जयपुर | स्वाइन फ्लू से राजधानी में मौत का सिलसिला लागातार जारी है| दिन-ब-दिन इससे मरने वालो की तादाद बढ़ती जा रही है| इस बीमारी की चपेट में अब राजस्थान के पूर्व मुख्य मंत्री अशोक गेहलोत भी आ गए है| गेहलोत ने इसकी जानकारी ट्विटर पर दी है जहाँ उन्होंने मेडिकल जाँच के बाद हुई पुष्टि का ज़िकर किया| उन्होंने सरकार पर इस बीमारी के प्रति लापरवाही को लेकर प्रशन भी उठाये|
गहलोत ने ट्वीट किया
“मुझे भी स्वाइन फ्लू पॉज़िटिव आया है लेकिन मैंने समय पर इलाज शुरू कर लिया, अब इम्प्रूवमेंट है। #swineflu “”हर व्यक्ति जागरूक रहे और समय पर इलाज ले तो इससे बचाव सम्भव है, लोगों को डरने और घबराने की जरूरत नहीं है। #swineflu “”सरकार द्वारा पहले से समय रहते जागरूकता अभियान क्यों नहीं चलाया गया? लोगों को जानकारी के अभाव में मौत का शिकार होना पड़ रहा है। #swineflu “पिछली सरकार में जब यह पहली बार आया था तभी हमने स्वाइन फ्लू की जांच फ्री कर दी थी तो अब बार-बार जांच को लेकर नाटक की जरूरत क्यों पड़ रही है?”