जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में राजस्थानी काविता-पाठ करेंगे डॉ. नीरज दइया 

बीकानेर । राजस्थानी कवि-आलोचक डॉ. नीरज दइया जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में शनिवार 21 जनवरी को संवाद में शाम 5.15 बजे आयोजित कार्यक्रम “कविता निरंतर” के अंतर्गत राजस्थानी काविता-पाठ करेंगे। फेस्टीवल की सुखमन खेरा ने बताया कि डॉ. नीरज दइया भारतीय भाषाओं के कवियों के साथ कविता-पाठ प्रस्तुत करेंगे।

मुक्ति के राजेन्द्र जोशी ने बताया कि हाल ही में नीरज दइया राजस्थानी साहित्य में अपने विशिष्ट अवदान के लिए रोटरी क्लब के “खींव राज मुन्नीलाल सोनी” पुरस्कार, नानूराम संस्कर्ता राजस्थानी साहित्य सम्मान, कांकरोली के मनोहर मेवाड़ राजस्थानी साहित्य सम्मान तथा फ्रेंड्स एकता संस्थान द्वारा सम्मानित पुरस्कृत किए गए है। ‘साख’, ‘देसूंटो’ तथा ‘पाछो कुण आसी’ के कवि दइया द्वारा संपादित ‘मंडाण’ संकलन समकालीन युवा कविता के क्षेत्र में अपनी विशेष पहचान रखता है। अनेक मान-सम्मान प्राप्त डॉ. दइया कविताओं के महासागर “कविता कोश” से राजस्थानी विभाग सहायक-संपादक के रूप में जुड़े हैं। जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में कविता पाठ के लिए आमंत्रित कवि नीरज दइया को आमंत्रित किए जाने पर साहित्यकार बुलाकी शर्मा, नवनीत पाण्डे, हरीश बी. शर्मा, मदनगोपाल लढ़ा, राजूराम बिजारणिया तथा जगदीश सोनी आदि ने हादिक शुभकामनाएं अर्पित करते हुए खुशी जाहिर की है।