बीकानेर। राम लक्ष्मण दशहरा कमेटी की ओर से जिला प्रशासन के सहयोग से लगातार 12 वें वर्ष मेडिकल कॉलेज मैदान में नायब आतिशबाजी, जयश्री राम के जय उद्घोष के साथ रिमोट के जरिए 85 फीट ऊंचे दोनो तरफ मुहवाले गदाधारी रावण का, 80-80 मेघनाद व कुंभकरण के पुतले तथा 40 गुणा 40 वर्गफीट की लंगा ध्वस्त दहन किया गया। उत्सव को देखने के लिए आपार भीड़ जमा थी। समारोह स्थल पर विधायक सुश्री सिद्धि कुमारी का जन्म दिन केक काटकर मनाया गया।
रावण के पुतले को उद्योगपति शिव रतन अग्रवाल, कुंभकरण के पुतले को सिंचित क्षेत्र विकास विभाग के अतिरिक्त आयुक्त आर.के. जायसवाल ने तथा मेघनाद के पुतले को जनार्दन कल्ला ने रिमोट के जरिए दहन किया। समारोह में नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष हाजी मकसूद अहमद, आई.पी.एस. ममता गुप्ता, यशपाल गहलोत, सहित अनेक प्रशासनिक अधिकारी, समाज सेवी शंकर लाल हर्ष, भाजपा नेता सत्य प्रकाश आचार्य, बीकानेर पंजाबी महासभा के अध्यक्ष नरेश चन्द्र चुग, पार्षद आदर्श शर्मा, उत्सव संयोजक राम अरोड़ा, बीकानेर राम लक्ष्मण दशहरा कमेटी के पदाधिकारी मौजूद थें। कमेटी के महासचिव सुभाष भोला व पदाधिकारियों ने अतिथियों का स्वागत किया। वरिष्ठ रंगकर्मी सुरेश हिन्दुस्तानी के संयोजन में सचेतन झांकियां निकाली गई। झांकियों का जगह-जगह स्वागत किया गया। गौत्तम बुध नगर के पुश्तैनी शोरगर इस्लाम व उनकी टीम के नेत्ृत्व में नायाब आतिशबाजी की गई। इस बार आतिशबाजी के नायाब नजारों से दर्शकों ने करतल ध्वनि कर सराहा। आतिशबाजी में उड़न खटोला, तारों की बारात, कड़कडाती बिजली, आतिशी विमानों का युद्ध, आकाश से उतरती स्वर्ण अशरफियां, आतिशी बरसात, झराना तथा चाइनीज आतिशबाजी देखकर दर्शक वाह किए बिना नहीं रहे। समारोह स्थल पर अतिथियों का कमेटी के संस्थापक महासचिव सुभाष भोला व अन्य पदाधिकारियों ने जिला व पुलिस प्रशासन, दशहरा कमेटी के सदस्यों, झांकियों में पात्रता निभाने वाले पात्रों तथा उत्सव के आयोजन में परोक्ष-अपरोक्ष रूप से सहयोग देने वालों का आभार व्यक्त किया।