‘ साल 2021 की धूमधाम से विदाई कर पूरी दुनिया ने बाहें फैलाकर 2022 का शानदार स्वागत किया है. दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई समेत पूरे देश में लोगों ने जगह-जगह अपने तरीकों से नए साल का स्वागत किया. कुछ लोग घरों से बाहर निकलकर नए साल के जश्न में शामिल हुए तो कुछ लोगों ने कोरोना और ओमिक्रॉन की वजह से घरों में ही नया साल का स्वागत किया.,

नई दिल्ली,।साल 2021 की धूमधाम से विदाई कर पूरी दुनिया ने बाहें फैलाकर स्वागत किया

दिल्ली, मुंबई, कोलकाता समेत पूरे देश में लोगों ने जुदा अंदाज में किया वेलकम किया
New Year 2022: साल 2021 की धूमधाम से विदाई कर पूरी दुनिया ने बाहें फैलाकर 2022 का शानदार स्वागत किया है. दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई समेत पूरे देश में लोगों ने जगह-जगह अपने तरीकों से नए साल का स्वागत किया. कुछ लोग घरों से बाहर निकलकर नए साल के जश्न में शामिल हुए तो कुछ लोगों ने कोरोना और ओमिक्रॉन की वजह से घरों में ही नया साल का स्वागत किया. आम जनता के साथ-साथ सीमा पर देश की सुरक्षा में तैनात BSF के जवानों ने भी अपने अंदाज में नए साल का स्वागत किया.

– दिल्ली
नए साल का इंतजार कर रहे लोगों को मायूसी हाथ लगी है. दरअसल, कोरोना वायरस के चलते येलो अलर्ट लागू है. पुलिस ने बताया है कि अकेले नई दिल्ली जिले में ही 800 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. इनमें से ज्यादातर कनॉट प्लेस, चाणक्यपुरी और जनपथ में हैं. रात 8 बजे तक बाजार और 10 बजे तक रेस्टोरेंट बंद करा दिए गए. डीसीपी (नई दिल्ली) दीपक यादव ने कहा कि कोई भी शराब पीकर गाड़ी न चलाए, इसके भी इंतजाम किए गए हैं. शाम 7 बजे के बाद कनाट प्लेस में किसी भी गाड़ी को एंट्री नहीं दी गई. इसके अलावा सभी पॉपुलर होटल और रेस्टोरेंट के बाहर भी पुलिस तैनात रही.

– दिल्ली में कनॉट प्लेस पर सख्ती के लिए मौजूद पुलिस.
– उत्तराखंड
नए साल से पहले नैनीताल में पर्यटकों की काफी भीड़ उमड़ी. इस दौरान कई लोग बिना मास्क लगाए हुए दिखाई दिए. ज्यादातर पर्यटक कोविड-19 के प्रोटोकॉल्स का पालन नहीं करते हुए दिखाई दे रहे थे.

– उत्तर प्रदेश
यूपी में नाइट कर्फ्यू लगा हुआ है. ऐसे में किसी भी व्यक्ति को 11:00 बजे के बाद पार्टी करना या घर के बाहर आना अलाउड नहीं है. इन नियमों का पालन कराने के लिए प्रदेश की राजधानी लखनऊ में डीसीपी सेंट्रल सहित तमाम पुलिस कर्मियों ने सड़क पर चलकर लाउडस्पीकर से लोगों को 11:00 बजे तक घर लौट जाने की अपील की. इस दौरान यह भी कहा कि कोर्ट के नियमों का पालन करें अन्यथा 11:00 बजे के बाद कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

– कोलकाता के स्ट्रीट पार्क में नए साल के स्वागत के लिए जुटी महिलाएं.
– मध्य प्रदेश
राजधानी भोपाल में 2021 को विदाई देने के लिए काफी संख्या में लोग लेक व्यू पर जुटे. साल के आखिरी दिन शाम को यहां जुटे लोगों ने काफी मस्ती की. घूमने आए एक व्यक्ति ने बताया, “2021 काफी भयावह था क्योंकि देश में कोरोना की दूसरी लहर से लोग बहुत परेशान हुए थे. मुझे उम्मीद है कि 2022 देश के लिए अच्छा साल साबित होगा.” मध्य प्रदेश: भोपाल में साल की आखिरी संध्या पर लोगों ने लेक व्यू पर जाकर मजे किए। घूमने आए एक व्यक्ति ने बताया, “2021 काफी भयावह था क्योंकि देश में कोरोना की दूसरी लहर से लोग बहुत परेशान हुए थे। मुझे उम्मीद है कि 2022 देश के लिए अच्छा साल साबित होगा।”

-महाराष्ट्र
ओमिक्रोन का सबसे ज्यादा प्रकोप महाराष्ट्र में देखा जा रहा है. इसके चलते वहां भी धारा-144 लागू की गई है. जिसके बाद अब शादियों में अब 50 से ज्यादा लोगों की अनुमति नहीं है. वहीं अंतिम संस्कार के दौरान केवल 20 लोगों को अनुमति दी जाती है. इसके अलावा, पुलिस ने रेस्तरां, होटल, बार, पब, रिसॉर्ट और क्लब में नए साल के जश्न और पार्टियों पर भी प्रतिबंध लगाया है.

– वाराणसी में कुछ इस तरह किया गया नए साल का स्वागत.
– गुरुग्राम
गुरुग्राम में दिल्ली की तरह जश्न को लेकर कोई बैन नहीं है. लेकिन किसी भी कार्यक्रम में 200 से अधिक लोगों के जमा होने पर पाबंदी लगाई गई है. कोविड प्रोटोकॉल का पालन करवाने के लिए पुलिस प्रशासन ने 3500 पुलिसकर्मियों को तैनात करने का फैसला किया है.

– गोवा
गोवा में कोविड के बढ़ते मामलों के मद्देनजर पार्टियों और कार्यक्रमों की अनुमति तभी दी जाएगी, जब मेहमानों के पास या तो शत-प्रतिशत टीकाकरण या कोविड निगेटिव सर्टिफिकेट होगा.

मनाली में नए साल के स्वागत के लिए भारी संख्या में लोग पहुंचे

जिससे काफी लंबा जाम लग गया.
लाउड म्यूजिक बजाया, या पीकर हुड़दंग मचाया, तो आपका क्या होगा?
भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 268 में लाउड म्यूजिक बजाना पब्लिक न्यूसेंस की श्रेणी में आता है, जो कानूनन एक अपराध है. आईपीसी की धारा 290 में इस जुर्म के लिए जुर्माने का प्रावधान है. इतना ही नहीं, अगर कोई शख्स एक बार कार्रवाई होने पर भी दोबारा लाउड म्यूजिक और लाउडस्पीकर बजाता है, और उससे किसी को परेशानी होती है, तो ऐसे शख्स के खिलाफ फिर से कानूनी कार्रवाई की जा सकती है. दूसरी बार ऐसा करने पर आरोपी को जुर्माना तो भरना ही होगा, साथ ही उसे जेल भी जाना पड़ सकता है.

– आबकारी अधिनियम
इसके अलावा यदि कोई हुड़दंग मचाते वक्त शराब का सेवन किए हुए पाया जाता है, तो उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम की संबंधित धाराओं में कार्रवाई की जाती है. दोषी पाए जाने पर इस अधिनियम के तहत भी जुर्माने और सजा दोनों का प्रावधान है.