ओम एक्सप्रेस न्यूज बीकानेर। दीपावली के पावन पर्व पर आयोजित दीपोत्सव के अन्तर्गत एम.एम. ग्राउण्ड स्थित जवाहर नगर में राजेन्द्र कुमार राठी के निवास पर अन्नकूट महोत्सव मनाया गया। पवन राठी ने बताया कि इस अवसर पर भगवान श्रीनाथजी, यमुना महारानी व महाप्रभुजी की सुंदर झांकी सजाई गई। कमल राठी व भवानीशंकर राठी ने बताया कि अन्नकूट की सम्पूर्ण सामग्री जिसमें ‘सखरी तथा ‘अनसखरी दोनों ही प्रकार की सामग्री का भोग लगाया।
इस अवसर पर विमल राठी, गोपाल भट्टड़, एस.के. राठी, नन्दकुमार, कालू राठी, पुरुषोत्तम, अनिल, महेश, कमल, पंकज, मानवी राठी, सरिता, सरोज, स्नेहा, ममता, विजयश्री, जगन्नाथ राठी सहित अनेक जन उपस्थित रहे।