बीकानेर। श्री गोपेश्वर विद्यापीठ सैकेंडरी स्कूल के करुणा क्लब को राष्ट्रीय स्तर पर एक बार फिर सम्मानित किया गया है। स्कूल को अतिविशिष्ट श्रेणी में संपूर्ण भारत में द्वितीय पुरस्कार हासिल हुआ है। सम्मान स्वरूप स्कूल को दस हजार रुपये की चैक राशि, ट्रॉफी और सम्मान पत्र प्रदान किया गये हैं। रविवार को चैन्नई के श्री आदिनाथ जैन श्ववेताम्बर मंदिर, पुझल में संपन्न करुणा इंटरनेशनल संस्था के दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन में यह सम्मान दिया गया। विद्यापीठ के समन्वयक गिरिराज खैरीवाल, प्रधानाध्यापिका भंवरीदेवी और स्कूल स्टाफ ने ग्रहण किया। यह सम्मान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारत के पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त पद्मश्री एन गोपालस्वामी, रिसर्च फांऊडेशन ऑफ जैनोलोजी के चेयरमैन कृष्णचंद्र चौरडिया, करुणा इंटरनेशनल संस्था के चेयरमैन दूलीचंद जैन, संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैलाश मल दूगड, राष्ट्रीय महामंत्री सुरेश कांकरिया, अधिवेशन संयोजक पदमचंद छाजेड ने प्रदान किए।
विद्यापीठ के समन्वयक गिरिराज खैरीवाल ने बताया कि इससे पूर्व सन 2007 व 2012 में विद्यापीठ के करुणा क्लब को संपूर्ण भारत का सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार मिला था। 2006 व 2013 में संपूर्ण देश में द्वितीय और 2010 में कैटेगिरी अवार्ड के तहत प्रथम पुरस्कार सहित स्कूल को राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न पुरस्कार प्राप्त हो चुके हैं।
गौर तलब है कि जो स्कूल्स बच्चों में पर्यावरण चेतना, जीव दया, देशप्रेम, अहिंसा, करुणा, अनुशासन व सदाचार के गुणों को विकसित करते हैं, करुणा इंटरनेशनल संस्था एनिमल वेलफेअर बोर्ड के सहयोग से प्रति वर्ष समारोह पूर्वक विभिन्न श्रेणियों में लगभग 25 करुणा क्लबों को राष्ट्रीय स्तर पर नकद राशि सम्मान पत्र और ट्रॉफी द्वारा पुरस्कृत करती है।
रोहिणीकांत को मिला राष्ट्रीय स्तर पर दयावान अवार्ड
करुणा इंटरनेशनल संस्था के रविवार को चैन्नई में संपन्न हुए दो दिवसीय राष्ट्रीय वार्षिक अधिवेशन में बीकानेर की डीसेंट किड्स के कक्षा -3 के छात्र 8 वर्षीय रोहिणीकांत खैरीवाल को राष्ट्रीय स्तर पर दयावान अवार्ड से नवाजा गया है। रोहिणीकांत को सम्मान स्वरूप प्रमाण पत्र, नकद राशि और मैडल भेंट किये गये हैं। यह सम्मान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारत के पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त श्री एन गोपालस्वामी, करुणा इंटरनेशनल संस्था के चेयरमैन दूलीचंद जैन, अध्यक्ष कैलाश मल दूगड, पदम जे टांटिया और पदमचंद छाजेड ने प्रदान किए।
रोहिणीकांत को यह सम्मान उसकी उल्लेखनीय जीव सेवा के लिए दिया गया है। पूर्व में 2013 में भी रोहिणीकांत को यह सम्मान दिया जा चुका है।
डीसेंट किड्स स्कूल प्रबंधन ने गणतंत्र दिवस पर रोहिणीकांत की इस उपलब्धि के लिए उसे सम्मानित किए जाने की घोषणा की है।
उल्लेखनीय है कि करुणा इंटरनेशनल संस्था प्रति वर्ष पूरे देश के 30 बच्चों को राष्ट्रीय स्तर पर दयावान अवार्ड देकर उनका हौंसला अफजाई करती है।
जोधुपर के रंगकर्मी करेंगे नाटक ‘सारी रात‘ का मंचन, डा एस पी रंगा के निर्देशन में होगा मंचित
अनुराग कला केन्द्र की और से दिनांक 10 जनवरी को जोधपुर के रंगकर्मीयो द्वारा नाटक सारी रात का मंचन बीकानेर के टाउन हॉल में सांय 7 बजे किया जायेगा। जोधपुर के वरिष्ठ रंग निर्देशक डा0 एस पी रंगा के निर्देशन में मंचित होने वाले इस नाटक में जोधपर के रंगकर्मी कमलेश तिवारी, डा0 नीतू परिहार और एम एस जई अभिनय करेंगे। प्रसिद्व नाटककार बादल सरकार के मूल बांग्ला नाटक का हिन्दी में अनुवाद प्रतिभा अग्रवाल ने किया है। प्रदर्शन प्रभारी के के रंगा ने बताया कि मनोविश्लेशणात्क नाटक सारी रात एक ऐसे कल्पना लोक की मानस यात्रा है जो एक दूसरे में पूर्णता की तलाश कर रहे हर स्त्री पुरूष के अंदर विधमान होता है। नाटक स्त्री के मनोविज्ञान को समझने का प्रयास भी है जिसमें शेष सभी पात्र उसके अंतस को सामने लाने का माध्यम भर होता है। नाटक में स्त्री पात्र को पूर्ण पुरूष की तलाश भी है जो उसे बौद्विक, मानसिक और आत्मिक आनंद दे सके परंतु ये आदर्श स्थिती उसे भौतिक संसार में नही बल्कि कल्पना लोक में मिलती है। कल्पनालोक में ही उसे रंजन नाम का एक किरदार मिलता है जिसके साथ वो कल्पनालोक में विचरण करती है। यथार्थ में ऐसा संभव नही हो पाने से उसमें विकार उत्पन्न होने लगते है और अवचेतन में गुत्थियों का जमावडा होने लगता है। नाटक में मंच परिकल्पना रमेश भाटी वासुदेव की होगी, मंच सज्जा हरिप्रसाद वैष्णव और रूप सज्जा सब्बीर हुसैन की होगी।