बीकानेर। प्रदेश में लम्बे इंतजार के बाद फिर से मानसून सक्रिय होने से कई हिस्सों में अच्छी बरसात होने से लोगों को उमसभरी गर्मी से राहत मिली है।
मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन-चार दिन तक बारिश का दौर जारी रहने की आशा है। इसी के साथ कुछ स्थानों आगामी 24 घंटों में भारी बरसात होने की चेतावनी जारी की है।
सूत्रों के अनुसार गत रात से प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में हल्की से मध्यम वर्षा का दौर शुरू हुआ जो दोपहर तक रूक-रूक कर जारी रहा। प्रदेश में इस मानसून दौर में अब तक तीन जिलों सवाई माधोपुर 182.15 मिमी, हनुमानगढ़ 90.57 तथा चुरू में 90.09 मिलीमीटर वर्षा हो चुकी हैं जो असामान्य वर्षा मानी गई है। राजधानी जयपुर में भी बुधवार तड़के से जारी बारिश के कारण कई मार्गों पर पानी भर जाने से स्कूली बच्चों और कामकाज पर निकले नागरिकों को जलभराव की समस्याओं से दो चार होना पड़ा।
सूत्रों के अनुसार इसके अलावा राज्य के दस जिलों में सामान्य से अधिक तथा 15 जिलों में सामान्य बरसात दर्ज की गई हैं। प्रदेश के पांच जिले ही सामान्य से कम बरसात वाले रहे हैं।