OmExpress News / चंडीगढ़ / बीजेपी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 78 उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर करनाल से चुनाव लड़ेंगे. हाल ही में बीजेपी में शामिल हुईं रेसलर बबीता फोगाट को चरखी दादरी से टिकट दिया गया है. बीजेपी ने सोमवार को जिन नामों का ऐलान किया है, उसमें 38 मौजूदा विधायक भी शामिल हैं. पार्टी ने 7 मौजूदा विधायकों के टिकट काट दिए हैं. अभी 12 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा होना बाकी है. Haryana Assembly Election
रेसलर योगेश्वर दत्त सोनीपत की बरौदा सीट से अपनी किस्तम आजमाएंगे. हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष सुभाष बराला टोहाना, लतिका शर्मा कालका, घनश्याम दस यमुनानगर, कृष्ण बेदी शाहाबाद से चुनाव मैदान में हैं. Haryana Assembly Election
इसके अलावा, पूर्व हॉकी कप्तान संदीप सिंह पेहोवा से टिकट मिला है. संदीप सिंह भी हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए थे. पार्टी के वरिष्ठ नेता कैप्टन अभिमन्यु सिंह को नारनौन से टिकट मिला है. मंत्री अनिल विज को अंबाला कैंट, ज्ञानचंड गुप्ता को पंचकुला, अशिम गोयल को पार्टी ने अंबाला सिटी से चुनावी समर में उतारा है. Haryana Assembly Election
लिस्ट के प्रमुख नाम
मुलाना (एससी) राजवीर बराड़ा, साढौरा (एससी) बलवंत सिंह, यमुनानगर घनश्याम दास अरोड़ा, थानेसर सुभाष सुधा, सोनीपत कविता जैन, हिसार कमल गुप्ता, पानीपत ग्रामीण महिपाल ढांडा। Haryana Assembly Election