बीकानेर। बीकानेर शहर जिला कांग्रेस की मासिक बैठक कार्यालय में यशपाल गहलोत की अध्यक्षता में संम्पन हुई। बैठक में यशपाल गहलोत ने वर्तमान में चल रहे निर्वाचन शाखा के वोटर लिस्ट दुरस्टिकरण अभियान में बीकानेर के सभी 60 वार्डो में वार्ड वार बूथ संयोजक और प्रत्येक बूथ अध्यक्ष को जिम्मेवारी देते हुए चल रहे अभियान में सक्रिय रूप से नए लोगो के नाम जुड़वाने और जिनका नाम गलत तरीके से वोटर लिस्ट में जुड़ गया है उसको हटवाने का कार्य सौंपा।
पदाधिकारियों को निर्देशित करते हुए यशपाल गहलोत ने कहा कि आने वाला वर्ष चुनावी वर्ष है उस लिहाज से वोटर लिस्ट में व्यक्तियों के नाम सही है या नही और अपने अपने क्षेत्र में जो नये मतदाता है उनके नाम जुड़े या नहीं तो उनको जुड़वाने का तत्काल कार्य बूथों पर जाकर करे और खासतौर से ऐसे नाम जो आपके इलाके के नहीं है या जिनका निवास स्थान अब किसी दूसरे शहर या वार्ड में हो गया है उनका नाम अभी भी अगर वोटर लिस्ट में है तो उसे संबंधित बूथ पर बैठे अधिकारी को बताकर हटवाने के कार्य करें। यशपाल गहलोत ने कहा कि 2018 के विधानसभा चुनावों को देखते हुए प्रत्येक कार्यकर्ता की स्वयं जिमेवारी बनती है कि वो अपने अपने बूथ की मतदाता सूची का अवलोकन कर नए नाम जुड़वाए।
बैठक में वरिष्ठ उपाध्यक्ष कन्हैयालाल कल्ला, महासचिव, नन्दलाल जावा, ललित तेजस्वी, मनोज चौधरी, शिवकुमार गहलोत, राहुल जादूसगत, हाजी खा, राज भटनागर, राजेश आचार्य, टीकूराम मेघवंशी, धनराज गोदारा, श्यामकुमार तंवर, अब्दुल रहमान लोदरा, गौरीशंकर व्यास, कच्ची बस्ती प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ पीके सरीन, महासचिव अमित सोलंकी, कर्नल शिशुपाल सिंह, अध्यक्ष नारायण जैन, ओबीसी प्रकोष्ठ अध्यक्ष हसन अली गौरी, आआईटी सेल प्रदेश कॉर्डिनेटर चित्रेश गहलोत, शहर संयोजक जयदीप सिंह, वाल्मीकि सेवादल प्रदेश संयोजक लालचंद गहलोत, मुमताज़ बानो, रविकांत वाल्मीकि, मुमताज़ शेख, सुमित जोशी, कैलाश गहलोत ने बूथ स्तर के अभियान हेतु आवश्यक सुझाव प्रेषित किए।