बीकानेर। खाजूवाला विधायक डॉ. विश्वनाथ मेघवाल के संसदीय सचिव बनने के बाद पहली बार बीकानेर आगमन पर, बुधवार को शहर में अनेक स्थानों पर उनका भव्य स्वागत किया गया। डॉ. विश्वनाथ का श्रीडूंगरगढ़, बीकानेर स्थित जयपुर रोड पर ब्राह्मण समाज द्वारा, पंचायत समिति के सामने, सर्किट हाउस तथा उनके निवास स्थान के समीप आमजन द्वारा अभिनन्दन किया गया।
सर्किट हाउस सभागार में डॉ. विश्वनाथ ने कहा कि वे क्षेत्रा की जनता की विविध समस्याओं के त्वरित समाधान के हरसंभव प्रयास करेंगे। वे जिले में आमजन के हितों के लिए विभिन्न विकास कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए जनआकांक्षाओं पर खरा उतरने के पूरे प्रयास करेंगे। डॉ. विश्वनाथ ने कहा कि मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुंधरा राजे के नेतृत्व में राज्य का सर्वांगीण विकास हो रहा है। आमजन की समस्याओं के समयबद्ध समाधान के लिए राज्य सरकार स्तर पर मॉनिटरिंग की जा रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा समुचित वित्तीय प्रबन्धन कर, प्रदेश में विकास कार्य करवाए जाएंगे। हाल ही में जयपुर में आयोजित रिसर्जेन्ट राजस्थान के आयोजन से राज्य में आर्थिक विकास को तीव्र गति मिली है। 27 जनवरी से शुरू होने वाली मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन योजना पूरे देश में एक मॉडल के रूप में अपनी अलग पहचान बनाएगी।
डॉ. विश्वनाथ ने कहा कि बीकानेर में राज्य स्तरीय गणतन्त्र दिवस समारोह आयोजित होने से क्षेत्रा का चहुंमुखी विकास होगा। उन्होंने कहा कि बीकानेर में आयोजित सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान प्राप्त समस्याओं का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जा रहा है। आम सहमति से शहर में विकास कार्य करवाए जाएंगे।
इस अवसर पर महापौर नारायण चोपड़ा, नंदकिशोर सोलंकी, डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य, उपमहापौर अशोक आचार्य, बीकानेर पंचायत समिति प्रधान राधा देवी, जालम सिंह भाटी, शिवराज विश्नोई, राकेश सहोत्रा, के के शर्मा, सुमित गोदारा, दिलीप पुरी, मोहन सुराणा, सलीम भाटी, विष्णु पुरी, महावीर रांका, सुनील बांठिया, अरविन्द किशोर आचार्य, मीना आसोपा, सुमन जैन, युधिष्ठिर भाटी, चंपालाल गेदर, ताराचंद सारस्वत, नरेन्द्र नैण, गायत्राी प्रसाद, देवेन्द्र सारस्वत, काशी प्रसाद, हिमांशुु शर्मा, भोम सिंह भाटी,विजय उपाध्याय, अनवर अजमेरी, पीयूष पुरोहित, आनंद जोशी आदि उपस्थित थे।
राज्यपाल 24 जनवरी को बीकानेर आएंगे
राज्यपाल श्री कल्याण सिंह 24 जनवरी को दोपहर 1 बजे राजकीय विमान द्वारा जयपुर से रवाना होकर दोपहर 1:50 बजे नाल हवाई अड्डा पहुंचेंगे। श्री सिंह यहां से दोपहर 2 बजे प्रस्थान कर 2:25 बजे सर्किट हाउस पहुंचेंगे तथा रात्रि विश्राम यहीं करंेगे।
राज्यपाल 25 जनवरी को सायं 4:20 बजे सर्किट हाउस से प्रस्थान कर 4:30 बजे राजस्थान पशु विज्ञान एवं पशु चिकित्सा विश्वविद्यालय पहुंचंेगे। जहां प्रशासनिक भवन के सामने एटहोम कार्यक्रम में भाग लेंगे। सायं 5:30 बजे यहां से प्रस्थान कर 5:40 बजे सर्किट हाउस पहुंचेंगे। वे सायं 6:20 बजे सर्किट हाउस से रवाना होकर सायं 6:30 बजे सार्दुल क्लब मैदान पहुंचेंगे, जहां सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके बाद रात्रि 8:40 बजे यहां से प्रस्थान कर 8:50 बजे सर्किट हाउस पहुंचंेगे तथा रात्रि विश्राम यहीं करंेगे।
श्री सिंह 26 जनवरी को प्रातः 9:16 बजे सर्किट हाउस से प्रस्थान कर 9:18 बजे शहीद स्मारक स्थल पहुंचकर शहीदों को पुष्प अर्पित करेंगे। वे यहां से प्रातः 9:26 बजे प्रस्थान कर 9:30 बजे डॉ करणीसिंह स्टेडियम पहुंचेंगे एवं राज्य स्तरीय गणतंत्रा दिवस समारोह में भाग लेंगे। श्री सिंह यहां से प्रातः 11:20 बजे प्रस्थान कर 12:05 बजे नाल एयरपोर्ट पहुंचंेंगे तथा 12:15 बजे राजकीय विमान द्वारा जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।