बीकानेर। बीकानेर के डिप्टी सीएमएचओ (परिवार कल्याण) डॉ. योगेन्द्र तनेजा को पीसीपीएनडीटी एक्ट से सम्बंधित राष्ट्रीय निरीक्षण व मोनिटरिंग समिति का सदस्य नामित किया गया है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के अवर सचिव द्वारा गठित 6 सदस्यीय समिति के लिए राज्य समुचित प्राधिकारी पीसीपीएनडीटी एवं स्वास्थ्य सचिव नवीन जैन द्वारा डॉ. तनेजा को राजस्थान की ओर से प्रतिनिधित्व के लिए चुना गया है। उक्त समिति में डॉ. तनेजा के साथ विभिन्न क्षेत्रों से पांच और विशेषज्ञ प्रतिनिधि शामिल रहेंगे।
सीएमएचओ डॉ. बी.एल. मीणा ने बताया कि ये राज्य के लिए गर्व की बात है कि केंद्र सरकार की समिति में सिर्फ राजस्थान से प्रतिनिधि को शामिल किया गया है क्यों कि पीसीपीएनडीटी एक्ट की पालना में पिछले कुछ वर्षों में राजस्थान राष्ट्रीय स्तर पर नजीर बना है और बीकानेर के लिए तो गौरवमयी है ही। डॉ. तनेजा पूर्व में हरियाणा राज्य पीसीपीएनडीटी दल के साथ अभियान में शामिल रहे हैं साथ ही पीसीपीएनडीटी एक्ट से सम्बंधित जिला स्तरीय मोनिटरिंग व निरीक्षण का अच्छा अनुभव रखते हैं।
डॉ. योगेन्द्र तनेजा ने जानकारी दी कि उक्त समिति द्वारा 30 से 31 अगस्त तक सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार जम्मू-कश्मीर के विभिन्न जिलों में पीसीपीएनडीटी एक्ट 1994 की अनुपालना की स्थिति की पड़ताल कर केंद्र सरकार को रिपोर्ट दी जाएगी। पीसीपीएनडीटी समन्वयक महेंद्र सिंह चारण के अनुसार उक्त समिति द्वारा जांच से जम्मू-कश्मीर क्षेत्र में पीसीपीएनडीटी एक्ट के प्रति जागरूकता बढ़ेगी और बेटी बचाओ अभियान को संबल मिलेगा।