OmExpress News / New Delhi / मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कांग्रेस द्वारा प्रवर्तित एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (एजेएल) और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोती लाल वोरा के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई की है। ईडी ने मोती लाल वोरा की 16.38 करोड़ रुपए मूल्य की संपत्ति को जब्ज करने का आदेश जारी किया है। कुर्क की गई संपत्ति में मोती लाल की मुंबई स्थित 9 मंजिला इमारत शामिल है जिसका बाजार मूल्य 16 करोड़ से अधिक बताया जा रहा है। ED Seized Property of Motilal Vora
Enforcement Directorate (ED) attaches under Prevention of Money Laundering Act (PMLA), assets to the extent of Rs. 16.38 crores in Bandra (East), Mumbai of Associated Journals Limited in illegal land allotment case: Enforcement Directorate pic.twitter.com/3Bm7NnFZ01
— ANI (@ANI) May 9, 2020
बता दें कि मोती लाल वोरा कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी के बेहद करीबी माने जाते हैं। नैशनल हेराल्ड मामले में ईडी की कार्रवाई से सोनिया गांधी पर नई आफत आन पड़ी है। ईडी ने मोती लाल वोरा की संपत्ति कुर्क करने का अटैचमेंट ऑर्डर जारि किया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक जब्त की गई 16.38 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी में मुंबई की 15 हजार स्क्वायर फिट में फैली एक इमारत, जिसमें दो तलघर हैं शामिल है। ईडी के एक बयान में कहा गया है कि इस प्रॉपर्टी का बाजार मूल्य 16.38 करोड़ रुपए आंका गया है।