OmExpress News / New Delhi / राजधानी दिल्ली को दोबारा पटरी पल लाने के लिए तैयारी की जा रही है। फिलहाल जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक कल से यानी 14 मई से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के लिये डीटीजी बसों को चलाने का फैसला किया गया है। ये बसें एसी ट्रेनों से दिल्ली पहुंच रहे यात्रियों को दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में पहुंचाएंगी बस में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा और फेस मास्क लगाना अनिवार्य होगा। Buses on Railway Station
14 मई से शुरु होगी नई व्यवस्था
एसी ट्रेन से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंच रहे यात्रियों को हो रही समस्या के बाद दिल्ली सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। जानकारी के मुताबिक डीटीसी बसें नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर तैनात की जाएंगी। ये बसें एसी ट्रेनों से दिल्ली पहुंच रहे यात्रियों को दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में पहुंचाएंगी बस में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा और फेस मास्क लगाना अनिवार्य होगा।
नई व्यवस्था 14 मई से शुरु होगी। दिल्ली सरकार को गृह मंत्रालय से इसके लिए मंजूरी मिल गई है और जो भी रेलवे स्टेशन जिस संबंधित डीएम और डीसीपी के तहत आता है उनको इसकी जिम्मेदारी दी जाएगी।
दिल्ली सरकार के सूत्रों के मुताबिक बहुत जल्द दिल्ली सरकार फिर से DTC-DIMTS (Delhi Transport Corporation) की बसें चलाने की घोषणा कर सकती है। हालांकि कोरोना काल में राहगीरों का DTC का सफर पहले जितना आसान नहीं होगा। सवारियों को कड़े नियमों का पालन करना होगा।
ट्रांसपोर्ट मंत्री कैलाश गहलोत के समक्ष रखे गए प्रस्ताव में इन मुख्य बिंदुओं पर चर्चा की गई, जिसपर शुक्रवार तक DDMA द्वारा अंतिम मुहर लगाई जा सकती है।
new- एक बस में 20 से ज्यादा यात्री सफर नहीं करेंगे और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए यात्री एक सीट छोड़कर बैठेंगे। बस की क्षमता के आधार पर 50 फीसदी यात्री ही सफर करेंगे।
– कोरोना एक-दूसरे के संपर्क में आने से फैलता है, ऐसे में सरकार कुछ ऐसा इंतजाम कर सकती है जिससे यात्रियों को कैश में टिकट ना लेना पड़े। इसके लिए डिजिटल पेमेंट या किसी अन्य विकल्प की तलाश भी दिल्ली सरकार कर रही है।
– बस यात्रियों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य होगा। बिना मास्क वाले यात्रियों की बस में एंट्री पर रोक लग सकती है।
– बस यात्रियों के फोन में AAROGYA APP होना भी अनिवार्य किया जा सकता है।
– डीटीसी बस के चालक, परिचालक और मार्शल यात्रियों के संपर्क में ना आए इसके लिए इन्हें विशेष ट्रेनिंग देने का प्रस्ताव भी रखा गया है।
– रूट की हर यात्रा के बाद बस को सैनिटाइज किए जाने का बंदोबस्त किया जा रहा है, जिससे यात्रियों में कोरोना के संक्रमण के फैलने का खतरा कम किया जा सके।