चातुर्मास को लेकर तैयारियां चरम पर

बाड़मेर। जैन समुदाय के खरतरगच्छीय मोहनलाल जी महाराज के समुदायवर्ती प.पू. जयानंदमुनिजी म.सा. के शिष्य खरतरगच्छ गणाधीश पंन्यास प्रवर श्री विनयकुशलमुनि गणिवर्य जी म.सा. आदि ठाणा का 2019 के सर्वमंगलमय वर्षावास को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही है।
श्री जैन श्वेताम्बर खरतरगच्छ संघ चातुर्मास समिति बाड़मेर के अध्यक्ष प्रकाशचंद संखलेचा ने बताया कि गणाधीश पंन्यास प्रवर श्री विनयकुशलमुनि गणिवर्य जी म.सा., नंदीषेणमुनि म.सा., विरागमुनि म.सा., बालमुनि भव्यमुनि म.सा. आदि ठाणा 4 एवं प.पू. साध्वी विरतीयशाश्रीजी म.सा.विनम्रयशाश्री म.सा. आदि ठाणा 2 का खरतरगच्छ संघ की राजधानी बाड़मेर नगर में चातुर्मासिक नगर प्रवेश 11 जुलाई, गुरूवार को को गाजेबाजे व सामैया के साथ होगा।


चातुर्मास समिति के सचिव रमेश पारख ने बताया कि चातुर्मास को भव्यता प्रदान करने के लिए विभिन्न समितियों का गठन करके उनके दायित्व उन्हें सौंप दिए गए बाड़मेर खरतरगच्छ संघ को गणाधीश प्रवर का चातुर्मास प्राप्त होने से संघ में हर्ष एवं उल्लास का माहौल बना हुआ है एवं चातुर्मास प्रवेश को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही जो चरम पर है। चातुर्मास के चार माह आध्यात्मिक प्रवचनों की अविरल गंगा बहेगी एवं त्याग, तप, आराधना की त्रिवेणी संगम होगा। गणाधीश प्रवर व उनके साथ बालमुनि गुजरात से उग्र विहार कर बाड़मेर नगर पधार रहे।
यह से निकलेगी प्रवेश शोभायात्रा-  संखलेचा ने बताया कि गणाधीश प्रवर के चातुर्मास प्रवेश की शोभायात्रा जैन छात्रावास स्टेशन रोड़ से भव्य सामैया के साथ प्रारम्भ होगी जो नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए चातुर्मास स्थल जिनकांतिसागरसूरि आराधना भवन पहुंचेगी जहां पर प्रवचन सभा का आयोजन होगा। प्रवेश शोभायात्रा में राजस्थानी गैर नृत्य, रंगोलियां, घोड़े, बैण्ड, ढ़ोल इत्यादि मुख्य आकर्षक के केन्द्र रहेगें।

gyan vidhi PG college
चातुर्मास की झलकियां – चातुर्मास समिति प्रचार संयोजक संजय छाजेड़ ने बताया कि चातुर्मास में प्रतिदिन प्रात: नित्य भक्तामर पाठ,गुरू इकतीसा पाठ, महामंत्र नवकार आराधना, महापूजन, संस्कार-ज्ञान-ध्यान शिविर, शंखेश्वर अ_म, तत्वरसिक प्रवचन, नित्य सामायिक-प्रतिक्रमण, पापों के प्रक्षालन हेतु पर्वाधिराज पर्युषण महापर्व की सामुहिक आराधना आदि अनेकविध अभूत अनुष्ठान इत्यादि अनके कार्यक्रम इस चातुर्मास के दौरान सम्पन्न होगें।

सांचोर प्रवेश आज- गणाधीश पंन्यास प्रवर श्री विनयकुशलमुनि गणिवर्य जी म.सा. आदि ठाणा का सत्यपुर सांचोर नगर की धर्मधरा पर सोमवार को भव्य नगर प्रवेश होगा इस अवसर पर बाड़मेर शहर से सैकड़ों श्रद्धालुगण सांचोर प्रवेश की शोभायात्रा में शिरकत करेगेें। इस हेतु सोमवार को प्रात: 5.30 बजे आराधना भवन से बसें रवाना होगी।

OmExpress News