बीकानेर । जे स्टार इवेंट्स प्रजेन्ट्स बीकानेर यूथ आइकन सिंगिग डांसिग स्टार का ग्रांड फिनाले वेटेनरी ऑडिटोरियम में सम्पन्न हुआ। लगभग 20 दिनों तक शहर की प्रतिभाओं को निखारने के तलाश करने के उद्देश्य से इवेंट्स में कई प्रतिभाओं ने अपने सिंगिग व डांसिग में जोहर दिखाये। इवेंट्स के डायरेक्टर जय जोशी ने बताया कि सिंगिग में राहुल व्यास प्रथम व द्वितीय मास्टर नानू तथा तृतीय स्थान पर आमीर खान ने बाजी मारी। वहीं डांसिग में प्रथम स्थान पर राजेन्द्र बिश्नोई, द्वितीय स्थान पीयुष भार्गव व तृतीय स्थान पर ए वायरस गु्रप रहे। जोशी ने बताया कि 06 घंटे तक चले सीनियर जुनियर डांसिग व सिंगिग बीकानेर यूथ ग्रांड फिनाले में जुनियर वर्ग में डांसिग स्टार दिव्या बर्मन प्रथम व द्वितीय स्थान पर एकता गहलोत व तृतीय स्थान पर कुलदीप शर्मा जबकि सान्तवना पुरूस्कार एन.एक्स.टी. गु्रप को दिया गया। खचा खच भरे ऑडिटोरियम में प्रतिभाओं के अलावा डांसिग व सिंगिग के शौकिन लोग मौजूद रहे। जोशी ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि भागीरथ जी सारस्वत समाजसेवी एवं नरेन्द्र शेखावत सी.डी.ओ., नरेन्द्र जी शेखावत थे जबकि अध्यक्षता होटल वृन्दावन के गोपाल अग्रवाल एवं संजय राखेचा ने की। विशिष्ट अतिथि हाजी मकसूद अहमद पूर्व सचिव नगर विकास न्यास, राम स्वामी, मधु जी व्यास, अजय हर्ष, संजय पुरोहित, व प्रीत रहे। विजेता व उप विजेताओं को अतिथियों द्वारा मुमेन्टो प्रदान किये गये। कार्यक्रम के जूरी मेम्बर निर्णायक के रूप में सिंगिग में पंडित नारायण दास रंगा, अलंकार तेलंग, फिरोज खान, साजिद अली, साथ ही डांसिग जूरी में ऋषी गहलोत साथ में जयपुर के कलाकारों ने भाग लिया। कार्यक्रम में स्पेशल परर्फोमेंस राहुल जोशी, विशाल राव, ऋषी पुरोहित, सलमान समदानी, और कार्यक्रम का संचालन रोशनराज आर.जे. (जयपुर), नमिता सारड़ा ने किया। आये हुए सभी मेहमानों व अतिथियों का सम्मान जय जोशी ने किया। सभी प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया।