नेत्र चिकित्सा शिविर में 125 रोगी लाभान्वित, 25 लेंस प्रत्यारोपित
नेत्र चिकित्सा शिविर में 125 रोगी लाभान्वित, 25 लेंस प्रत्यारोपित
नेत्र चिकित्सा शिविर में 125 रोगी लाभान्वित, 25 लेंस प्रत्यारोपित

गंगाशहर । गंगाशहर नागरिक परिषद् व राजस्थान मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में गंगाशहर के राजकीय अस्पताल में आयोजित निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में 125 रोगियों के नेत्रों की जांच व ईलाज किया गया। इनमें से ऑपरेशन योग्य चयनित 25 रोगियों के आज लेन्स प्रत्यारोपित किये गये। शल्यक्रिया में सहयोगी दिलीपसिंह ने बताया कि 6 रोगियों के फेको विधि से तथा 19 रोगियों के एस. आई. सी. एल. विधि से लेन्स प्रत्यारोपित किये गये। अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. मुकेश बाल्मिकी ने बताया कि ऑपरेशन नेत्र शल्य चिकित्सक डॅा. संजीव सहगल ने किये। सभी रोगियों की पुनः जांच के बाद उन्हें कल डिस्चार्ज किया जायेगा। गंगाशहर नागरिक परिषद् के सम्पतलाल दूगड़ नेे बताया कि अस्पताल के अन्य चिकित्सकगण व कर्मचारियों के साथ ही परिषद् के कार्यकर्ताओं ने व्यवस्थाओं में सहयोग दिया। परिषद् के गंगाशहर ईकाई के चेयरमेन चम्पालाल डागा ने बताया कि दोनों संस्थाओं के संयुक्त प्रयासयों से हर माह लगाये जाने वाले दो नेत्र चिकित्सा शिविरों के क्रम में अगला निःषुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर 10 जून को राजकीय चिकित्सालय, गंगाशहर में आयोजित होगा। वाइस चेयरमेन भंवरलाल डागा ने बताया कि इन षिविरों के लिए जिला अन्धता निवारण समिति से सहयोग राषि भी मिलती है।