OmExpress News / Mumbai / कोरोना वायरस से महाराष्ट्र सबसे अधिक प्रभावित है। महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने सभी प्रदेशवासियों का सरकार की ओर से फ्री और कैशलेश हेल्थ कवर देने का ऐलान किया है। इसके साथ ही महाराष्ट्र सभी लोगों को फ्री हेल्थ कवर देने वाला देश का पहला राज्य बन गया है। टोपे ने शुक्रवार को जालना में महाराष्ट्र दिवस कार्यक्रम के अवसर पर यह घोषणा की। Free Health Cover to All
सभी को मिलेगी मुंह तोड़ जवाब
महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बताया कि, वर्तमान में राज्य की 85 फीसदी आबादी महात्मा ज्योतिबा फूले जन आरोग्य योजना (एमजेपीजेएवाई) के तहत कवर है और इसका लाभ शेष 15 फीसदी आबादी को भी दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके लिए जनरल इंश्योरेंस पब्लिक सेक्टर एसोसिएशन के साथ मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग साइन किए गए हैं। इसके तहत पुणे और मुंबई के प्राइवेट अस्पतालों में कोविड-19 के मरीजों का इलाज किया जा सकेगा।
अस्पतालों में इलाज के लिए फीस तय की गई
महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री ने आगे बताया कि इसी तरह विभिन्न बीमारी के लिए पैकेज डिजाइन किए गए हैं। इसके तहत अस्पतालों में इलाज के लिए फीस तय की गई है, जो अपेक्षाकृत कम है। ताकि जरूरतमंदों को अपने इलाज के लिए इधर-उधर न भटकना पड़े। उन्होंने कहा कि पहले योजना के तहत 496 अस्पताल कवर थे, लेकिन अब इसके अंदर एक हजार से अधिक अस्पताल आएंगे। Free Health Cover to All
निजी अस्पताल रोगियों से अधिक पैसे नहीं वसूल सके
मंत्री ने कहा कि आपदा प्रबंधन कानून और महामारी कानून के तहत राज्य सरकार ने निजी अस्पतालों में कोविड-19 के इलाज के लिए फीस तय कर दिया है। राजेश टोपे ने कहा कि सरकारी, अर्द्धसरकारी कर्मचारियों और उजाला राशन कार्डधारी लोगों को इसमें शामिल करने के लिए एक ज्ञापन पर साइन किए जाएंगे, ताकि निजी अस्पताल रोगियों से अधिक पैसे नहीं वसूल सके। Free Health Cover to All