Medical College Bikaner
Medical College Bikaner
प्रदेश के सर्जन्स की राज्यस्तरीय कांफ्रेंस 24-25 को

बीकानेर ।  सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज शल्य चिकित्सा विभाग एवं बीकानेर सर्जन्स सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में एसोसिएशन ऑफ सर्जन्स ऑफ इंडिया राजस्थान चैप्टर की स्टेट कांफ्रेंस 24-25 अक्टूबर को होगी। जिसमे देश प्रदेश में सर्जरी के क्षेत्र में हो रही नवीनतम शल्य क्रियाओं व समस्याओं पर मंथन किया जाएगा ।  पहले दिन सर्जरी के लाइव आठ ऑपरेशन किये जायेंगे जिन्हें मेडिकल कॉलेज ऑडिटोरियम में लाइव देखा जा सकेगा ।

मोटापा नियंत्रण पर कार्यशाला पीबीएम हॉस्पिटल के ब्लॉक के ओटी में रखी गई है। आयोजन समिति के चेयरमैन एवं अधीक्षक डॉ. सीताराम गोठवाल ने बताया कि 24 अक्टूबर को सुबह आठ से दो बजे तक होने वाली इस कार्यशाला में लेप्रोस्कोपी द्वारा हर्निया रिपेयर, स्तन कैंसर, नासूर, बच्चेदानी का ऑपरेशन, बड़ी आंत का कैंसर, पाइल्स की दूरबीन द्वारा लेजर सर्जरी अनुभवी सर्जन्स करेंगे। इसके आलावा विडियो सेशन में कैंसर सर्जरी मोटापा सर्जरी व सर्जरी के अन्य ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा की जाएगी ।

सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. आर.ए.बंब ने बताया कि 24 अक्टूबर की शाम पांच बजे कॉलेज सभागार में आयोजित उद्घाटन समारोह में राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय, जयपुर के कुलपति डॉ. राजा बाबू पंवार मुख्य अतिथि होंगे। कार्यक्रम में स्मारिका का विमोचन भी किया जाएगा । अध्यक्षता एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संतोष जॉन अब्राहम तथा नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ. सुरेश वशिष्ठ करेंगे। कार्यक्रम में पूर्व सांसद एवं कार्डियो थोरोसिक सर्जन डॉ. करण सिंह यादव, एसोसिएशन के राष्ट्रीय सचिव डॉ. शिवा के.मिश्रा, राजस्थान चैप्टर के अध्यक्ष डॉ. राजेश भोजवानी, पूर्व प्राचार्य डॉ. एस.सी.लोढ़ा तथा डॉ. हरबंस सिंह विशिष्ट अतिथि होंगे। इससे पहले वर्ष 1978 एवम 1991 में राज्य कांफेंस हो चुकी है ।

सम्मेलन में राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठित सर्जरी विशेषज्ञों को आमंत्रित किया गया है। सर्जरी के क्षेत्र में नवीनतम प्रयोगों एवं सफलताओं पर व्याख्यान, सिम्पोजियम, पैनल डिस्कशन, शोध पत्र वाचन एवं कार्यशालाएं होंगी।