तहस नहस हुए बिजनेस बड़ी मुश्किल से ठीक होने लगे थे कि अब फिर से लॉकडाऊन लगाने कारण बिजनेस प्रभावित होने शुरू हो गये हैं।

Synthesis Bikaner

उन्होंने कहा कि जिले के सभी टैंट हाउस मालिकों का बिजनेस तो सीज़न पर ही टिका होता है क्योंकि अधिकतर लोग कोई भी कार्यक्रम और पार्टियां आदि अक्सर अच्छे दिनों पर ही या छुट्टी वाले दिन करते हैं। लेकिन अब लॉकडाऊन किये जाने कारण इन टैंट मालिकों का कारोबार ठप्प हो कर रह जायेगा। उनके साथ-साथ टेंट स्टोरों पर काम करने वाले वर्करों के परिवारों के गुजारे चलने भी बंद हो जायेंगे।

उन्होंने कहा कि समिति कोरोना महामारी के इस दौर में जिला प्रशासन की हिदायतों का पालन करते हुए सहयोग देने के लिए तैयार हैं लेकिन जिला समिति की मांग है कि वह नए दिनों ओर विवाह सीज़न के चलते कार्यक्रमों पर किये गये इस लॉकडाऊन पर पुन: विचार करते हुए इस के समय में बदलाव किये जायें और कुछ समय की राहत दी जाये।

Bhikharam Chandmal Home Delivery

नाईट कर्फ्यू लगाने के समय को दो घंटे लिए बढ़ाने की भी रखी मांग

उन्होंने मांग रखी कि नाईट कर्फ्यू लगाने के समय को दो घंटे लिए बढ़या जाए ताकि टैंट हाउस मालिकों के काम में मदद मिल सके। यह दो घंटा भी टैंट मालिकों के काम में काफी राहत दे सकता है क्योंकि आजकल बड़ी संख्या में कार्यक्रम रात के समय में ही होते हैं। नाईट कर्फ्यू में भी टेंट हाउस मालिकों को अपने टेंट आदि का सामान ढोने के लिए वर्करों को आई डी कार्ड जारी कर और कुछ समय की ढील दी जाये।

राजेंद्र काला(सचिव), नंदू सिंह शेखावत, पूनम खटोली सहित प्रतिनिधिमंडल ने कलेक्टर से भेंट कर यह मांगें रखी।