पुष्करणा ब्राह्मण समाज के 36 बटुकों का सामूहिक यज्ञोपवित संस्कार आयोजित
पुष्करणा ब्राह्मण समाज के 36 बटुकों का सामूहिक यज्ञोपवित संस्कार आयोजित
पुष्करणा ब्राह्मण समाज के 36 बटुकों का सामूहिक यज्ञोपवित संस्कार आयोजित

बीकानेर । पुष्करणा वेलफेयर बोर्ड के तत्वावधान् में शुक्रवार को हर्षोलाब स्थित महादेव मंदिर में पंडित भगवान दास व्यास (व्यापारीजी) के सान्निध्य में 36 बटुकों का सामूहिक यज्ञोपवित संस्कार कार्यक्रम आयोजित किया गया।

बोर्ड अध्यक्ष गोविन्द जोशी ने बताया कि सामाजिक संस्कारों में हो रहे अत्यधिक खर्चों पर लगाम लगाने के सांझा प्रयासों के तहत पुष्करणा ब्राह्मण बंधुओं के बटुकों के यज्ञोपवित के लिए आयोजित हुए इस कार्यक्रम के प्रति समाज में बेहद उत्सुकता देखने को मिली। उन्होंने कहा कि आज के दौर में देखादेखी की होड़ में हो रहे व्यर्थ खर्च पर पाबंदी लगाना बेहद आवश्यक है। इसे ध्यान रखते हुए पुष्करणा ब्राह्मण समाज के युवाओं में सामूहिक यज्ञोपवित संस्कार का बीड़ा उठाया। बोर्ड द्वारा इस दिशा में किया गया पहला प्रयास बेहद सफल रहा है तथा भविष्य में भी इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
दिखा उत्सव सा माहौल
सामूहिक यज्ञोपवित संस्कार स्थल पर उत्सव सा माहौल देखने को मिला। निर्धारित समय से पूर्व बटुक एवं उनके परिजन कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने शुरू हो गए। बड़ी संख्या में महिलाएं भी कार्यक्रम स्थल पर पहुंची। पंडित भगवान दास व्यास के सान्निध्य में बटुकों को ‘गायत्री मंत्र’ की दीक्षा दी गई। उन्होंने बटुकों को गायत्री महामंत्र एवं यज्ञोपवित के महत्त्व, धारण करने के लाभ एवं यज्ञोपवित बदलने के तरीकों के बारे में बताया। आयोजन से जुड़े ऋषि कुमार व्यास ने बताया कि बोर्ड सदस्यों द्वारा गत पंद्रह दिनों से पुष्करणा समाज के लोगों से घर-घर संपर्क करते हुए सामूहिक यज्ञोपवित संस्कार के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया गया। बोर्ड द्वारा समाज में फैली हुई विभिन्न कुरीतियों को समाप्त करने के लिए समाज के लोगों को जागरूक करने के लिए नियमित प्रयास किए जाएंगे। कृष्णकांत व्यास ने बताया कि कार्यक्रम की सफलता के लिए विभिन्न समितियों का गठन किया गया। इन समितियों में बोर्ड के विभिन्न सदस्यों को अलग-अलग दायित्व दिए गए।
मातृशक्ति का किया अभिनंदन
सामूहिक यज्ञोपवित संस्कार के लिए पंजीकृत बटुकों की माताओं का कार्यक्रम स्थल पर समाज के गणमान्य लोगों के करकमलों द्वारा अभिनंदन किया गया। सामूहिक यज्ञोपवित संस्कार में वरिष्ठ भाजपा नेता ओम आचार्य, पूर्व मंत्री डॉ बी. डी. कल्ला, कांग्रेस सेवादल के मुख्य संगठक राज कुमार किराड़ू, विप्र फाउण्डेशन के जिलाध्यक्ष भंवर पुरोहित, अखिल भारतीय पुष्टिकर सेवा परिषद के जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र व्यास, मोहन लाल किराड़ू, गोपाल व्यास ‘पंच’, शंकर लाल हर्ष, उपभोक्ता मंच के डॉ मेघराज आचार्य, डॉ भुवनेश नारायण पुरोहित, डॉ सुधांशु व्यास, डॉ राजकुमार कल्ला, डॉ विजय शंकर बोहरा, झंवर लाल आचार्य सहित पुष्करणा समाज के अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद थे। बोर्ड के गिरधर जोशी, अभय व्यास, शिवशंकर व्यास, अनूप रंगा, रवि कांत व्यास, महेश पुरोहित, सुरेश बिस्सा, एडवोकेट सुरेश नारायण पुरोहित, दीपक व्यास, आनंद आचार्य, यदुनंदन जोशी आदि ने विभिन्न दायित्वों का निर्वहन किया।